Vistaar NEWS

Baba Bageshwar Padyatra: ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली…’ सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर उमड़ा जनसैलाब, बाबा बागेश्वर ने ‘कास्टवाद’ को लेकर क्या कहा?

baba_bageshwar

बाबा बागेश्वर

Baba Bageshwar caste statement: बागेश्वर धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर बाबा) की 150 KM लंबी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 शुरू हो चुकी है. दिल्ली के छतरपुर मंदिर से शुरू हुई यह पदयात्रा अपने दूसरे दिन फरीदाबाद में प्रवेश कर गई. बागेश्वर बाबा की इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग देश के कोने-कोने से पहुंचे हैं. वहीं, इस यात्रा में क्रिकेटर शिखर धवन और दे ग्रेट खली समेत कई हस्तियां भी शामिल होने के लिए पहुंच रही हैं. इस पदयात्रा में उमड़े जन सैलाब को लेकर उन्होंने कहा कि एकता के परिचय के लिए सब सड़कों पर उतरे हैं.

देश को ‘कास्टवाद’ मुक्त बनाना चाहते हैं

हिंदू सनातन एकता पदयात्रा के दूसरे दिन विस्तार न्यूज से बातचीत करते हुए बागेश्वर बाबा ने अपनी यात्रा और जनसैलाब को लेकर कहा- ‘यह सनातन का सैलाब है. एकता के परिचय के लिए सड़कों पर उतरे हैं. हम देश को ‘कास्टवाद मुक्त राष्ट्रवाद’ विचारधारा से भरना चाहते हैं. इस देश में जातियां हों लेकिन जातियों का अहंकार खत्म हो. अगड़े-पिछड़े की लड़ाई खत्म हो. हम सब एक हैं इसलिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 शुरू की है.’

‘वन वर्ल्ड वन फैमिली यह हिंदुत्व का स्लगोन है’

इस दौरान उन्होंने आगे हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर कहा- ‘हिंदू राष्ट्र हम कागजों पर या सरकार से नहीं चाहते. यह लोगों के विचारों में चाहते हैं. हिंदू कोई धर्म नहीं है. हिंदू जीवन जीने की शैली की विचारधारा है. वन वर्ल्ड वन फैमिली यह हिंदुत्व का स्लगोन है.’

वहीं, मुस्लिमों के इस यात्रा में शामिल होने को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इसमें क्या दिक्कत है. वो भी आ सकते हैं. देश उनका भी है. उनके पूर्वज भी सनातनी थे.

ये भी पढ़ें- ‘जो आज तक असंभव था, किसानों के लिए वो पूरा हुआ…’, CM मोहन यादव ने बताई सरकार की 2 साल की बड़ी उपलब्धियां

इस यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे पहलवान द ग्रेट खली ने कहा कि सबको इस यात्रा में शामिल होने चाहिए, जिससे देश में एकता बढ़ेगी. सनातन मजबूत होगा और लोग जागरूक हो रहे हैं.

Exit mobile version