Baba Bageshwar Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ का आज चौथा दिन है. सोमवार को बाबा बागेश्वर की यात्रा फरीदाबाद से सुबह 8 बजे सीकरी गांव से रवाना हुई. पृथला गांव होते हुए यात्रा पलवल पहुंच गई है. इस दौरान बाबा बागेश्वर का अनोखा अंदाज देखने को मिला. सड़क पर बैठकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चाय पी. बाबा बागेश्वर रात्रि विश्राम पलवल में ही करेंगे. सोमवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी शामिल हुए.
सीकरी में सीएम सैनी ने किया स्वागत
पदयात्रा तीसरे दिन सीकरी गांव पहुंचे, यहां बाबा बागेश्वर का स्वागत हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने किया और आशीर्वाद लिया. उनके साथ राजेंद्र महाराज समेत साधु-संत मौजूद रहे. सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दूसरे दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हिंदुओं भारतीय सेना को पैसा दान कीजिए, ज्यादा से ज्यादा गोला-बारूद आ सके और पाकिस्तान को उड़ाया जा सके. उन्होंने आगे कहा था कि देश में क्रांति होने वाली है, धर्म विरोधी ताकत देश को बर्बाद कर रही हैं.
‘सेना और कानून पर पूरा भरोसा है’
फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से विस्फोटक पदार्थ मिलने की जानकारी पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये शासन-प्रशासन का काम है. अगर इस हरकत का मकसद यात्रा को नुकसान पहुंचाना था, तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हमें इस देश की सेना और कानून पर पूरा भरोसा है.
13 नवंबर को यूपी पहुंचेगी यात्रा
पदयात्रा 10 दिनों में 170 किमी यात्रा पूरी करेगी. कई शहरों और गांवों से पदयात्रा 13 नवंबर को यूपी में प्रवेश करेगी. यात्रा 16 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान यात्रा में साधु-संत लेकर कई जाने-माने चेहरे शामिल होंगे. जगद्गुरु रामभद्राचार्य, इंद्रेश महाराज, देवकीनंदन ठाकुर, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज और कथावाचक जया किशोरी शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें: यूपी के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ होगा अनिवार्य- CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान
बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का शेड्यूल
7 नवंबर – दिल्ली के छतरपुर स्थित कात्यायनी मंदिर (पहला दिन)
8 नवंबर – हरियाणा के फरीदाबाद में एंट्री, रात्रि विश्राम (दूसरा दिन)
9 नवंबर – पदयात्रा बल्लभगढ़ पहुंचेगी, सीकरी गांव में विश्राम (तीसरा दिन)
10 नवंबर – हरियाणा के पलवल जिले में पहुंचेगी (चौथा दिन)
11 नवंबर – पलवल जिले के मीठा गांव में यात्रा रहेगी (पांचवां दिन)
12 नवंबर- होडल मंडी से वनचारी की ओर बढ़ेगी (छठवां दिन)
13 नवंबर – कोट बॉर्डर से पदयात्रा कोसी मंडी की ओर जाएगी (सातवां दिन)
14 नवंबर – छाता बिलौठी की ओर यात्रा बढ़ेगी (आठवां दिन)
15 नवंबर- जैत के राधा गोविंद जी मंदिर (नौवां दिन)
16 नवंबर- छठीकरा के चार धाम से वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर (दसवां दिन)
