Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए आज यानी शनिवार का दिन बढियां रहा. आज सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में STF ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश शंकर कनौजिया को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. बता दें कि शंकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
रात के अंधेरे में चली गोलीबारी
शंकर कनौजिया को यूपी STF की वाराणसी यूनिट ने मार गिराया है. शंकर पर लूट और हत्या के दर्जनों मामले दर्ज थे. 14 साल से शंकर फरार चल रहा था. पिछले साल वाराणसी के ADG पियूष मोर्डिया ने शंकर पर 1 लाख का इनाम घोषित किया था. शनिवार अहले सुबह करीब 4.30 बजे STF को सूचना मिली कि शंकर अपने गिरोह के साथ बड़ी वारदात की फिराक में है. इंस्पेक्टर पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम ने जहानागंज थाना क्षेत्र में घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही शंकर ने फायरिंग शुरू कर दी.
काफी देर तक दोनों तरफ से गोलियां चलीं. जवाबी फायरिंग में शंकर घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ.
कट्टा-कारतूस हुआ बरामद
शंकर के पास से एक देसी कट्टा, कुछ कारतूस और नकदी बरामद की गई है. उसके साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है. बदमाश पर कई हत्याओं और लूट के मामलों में वांछित हैं. 35 वर्षीय शंकर कनौजिया आजमगढ़ और आसपास के जिलों में सक्रिय एक कुख्यात अपराधी था. उसके खिलाफ हत्या, लूट, जबरी वसूली और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे.
फरार होने के कारण यूपी पुलिस द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. STF ने पिछले कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक, शंकर गैंगस्टरों के साथ मिलकर अवैध हथियारों की तस्करी भी करता था. इस मुठभेड़ से इलाके में अपराध की कमर टूटने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: CM साय के विदेश दौरे का दूसरा दिन आज, टोक्यो पहुंचते ही तकनीकी और इंडस्ट्री सहयोग पर हुई चर्चा
STF की बढ़ती सख्ती
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए STF काफी सख्त हो गई है. STF के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य में अपराधियों को सबक सिखाने का हिस्सा है. हाल के दिनों में STF ने कई इनामी बदमाशों को ढेर किया है, जिससे अपराध ग्राफ में कमी आई है. आजमगढ़ SSP ने भी इस सफलता पर टीम को बधाई दी और कहा कि फरार साथियों को जल्द पकड़ा जाएगा.
