Vistaar NEWS

बिहार चुनाव से पहले पावर स्टार पवन सिंह को मिली Y+ सिक्योरिटी, अब सुरक्षा में इतने कमांडो रहेंगे तैनात

Pawan Singh

पवन सिंह

Pawan Singh: भोजपूरी सिंगर पवन सिंह को वाई प्लस सिक्योरिटी मिली है. हाल ही में उन्हें धमकी मिली थी. जिसके बाद उनकी सुरक्षी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. बता दें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पवन सिंह राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं और आरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी.

बाबा खान गेंग से मिली धमकी

पिछले महीने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह ने स्टेज हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर पर हाथ मारा था. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी. इसके बाद पवन सिंह ने सिंगर से मांफी मांग ली थी. इसके अलावा बाबा खान गेंग ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर धमकी दी थी. जिसके चलते उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

क्या है Y+ सिक्योरिटी?

भारत में वाई प्लस (Y+) सुरक्षा जान के खतरे वाले लोगों को दी जाती है. गृह मंत्रालय इस सुरक्षा खतरे की आशंका के आकलन के आधार पर देती है. वाई प्लस केटेगरी के तहत कुल 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं, जिसमें 2 से 4 कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं.

इस सुरक्षा घेरे में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी होते हैं, जो तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं, और साथ ही एक एस्कॉर्ट वाहन भी रहता है. यह सुरक्षा अक्सर राजनेताओं, अधिकारियों, और बड़ी हस्तियों को प्रदान की जाती है, जिन्हें आतंकवादियों या गैंगस्टरों से जान का खतरा होता है.

यह भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग से पहले बढ़ी BJP की टेंशन! इस सहयोगी ने कर दी बड़ी मांग

Exit mobile version