Vistaar NEWS

Baba Bageshwar Padyatra: बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का तीसरा दिन आज, अनिरुद्धाचार्य हुए शामिल, इस दिन यूपी पहुंचेगी यात्रा

Third day of Bageshwar Baba Pandit Dhirendra Shastri padyatra aniruddhacharya joined

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य

Bageshwar Dham Padyatra Route: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली से वृंदावन तक ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ निकाल रहे हैं. हरियाणा में बाबा बागेश्वर की यात्रा का आज दूसरा दिन है. फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड से यात्रा सुबह 8 बजे शुरू हुई. इसमें कथावाचक पंडित अनिरुद्धाचार्य शामिल हुए. बाबा बागेश्वर और अनिरुद्धाचार्य ने भगवा ध्वज लेकर जयकारे लगाए. पदयात्रा के संकल्प को शपथ के तौर पर दोहराया.

इस रूट पर आगे बढ़ेगी यात्रा

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा मेट्रो मोड़, हार्डवेयर चौक, सोहना-बल्लभगढ़ रोड, सोहना टी पॉइंट, बल्लभगढ़ होते हुए अनाज मंडी पहुंचेगी. यहां दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई है. इसके बाद यात्रा फिर से शुरू होगी. यहां से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा एनएच-19 मार्ग से एलसन चौक और जेसीबी चौक होते हुए 15 किमी चलकर सीकरी गांव पहुंचेगी. यात्रा का ठहराव शगुन गार्डन में होगा.

इस रास्ते पर ट्रैफिक पर रहेगा बंद

हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने अनुसार सुबह 7 बजे से दशहरा ग्राउंड, NIT से हार्डवेयर चौक, सोहना टी पॉइंट होते हुए बल्लभगढ़ दशहरा मैदान तक का रास्ता आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा.

बाबा बागेश्वर ने दिलाई शपथ

‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ के दौरान आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पदयात्रा में शामिल लोगों को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा, “हम पूरी जिंदगी सनातन धर्म का पालन करेंगे. हम अपने गांव और शहर को भेदभाव और छुआछूत से आजाद करेंगे. हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. हम 24 घंटे में से एक घंटा सनातन के लिए काम करेंगे. हम अपने बच्चों को सच्चे सनातनी बनाएंगे. हम ‘गाय, गंगा, गीता, गौरी, गायत्री, गोपाल’ की गरिमा की रक्षा करेंगे. हम संतों और शास्त्रों का पालन करेंगे. हम सनातन के लिए जिएंगे और मरेंगे. हम भारत को अवैध धर्म परिवर्तन से आजाद करेंगे. हम भारत में लव जिहाद को रोकेंगे. हम अपने गांव, अपने शहर में धर्म विरोधी लोगों को एकजुट होकर जवाब देंगे.”

क्रिकेटर शिखर धवन शामिल हुए

बाबा बागेश्वर द्वारा आयोजित ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ का हरियाणा में शनिवार (8 नवंबर) को पहला दिन था. पदयात्रा के फरीदाबाद पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनका फूलों से स्वागत किया. बाबा बागेश्वर साधु-संत जमीन पर बैठे नजर आए. पदयात्रा के तीसरे दिन क्रिकेटर शिखर धवन, गेंदबाज उमेश यादव और रेसलर द ग्रेट खली शामिल हुए.

13 नवंबर को यूपी पहुंचेगी यात्रा

पदयात्रा 10 दिनों में 170 किमी यात्रा पूरी करेगी. कई शहरों और गांवों से पदयात्रा 13 नवंबर को यूपी में प्रवेश करेगी. यात्रा 16 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान यात्रा में साधु-संत लेकर कई जाने-माने चेहरे शामिल होंगे. जगद्गुरु रामभद्राचार्य, इंद्रेश महाराज, देवकीनंदन ठाकुर, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज और कथावाचक जया किशोरी शामिल होंगी.

ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar Padyatra: ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली…’ सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर उमड़ा जनसैलाब, बाबा बागेश्वर ने ‘कास्टवाद’ को लेकर क्या कहा?

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का शेड्यूल

7 नवंबर – दिल्ली के छतरपुर स्थित कात्यायनी मंदिर (पहला दिन)
8 नवंबर – हरियाणा के फरीदाबाद में एंट्री, रात्रि विश्राम (दूसरा दिन)
9 नवंबर – पदयात्रा बल्लभगढ़ पहुंचेगी, सीकरी गांव में विश्राम (तीसरा दिन)
10 नवंबर – हरियाणा के पलवल जिले में पहुंचेगी (चौथा दिन)
11 नवंबर – पलवल जिले के मीठा गांव में यात्रा रहेगी (पांचवां दिन)
12 नवंबर- होडल मंडी से वनचारी की ओर बढ़ेगी (छठवां दिन)
13 नवंबर – कोट बॉर्डर से पदयात्रा कोसी मंडी की ओर जाएगी (सातवां दिन)
14 नवंबर – छाता बिलौठी की ओर यात्रा बढ़ेगी (आठवां दिन)
15 नवंबर- जैत के राधा गोविंद जी मंदिर (नौवां दिन)
16 नवंबर- छठीकरा के चार धाम से वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर (दसवां दिन)

Exit mobile version