Vistaar NEWS

‘बुशरा बीबी के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े थे असीम मुनीर? जेल में बंद इमरान खान ने पाक आर्मी चीफ को लेकर किया बड़ा खुलासा

imran khan

इमरान खान और असीम मुनीर

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर (Asim Munir) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दो साल से जेल में बंद इमरान खान ने कहा है कि जब उन्होंने असीम मुनीर को आईएसआई चीफ के पद से हटाया, उसके बाद मुनीर ने बदले की भावना से कार्रवाई की और पत्नी बुशरा बीबी पर अत्याचार किए. इमरान खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए असीम मुनीर के खिलाफ बड़ा हमला बोला है.

इमरान खान ने कहा है, “जब मैंने असीम मुनीर को आईएसआई चीफ के पद से हटाया तो उन्होंने दखल के लिए बुशरा बीबी से बात करने की कोशिश की. लेकिन बुशरा ने इस मामले में दखल देने से इनकार किया. बुशरा ने कहा था कि ऐसे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वे इमरान खान से इस मसले पर बात नहीं करेंगी.”

पाक के पूर्व पीएम ने अपने पोस्ट में लिखा है, “बुशरा के अन्यायपूर्ण 14 महीने की जेल और वहां अमानवीय व्यवहार के पीछे जनरल असीम मुनीर की बदले की भावना है. जिस तरह से मेरी पत्नी बुशरा बीबी को निजी प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया गया है, उसकी कोई तुलना नहीं है. .”

ये भी पढ़ें: PoK से लेकर अक्साई चीन तक… राहुल के वार के जवाब में BJP ने गिनाए एक-एक करके कांग्रेस के ‘सरेंडर’

परिवार को तोड़ने की कोशिश की गई- पूर्व पीएम इमरान खान

असीम मुनीर पर बड़ा आरोप लगाते हुए इमरान खान ने कहा कि इस वाकये के बाद से ही मुनीर ने उनके परिवार को तोड़ने और पार्टी को खत्म करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इमरान ने कहा, ”बुशरा पर सहायता करने और उकसाने का आरोप लगाया गया था, लेकिन इसके लिए कभी कोई सबूत पेश नहीं किया गया. उन्हें लगातार एक के बाद एक झूठे मामलों में गिरफ्तार किया जाता रहा है. यहां तक कि मुझे चार हफ्ते से बुशरा से मिलने नहीं दिया जा रहा है.”

पार्टी को खत्म करने की साजिश हुई- इमरान

इमरान खान ने खुलासा किया है कि किस तरह से उनकी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची गई. उन्होंने कहा कि 9 मई, 2023 की घटनाओं में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया, जो ‘लंदन प्लान’ का एक हिस्सा था और इसका एकमात्र मकसद उनकी पार्टी को खत्म करना था. इमरान खान ने जजों पर भी सरकार के दबाव के आगे झुकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बार-बार घटना के वीडियो फुटेज की मांग या जांच से इनकार किया जाता रहा है. पीटीआई प्रमुख ने कहा कि एक भी जज निष्पक्ष रूप से टेप मंगाकर या सबूतों के आधार पर फैसला सुनाने की हिम्मत नहीं जुटा सकता है.

पूर्व पाक पीएम ने आरोप लगाया कि उनके समर्थकों पर गोली चलाई गई, फर्जी मामलों में फंसाया गया. बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान दो साल से जेल में बंद हैं और उनकी रिहाई के लिए आए दिन पीटीआई के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आते हैं.

Exit mobile version