Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में छपरा सीट से आरजेडी ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को भाजपा की छोटी कुमारी के सामने टिकट दिया था लेकिन अब खेसारी लाल की पत्नी का चुनावी मैदान में उतरना कैंसिल हो गया है. आरजेडी ने जो अपना सिंबल चंदा देवी को दिया था उसे अब भोजपुरी स्टार और चंदा देवी के पति खेसारी लाल यादव को दे दिया गया है.
आरजेडी ने दिया खेसारी लाल को सिंबल
दरअसल, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अब भाजपा की छोटी कुमारी के सामने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को पार्टी का सिंबल दिया है. लालू के सिंबल देने के बाद खेसारी लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू प्रसाद यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वे छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और शुक्रवार के दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
खेसारी लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूँ. उन्होंने कहा कि मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूँ, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूँ, खेत-खलिहान का लाल हूँ, हर तबके की आवाज़ हूँ और युवा भाइयों का जोश हूँ. उन्होंने कहा कि मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुँचाने की, हर दिल की आवाज़ बनने की.
मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूँ।
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) October 16, 2025
मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूँ, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूँ, खेत-खलिहान का लाल हूँ, हर तबके की आवाज़ हूँ और युवा भाइयों का जोश हूँ।
मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक… pic.twitter.com/dYlRoG8Bmf
खेसारी लाल ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, लालू प्रसाद यादव और बड़े भाई तेजस्वी यादव का युवा नेतृत्व, और आप सभी का आशीर्वाद व भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक है. उन्होंने एक और पोस्ट किया और बताया कि कल (शुक्रवार) को मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूँ और इस मौके पर आप सभी का साथ, आपका आशीर्वाद, मेरे लिए बहुत बड़ा संबल होगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Elections: खेसारी लाल यादव की पत्नी को RJD ने इस सीट से दिया टिकट, BJP की छोटी कुमारी से होगी टक्कर
मतदाता सूची में चंदा देवी का नाम नहीं
खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी के नाम पर आरजेडी ने मोहर लगाकर टिकट फाइनल कर दिया था लेकिन उनके नाम को लेकर तकनीकी पेंच फंस गया. चुनाव अधिकारी ने नामांकन से पहले बिहार की मतदाता सूची देखी तो उसमें चंदा देवी का नाम शामिल नहीं था. जिसके बाद आरजेडी ने गुरुवार को चंदा देवी की जगह उनके पति और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पर भरोसा जताते हुए पार्टी का सिंबल दे दिया. जिसके बाद भाजपा की छोटी कुमारी के सामने अब खेसारी लाल मैदान में उतरेंगे.
