Vistaar NEWS

VIDEO: ‘उसने मेरे पैर कुचले…’ महिला ने मचाया जमकर हंगामा और चला दी चप्पल, बाद में मांगने लगी माफी

viral_video (3)

महिला ने मचाया जमकर हंगामा और चला दी चप्पल

VIDEO: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला एक ऑटो ड्राइवर को चप्पल से मारती नजर आ रही है. एक के बाद एक लगातार महिला ड्राइवर पर चप्पल बरसा रही है. वीडियो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) का है. यहां एक बाइक सवार महिला का ऑटो ड्राइवर से विवाद हो गया था. पूरी घटना CCTV में कैद हुई. साथ ही इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की. बाद में महिला को ऑटो ड्राइवर से माफी भी मांगनी पड़ी.

‘उसने मेरे पैर कुचले…’

वायरल वीडियो बेंगलुरु का है. इस वीडियो में एक महिला कॉल पर बोलती नजर आ रही है कि ऑटो ड्राइवर ने उसका पैर कुचल दिया. साथ ही जब ऑटो ड्राइवर वीडियो बनाने लगा तो उसे डांटती है और फिर लगातार एक के बाद एक चप्पल से मारना शुरू कर देती है. महिला ने ऑटो ड्राइवर पर टक्कर मारने के आरोप लगाए हैं.

ऑटो ड्राइवर ने की शिकायत

पूरी घटना के बाद ऑटो ड्राइवर ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. ऑटो ड्राइवर का कहना है कि वह दाईं ओर गाड़ी चला रहा था, जबकि महिला बाईं तरफ से आ रही थी. ऑटो वाले ने इंकार किया कि उसने महिला को टक्कर नहीं मारी है, जबकि महिला उसे टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए चप्पल से मारी है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने पूरी घटना को लेकर FIR दर्ज की और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2025 Results: IIT कानपुर ने घोषित किए परिणाम, दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने हासिल किया पहला स्थान

बाद में महिला ने मांगी माफी

इस पूरे मामले के बाद में महिला और उसके पति ने ऑटो ड्राइवर के पैरों में गिरकर माफी मांगी. साथ ही महिला ने कहा- ‘जब हम रास्ते में थे, तब कुछ हुआ. यह जानबूझकर नहीं हुआ. मैं माफी मांगती हूं, मैं गर्भवती हूं, गर्भपात के डर से मैंने ऐसा कहा. मुझे बेंगलुरु बहुत पसंद है. हम बेंगलुरु और इसकी संस्कृति का बहुत सम्मान करते हैं और उससे प्यार करते हैं.”

Exit mobile version