Baba Bageshwar On Air Strike: भारत के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के शुरू करने के साथ ही पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है. दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच बगेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारतीय सेना की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान नहीं पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. ये हमला विश्व शांति का प्रतीक है. सेना के पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है. अभी तो सिंदूर का हिसाब लिया है, मंगलसूत्र का हिसाब अभी बाकी है.
‘यह ऑपरेशन सिंदूर,ऑपरेशन मंगलसूत्र में क्या होगा‘
बाबा बागेश्वर ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या करके हमारी माता-बहनों का सिंदूर उझाड़ा था. जिसका बदला भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ले लिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में ये हाल हुआ है तो जब ‘ऑपरेशन मंगलसूत्र’ होगा तो क्या हालत होगी.
‘वर्तमान में भारत शक्ति संपन्न है’
बाबा बागेश्वर ने आगे कहा, ‘वर्तमान में भारत सैन्य, शक्ति और शस्त्र संपन्न है. जिस तरह पहलगाम में हमला हुई और सिंदूर को उजाड़ दिया. इस समय सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जिन लोगों ने देश को तोड़ने की कोशिश की, उन्हें भारतीय सेना और भारतीय शेरनियों ने घर में घुसकर मारा है. पाकिस्तान पर हमला नहीं किया, आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला किया. आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करना, पूरी दुनिया में शांति का एक नया प्रतीक है. ये बेहतर हुआ है. अगर भारत ऐसे और काम करेगा तो पूरा विश्व भारत का साथ देगा. इस तरह हम आतंकवाद को पूरी तरह निस्तोनाबूत कर सकते हैं.’
