Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार, 12 जून की दोपहर को गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. जब एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर क्षेत्र में क्रैश हो गया. इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. इस हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत की खबर है.
पायलट ने दिया था मदद का सिग्नल
गुजरात के अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान AI-171 ने दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरी थी. सूत्रों के अनुसार खबर है कि उड़ान भरते ही पायलट ने मदद मांगते हुए MAYDAY कॉल का सिग्नल दिया था. बताया जा रहा है कि इसके बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कोई संपर्क नहीं हो पाया. उड़ान के लगभग 5 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
क्या होती है MAYDAY Call?
किसी भी विमान के लिए मेडे कॉल (Madday) कॉल आपातकालीन मैसेज होता है. ये मैसेज पायलट उस वक्त देता है, जब वह किसी गंभीर संकट होता है. यात्रियों और क्रू के लिए जान का खतरा होता है. इन परिस्थितियों में इंजन का फेल होना, विमान में आग लग जाना, उड़ान के दौरान किसी और विमान से टकराव, विमान अपहरण की स्थिति या तकनीकी खराबी हो सकती है. इस इमरजेंसी कॉल के बाद पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और नजदीकी विमानों को अलर्ट किया जाता है. इस कॉल के दौरान तीन बार MAYDAY, MAYDAY, MAYDAY बोला जाता है.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में क्रैश हुआ Boeing 787 Dreamliner, जानें इस बोइंग की हर एक डिटेल
MAYDAY शब्द फ्रेंच भाषा से आया है
जानकारी के अनुसार जैसे ही Mayday Call दिया जाता है, एटीसी उस विमान को प्राथमिकता देता है और सभी रिसोर्स को उसकी मदद में लगा देता है. इसमें आपातकालीन विमान की लैंडिंग की इजाजत, रनवे को जल्द-जल्द खाली कराना, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड तैयार रखना. ‘मेडे’ शब्द फ्रेंच के m’aider” से आया है, जिसका मतलब होता है मेरी मदद करो.
