Vistaar NEWS

गौ-तस्करी, लूट समेत 44 मामलों में वॉन्टेड था 50 हजार का इनामी बदमाश वाकिफ, आजमगढ़ में STF ने एनकाउंटर में किया ढेर

encounter

आजमगढ़ में STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश का किया एनकाउंटर

Azamgarh Encounter: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रौनापार इलाके में गुरुवार देर रात पुलिस और 50,000 रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने वाकिफ को मार गिराया. पुलिस के अनुसार वाकिफ पर चोरी, हत्या, गौ तस्करी और कई लूट समेत करीब 44 मामले दर्ज थे. STF ने घटना स्थल से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है. वहीं वाकिफ के 2 दोस्त अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार STF के डिप्टी एसपी डी.के. शाही को सूचना मिली थी कि बदमाश वाकिफ रौनापार थाना क्षेत्र के जंगलों में छिपा हुआ है. वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पाकर पुलिस की टीम ने तुरंत ही इलाके की घेराबंदी कर दी और सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उसने फायरिंग करना शुरू कर दिया.

जवाबी कार्रवाई के दौरान लगी गोली

STF ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे तुरंत पुलिस की टीम द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसकी पुष्टि शुक्रवार सुबह की गई.

ये भी पढ़ेंः कौन हैं अदिति मिश्रा? जिन्होंने JNU छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव में लेफ्ट का लहराया परचम, एबीवीपी को नहीं लगाने दी सेंध

कई जिलों में फैला रखा था अपराध का नेटवर्क

पुलिस के अनुसार, बदमाश वाकिफ आजमगढ़ का रहने वाला था और उसका गिरोह पूर्वांचल से लेकर नेपाल बॉर्डर तक सक्रिय था. उस पर गौ तस्करी के 15 से अधिक, हत्या के प्रयास के 3, लूट के 4 और चोरी व हथियारों से जुड़े कई मामले दर्ज थे. 2023 में गोरखपुर के एक गौ तस्करी केस में उसका नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था.

सहयोगियों की तलाश शुरू

वाकिफ के मारे जाने के बाद STF की टीम ने अब उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है. अभी उसके 2 साथी फरार बताए जा रहे हैं. मुठभेड़ स्थल से STF को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और एक मोटरसाइकिल मिली है. घटनास्थल से मिले सभी सामान की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है.

Exit mobile version