Vistaar NEWS

सीमा हैदर का गला दबाने की कोशिश, थप्पड़ मारे; जानिए कौन है हमला करने वाला आरोपी युवक

Seema Haider and the accused youth who attacked Seema

सीमा हैदर और सीमा पर हमला करने वाला आरोपी युवक

Attack On Seema Haider: ग्रेटर नोएडा में सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर पर एक युवक जबरन घुस गया और सीमा हैदर पर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपी ने सीमा को कई थप्पड़ मारे और गला दबाने की कोशिश की. गनीमत रही कि शोर सुनते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक से सीमा को छुड़ाया और हमलावर की पिटाई कर दी. इसके बाद सीमा हैदर ने पुलिस को फोन किया और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. अब सवाल ये उठ रहा है कि सीमा हैदर पर हमला करने वाला युवक कौन है और उसने सीमा पर हमला क्यों किया?

गुजरात का रहने वाला है आरोपी

पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी की पहचान तेजस झानी के रूप में हुई है और गुजरात के सुरेंद्रनगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं है. आरोपी ट्रेन से पहले दिल्ली आया और फिर वहां से रबूपुरा में सीमा के घर पर पहुंचा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है और मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: बॉर्डर पर पकड़ा गया PAK रेंजर, भारत की जासूसी कर रहा था; BSF ने हिरासत में लिया

‘सीमा हैदर ने काला जादू किया है’

आरोपी तेजस झानी शनिवार शाम सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर के बाहर पहुंचा. इसके बाद उसने मेन गेट पर कई बार लात मारी और फिर घर के अंदर घुसते ही सीमा हैदर पर हमला कर दिया. इस दौरान उसने सीमा हैदर को कई थप्पड़ मारे. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि सीमा हैदर ने उसके ऊपर काला जादू कर दिया है. इसलिए वो यहां तक आ पहुंचा है.

सीमा हैदर की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद से ही सीमा हैदर की सुरक्षा को लेकर बात की जा रही थी. ऐसे में घर जाकर सीमा हैदर पर हमला होने से सुरक्षा को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से सीमा हैदर की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात किए जाने की बात कही गई थी.

Exit mobile version