National Herald Ki Loot: हाल ही में ED ने ‘National Herald’ केस में अपनी पहली चार्जशीट दायर की है. जिसमें ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम डाला है. जिसका कांग्रेस काफी विरोध कर रही है. कांग्रेस देश भर में ED की इस कार्रवाई का विरोध कर रही है. अब इसी बीच भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज JPC की मीटिंग में पहुंचीं. जहां वो एक बैग लेकर आईं. जिस पर ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा था.
2000 करोड़ का घोटाला– भाजपा सांसद
‘एक देश, एक चुनाव’ की JPC मीटिंग में भाग लेने के लिए पहुंची भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज अपने साथ हाथ में एक बैग लेकर आईं. जिस पर ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा था. इसे लेकर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- ‘यह पहली बार हुआ है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया को लेकर भी भ्रष्टाचार हुआ. हाल ही में ED ने जो चार्जशीट दायर की गई है वह बहुत ही गंभीर उदाहरण जाहिर करती है, जहां पर कांग्रेस की एक पुरानी विचारधारा उभरकर सामने आती है. यह बहुत गंभीर मामला है. 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को मात्र 50 लाख रुपये में यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ने हड़प लिया. यह यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी का स्वामित्व 76% गांधी परिवार के पास है और इसलिए आज के दिन कांग्रेस पार्टी की और कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व की जवाबदेही बनती है.’
‘गांधी परिवार को बदनाम करना चाह ती है बीजेपी’- कांग्रेस सांसद
इधर, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के बयान पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने पलटवार किया है. ‘एक देश, एक चुनाव’ के JPC बैठक में शामिल होने आए कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा- ‘बांसुरी स्वराज पहले ये बताएं की लूट कहां हुई है? गांधी शब्द से न केवल अंग्रेज डरते थे बल्कि अब भाजपा भी डरी हुई हैं. जो मामला पहले ही बंद हो चुका है, पहले ही इस पर सभी बातें सामने आ चुकी हैं, कोई मनी ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है तो इस प्रकार के आरोप क्यों? मैं समझता हूं कि ये भाजपा मुद्दों से भटकाने के लिए एक कुत्सित प्रयास है और कहीं न कहीं वे कांग्रेस के साथ-साथ गांधी परिवार को बदनाम करना चाहते हैं…”
प्रियंका गांधी लेकर आईं थी ट्रेंड
बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बैग वाला ट्रेंड शुरू किया था. संसद के सत्र के दौरान प्रियंका गांधी ने अपने हैंडबैग को लेकर काफी चर्चा में रहीं थीं. प्रियंका संसद के सत्र के दौरान एक दिन फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं थी. इसके बाद उन्होंने उसके अगले ही दिन बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों पर हो रहे हिंसा पर स्लोगन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थी. प्रियंका के बैग पर लिखा था- ‘बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हो.’
यह भी पढ़ें: न्यायपालिका पर टिप्पणी के बाद Nishikant Dubey का एक और पोस्ट, लिखा- भारत के एक पूर्व CJI ने नहीं की थी कानून की पढ़ाई
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कांग्रेस सांसदों के साथ संसद परिसर में बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों पर हो रहे हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भी किया था.
प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने हमला बोला था. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है और चुनावों में उनकी हार का कारण तुष्टीकरण का बैग ही है.
