Vistaar NEWS

‘तुम लोगों और ISIS में फर्क नहीं…’, पाकिस्तान को Asaduddin Owaisi का मुंहतोड़ जवाब, बोले- धर्म पूछकर मारोगे तो कोई चुप नहीं बैठेगा

Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Asaduddin Owaisi: पहलगाम आतंकी हमले को 7 दिन बीत गए हैं. इस हमले में 26 लोग की मौत हुई थी. इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है. वहीं पाकिस्तान के नेता बार बार भारत को धमकी दे रहे हैं. भारत में पक्ष हो या विपक्ष हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के रेल मंत्री ने भारत पर परमाणु हमले की धमकी दी है. इस धमकी पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान मुहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान और वहां के नेताओं के गिदडभबकी का जवाब देते हुए ओवैसी ने पड़ोसी मुल्क कोई ISIS जैसा बताया है.

पाकिस्तान को ओवैसी ने बताया ISIS

पहलगाम आतंकी हमले करवाने से पहले भी पाकिस्तान का भारत में आतंकी संगठनों के माध्यम से हमला करवाने का पुराना इतिहास रहा है. इस दौरान जब भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता है, तो पाकिस्तान बार-बार भारत को न्यूक्लियर बम (परमाणु बम) की धमकी देता है. इस बार पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर पड़ोसी मुल्क के नेता फिर से धमकी देना शुरू कर चुके हैं. अब इन्हीं धमकियों को लेकर रविवार को ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘बार-बार पाकिस्तान एटम बम की धमकी देता है. लेकिन वह जान ले कि किसी भी मुल्क में आप वहां के निर्दोष नागरिकों को मारोगे, तो कोई भी मुल्क खामोश नहीं रहने वाला है.’

ओवैसी ने आगे कहा- ‘निर्दोष नागरिकों को मारोगे तो हुकूमत किसी की भी हो, लेकिन इस तरह से भारत की सरजमीं पर घुसकर हमला करना और मजहब पूछ कर गोली मारना, तुम कौन से दीन की बात करते हो? तुम तो ISIS के रास्ते पर चल रहे हो.’

कश्मीर हमारा हिस्सा था, है और रहेगा’- ओवैसी

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘हम अपने देश के वजीर ए आजम से कहना चाहते हैं कि जब कश्मीर हमारा अटूट हिस्सा है, तो कश्मीरी भी हमारे हैं. ओवैसी ने कहा कि कश्मीर हमारा हिस्सा था, है और रहेगा और कश्मीरी भी हमारा हिस्सा हैं.

ओवैसी का पाकिस्तान पर तंज

ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा- ‘पाकिस्तान का समय भारत से आधे घंटे पीछे है. वो न केवल समय से वो भारत से आधी सदी पीछे है. पाकिस्तान का बजट है हमारे सेना के बजट के बराबर भी नहीं है. हमसे अपनी बराबरी करना तुम्हारे लिए बहुत दूर की बात है.’

यह भी पढ़ें: 9 साल बाद JNU छात्र संघ चुनाव में ABVP की वापसी, लेफ्ट कैडिडेंट्स की 3 पदों पर जीत, नीतीश कुमार बने अध्यक्ष

भारत को पाक की धमकी

पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी थी. पाक रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा था कि हमारे सभी मिसाइलों का रुख भारत की ओर है. हमने 130 परमाणु बम सिर्फ भारत के लिए रखे हैं. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के एक और चर्चित नेता बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी दी थी. बिलावल भुट्टो ने भारतीयों का खून बहने की धमकी दी थी.

Exit mobile version