Ravi Kishan Death Threat: भोजपुरी सुपरस्टार और यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसमें धमकी देने वाले ने अपने आप को बिहार से होना बताया और कहा कि गोली मार देंगे. धमकी के बाद रवि किशन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं और न ही झुकूंगा. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है.
रवि किशन ने धमकी भरे फोन के बाद प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए. यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है. ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा. मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा.
मुझे हाल ही में फ़ोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर…
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 31, 2025
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
उन्होंने आगे लिखा कि जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है. मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े. यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है. मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा.
ये भी पढ़ेंः पैसे बांटने वाली नीतीश सरकार की इस योजना पर भड़की RJD, रोक लगाने के लिए EC के पास पहुंची
31 अक्टूबर को मिली थी धमकी
रवि किशन के अनुसार यह धमकी 31 अक्टूबर को फोन कॉल के माध्यम से दी गई थी. धमकी देने वाले ने निज सचिव शिवम द्विवेदी को फोन किया. जिसके बाद काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. रवि किशन को लेकर धमकी देने वाले ने कहा कि “रवि किशन यादवों के खिलाफ बहुत टिप्पणी करते हैं इसलिए उन्हें गोली मार दूंगा. उसने अपनी पहचान अजय कुमार यादव निवासी आरा जिला के रूप में बताई. फिलहाल धमकी देने वाला कौन है, उसका क्या उद्देश्य है? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले का पता लगाने में जुटी है.
