Vistaar NEWS

Baba Bageshwar Padyatra: बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए शिखर धवन और उमेश यादव, जानिए यात्रा का पूरा शेड्यूल

Baba Bageshwar Padyatra 2025 Shikhar Dhawan Join Dhirendra Krishna Shastri Yatra

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए क्रिकेटर शिखर धवन और उमेश यादव

Baba Bageshwar Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर हैं. बाबा बागेश्वर की पदयात्रा शनिवार (8 नवंबर) को हरियाणा के फरीदाबाद पहुंची. यहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया. इसके बाद ये यात्रा बल्लभगढ़, पलवल होते हुए वृंदावन पहुंचेगी, जहां इस यात्रा का समापन होगा.

क्रिकेटर शिखर धवन यात्रा में पहुंचे

सनातन एकता हिंदू पदयात्रा में शनिवार को क्रिकेटर शिखर धवन शामिल हुए. साधु-संतों के साथ बाबा बागेश्वर सड़क पर ही बैठ गए. क्रिकेटर क्रिकेट धवन ने बाबा से आशीर्वाद लिया. मीडिया से बात करते हुए शिखर धवन ने कहा कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. इस पदयात्रा के पीछे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का मकसद हिंदुओं को जाति-पाति से ऊपर उठाकर हिंदुत्व को बढ़ावा देना है. एकता में बहुत ताकत होती है. हिंदुओं को एक होकर एक मजबूत देश के लिए मजबूत बनना चाहिए.

10 दिनों में 170 किमी की यात्रा

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा की शुरुआत 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित कात्यायनी मंदिर से हुई. यहां से ये यात्रा जिरखोद मंदिर पहुंची. इसके बाद मांगर कट होते हुए गुरुग्राम मार्ग से फरीदाबाद में प्रवेश किया. यहां से यात्रा पाली चौक के आगे बायो मेडिकल कॉलेज में दोपहर का भोजन करेगी. इसके बाद यात्रा बड़खल-पाली मार्ग, मस्जिद चौक, ईएसआई चौक होते हुए एनआईटी के दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहां यात्रा का रात्रि ठहराव होगा. बाबा बागेश्वर की पदयात्रा 10 दिनों में 170 किमी का सफर तय करेगी.

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का शेड्यूल

7 नवंबर – दिल्ली के छतरपुर स्थित कात्यायनी मंदिर (पहला दिन)
8 नवंबर – हरियाणा के फरीदाबाद में एंट्री, रात्रि विश्राम (दूसरा दिन)
9 नवंबर – पदयात्रा बल्लभगढ़ पहुंचेगी, सीकरी गांव में विश्राम (तीसरा दिन)
10 नवंबर – हरियाणा के पलवल जिले में पहुंचेगी (चौथा दिन)
11 नवंबर – पलवल जिले के मीठा गांव में यात्रा रहेगी (पांचवां दिन)
12 नवंबर- होडल मंडी से वनचारी की ओर बढ़ेगी (छठवां दिन)
13 नवंबर – कोट बॉर्डर से पदयात्रा कोसी मंडी की ओर जाएगी (सातवां दिन)
14 नवंबर – छाता बिलौठी की ओर यात्रा बढ़ेगी (आठवां दिन)
15 नवंबर- जैत के राधा गोविंद जी मंदिर (नौवां दिन)
16 नवंबर- छठीकरा के चार धाम से वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर (दसवां दिन)

ये भी पढ़ें: ‘जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं होगा, हम चलते रहेंगे…’ पदयात्रा के दौरान बोले बाबा बागेश्वर

कथावाचक जया कशोरी होंगी शामिल

बाबा बागेश्वर की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, क्रिकेटर उमेश यादव और क्रिकेटर शिखर धवन शामिल हुए. इनके अलावा जगद्गुरु रामभद्राचार्य, इंद्रेश महाराज, देवकीनंदन ठाकुर, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज और कथावाचक जया किशोरी शामिल होंगी. साधु-संतों के अलावा इस बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में एक्टर संजय दत्त, रेसलर खली, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, बीजेपी नेता और गायक मनोज तिवारी समेत कई फेमस चेहरे शामिल होंगे.

Exit mobile version