Ajit Pawar Plane Crash: एनसीपी (शरतचंद्र) के प्रमुख शरद पवार ने भतीजे अजित पवार के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि बारामती में हुआ विमान हादसा पूरी तरह दुर्घटना है. इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि आज एक ऐसा लीडर खो दिया, जिसकी भरपायी नहीं हो सकती है. शरद पवार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ये केवल राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है.
Baramati, Pune: On Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar’s demise, NCP-SCP chief Sharad Pawar says, "This is a huge loss for Maharashtra. Maharashtra has lost a dynamic and decisive leader. Some people are saying there is some politics behind this, but it was an accident, and there is… pic.twitter.com/XRoKlxKOFn
— ANI (@ANI) January 28, 2026
ममता बनर्जी ने जताई थी साजिश की आशंका
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार के विमान हादसे को राजनीतिक साजिश से जोड़ा था. उन्होंने कहा कि अजित अपने चाचा शरद पवार के वापस आना चाहते थे, इसके लिए वे योजना बना रहे थे. दुर्घटना पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में जांच कराने की मांग की. इसके साथ ही समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी इस हादसे की पारदर्शी और उचित जांच की मांग की है.
VIDEO | Kolkata: On Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar’s demise in a plane crash, West Bengal CM Mamata Banerjee (@MamataOfficial) said,
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
“I am deeply shocked to hear the news of Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar’s death in a plane crash this morning. Even political… pic.twitter.com/NZjWPBrNgH
‘हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर ही भरोसा है’
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे में निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है. उन्होंने आगे कहा कि जब देश में राजनेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या बात की जाए. दो दिन पहले ही मालूम चला कि अजित पवार भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने वाले हैं और आज ये हादसा हो गया. हमें केवल सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. किसी और एजेंसी पर भरोसा नहीं है. सभी एजेंसियों ने समझौता कर लिया है.
ये भी पढ़ें: बारामती विमान हादसे में जौनपुर की क्रू मेंबर की मौत, जानें कौन हैं पिंकी माली?
बारामती में लैंडिंग दौरान हुआ हादसा
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और अन्य चार साथियों के साथ बॉम्बार्डियर लेयरजेट-45 प्लेन से बारामती जा रहे थे. बारामती एयरपोर्ट पर एक बार असफल प्रयास के बाद जब दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की गई तो प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चश्मदीदों के मुताबिक विमान जमीन पर गिरा, इसके बाद इसमें धमाका हो गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्लेन का एयरवर्दी रिव्यू सर्टिफिकेट था, जो 14 सितंबर 2026 तक वैध है. क्रू सदस्यों के पास वैध लाइसेंस था, वे मेडिकली फिट भी थे.
