Baba Bageshwar Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर बाबा) एक बार फिर अपनी पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. यह बागेश्वर बाबा की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर मंदिर से शुरू हो रही है और 10 दिनों तक चलेगी. इस यात्रा के दौरान 150 KM की पदयात्रा की जाएगी, जो वृंदावन में समाप्त होगी. इस पदयात्रा में 2 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. दिल्ली में शुरू हो रही इस पदयात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है.
‘हम राष्ट्रवाद को मजबूत करेंगे’
इस पदयात्रा के शुरू होने से पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- ‘इस देश को जातिवाद ने खोखला किया है. हम राष्ट्रवाद को मजबूत करेंगे. हम हिंदुओं को गांग-गांव जाएंगे. हमारी कोशिश है कि देश का युवा जातिवाद नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के लिए काम करे. 40 हजार लोगों ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आकर पदयात्रा में रजिस्ट्रेशन कराया है. हमारी यात्रा का उद्देश्य मुसलमानों के खिलाफ नहीं बल्कि हिंदुओं के पक्ष में है. हम चांद पर तिरंगा देखना चाहते हैं. कुछ लोग तिरंगे पर चांद देखना चाहते हैं. हम आपके बच्चों के लिए पदयात्रा कर रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी इस्लामिक ना हो जाए. हमारी एक दिन की पदयात्रा सिखों के गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को समर्पित रहेगी. एक दिन की यात्रा देश के किसानों के लिए समर्पित रहेगी.’
दिल्ली के छतरपुर मंदिर से शुरू होगी धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा…लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़ #dheerendrashastri #bageshwardham #chhattarpurmandir #padayatra @PratyushSinghKr pic.twitter.com/hWZEj6nBnx
— Vistaar News (@VistaarNews) November 7, 2025
दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा का रूट मैप
- 7 नवंबर- दिल्ली के छतरपुर मंदिर से दिल्ली के जीरखोद मंदिर तक 11 KM की पदयात्रा
- 8 नवंबर को सुबह जिरखोद मंदिर से होते हुए अरावली के मांगर कट से फरीदाबाद-गुरुग्राम सड़क से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी
- 9 नवंबर को 8 KM की पदयात्रा
- 10 नवंबर को 7.5 KM की यात्रा
- 11 नवंबर को 7.5 KM की यात्रा
- 12 नवंबर को 7.5 KM की यात्रा
- 13 नवंबर को 8.5 KM की यात्रा
- 14 नवंबर को 6 KM की यात्रा
- 15 नवंबर को 7.5 KM की यात्रा
- 16 नवंबर को 6.5 KM की यात्रा
दिल्ली के इन रास्तों पर जानें से आज बचें
- सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक छतरपुर स्थित Y-पॉइंट से SSN मार्ग पर डेरा मोड़ तक (दोनों तरफ) वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
- सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक CDR चौक से छतरपुर के Y-पॉइंट तक (दोनों तरफ) यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
- दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे तक जीर खोड़ से डेरा मोड़ (दोनों तरफ) यातायात प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, 8 नवंबर की सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
