Vistaar NEWS

जेल से निकलते ही पुलिस अधिकारियों पर भड़के आजम खान, कहा- मेरी वजह से दूसरे लोगों को क्यों परेशान किया

As soon as he came out of jail, Azam Khan got into an argument with a police officer.

जेल से निकलते ही आजम खान की पुलिस अधिकारी से बहस हो गई.

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को मंगलवार को उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया. उनके जेल से रिहा होते ही तरह-तरह की सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें रिहाई के बाद वो पुलिस अधिकारियों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.

बैरिकेडिंग देखकर भड़के आजम खान

दरअसल आजम खान को मंगलवार को सीतापुर की जेल से रिहाई हो गई. जैसे ही पुलिस का काफिला आजम खान को लेकर जेल से रामपुर के लिए रवाना हुआ. रास्ते में बड़ी संख्या में आजमखान के समर्थक आने लगे. रामपुर पहुंचने पर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को अलग-थलग कर दिया. बैरिकेडिंग के कारण सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को रुकना पड़ा. बैरिकेडिंग देखकर आजम खान भड़क गए. आजम खान ने कहा, ‘ये मेरे लोग नहीं हैं. ये आम लोग हैं और आप बैरिकेडिंग लगाकर इन्हें रोक रहे हैं. मेरी वजह से दूसरे लोगों को क्यों परेशान कर रहे हैं.’

इस दौरान आजम खान की पुलिस अधिकारियों से आजम खान की तीखी बहस देखने को मिली. लेकिन पुलिस अपना काम करती रही. वहीं आजम खान और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

‘सपा में रहें या बसपा में रहें, हार निश्चित है’

सपा नेता आजम खान के जेल से बाहर निकलते ही सियासी बयानबाजी और अटकलें भी शुरू हो गई हैं. आजम खान के बसपा में शामिल होने की चर्चा भी तेज है. हालांकि सपा नेता शिवपाल यादव ने इसे सिर्फ अफवाह बताया है. शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान सपा थे और सपा में ही रहेंगे.

वहीं बसपा में जाने की अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आजम खान पर तंज कसा है. उन्होंन सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘मोहम्मद आजम खान चाहें सपा में रहें या बसपा में जाएं, सपा-बसपा दोनों की 2027 में हार का मातम तय है.’

ये भी पढ़ें: UP News: 50 रुपये के लिए की थी हत्या, अब 9 साल बाद उसी जगह हत्यारे का भी मर्डर हो गया

Exit mobile version