Baba Bageshwar On Diwali: देश में दीवाली आने के साथ ही एक बार फिर पटाखे जलाने को लेकर बहस फिर छिड़ गई है. पर्यावरण प्रेमी दीवाली में पटाखे ना छुड़ाने या कम करने की अपील कर रहे हैं. इस बीच बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दूसरे मजहब वालों को दीवाली पर ज्ञान ना देने की हिदायत दी है.
‘हम आपके बकरीद और ताजिया पर ज्ञान नहीं देते’
दीवाली पर पटाखे ना जलाने को लेकर हो रही चर्चा पर बाबा बागेश्वर ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘दूसरे मजहब के लोग दीवाली पर बहुत सावधानी रखें. दीवाली पर पटाखों को लेकर ज्ञान ना दें. हम आपको बकरीद और ताजिया पर ज्ञान नहीं देते हैं. इसलिए होली और दीवाली पर हमको ज्ञान ना दें. इसके साथ ही अभिनेता से भी मैं कहना चाहूंगा दीवाली पर ज्ञान ना दें. ये बात सही है कि पटाखे जलाने पर प्रदूषण होता है. दीवाली पर पटाखे कम जलाने चाहिए ये बात भी सही है. लेकिन केवल दीवाली पर ज्ञान ना दें. इसलिए हम तो पटाखे फोड़ेंगे.’
"दूसरे मजहब वालों से यही निवेदन है कि आप होली-दिवाली पर ज्ञान ना दें…"- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री#Dhirendrashastri #Diwali #ViralVideo pic.twitter.com/JtRzauK9F5
— Vistaar News (@VistaarNews) October 12, 2025
‘I Love Mohammad से दिक्कत नहीं’
इसके पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने I Love Mohammad से किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने की बात कही थी. विस्तार न्यूज़ के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी ने खुलकर बागेश्वर धाम से कई मुद्दों पर सवाल किए. इस दौरान बाबा बागेश्वर से ‘I Love Mohammad’ पर हुए विवाद को लेकर भी चर्चा हुई. जिसको लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब दिया था.
जवाब कहा, ‘ना तो मुझे ‘I Love Mohammad’ और ना ही ‘I Love Mahadev’ से परेशानी है. इसमें एक परसेंट भी बुराई नहीं है. मुझे सर तन से जुदा से दिक्कत है. मैं इसका सख्त विरोध करता हूं. सर तन से जुदा वाले अभी कहीं गए नहीं हैं और ना ही कम हुए हैं. ये लोग अभी छिपे हुए हैं.’
ये भी पढे़ं: बिहार NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल, जानिए चिराग पासवान और मांझी के खाते में कितनी सीटें
