Vistaar NEWS

गुजरात में शुक्रवार को होगा भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का गठन, सीएम को छोड़ सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Chief Minister Bhupendra Patel

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Cabinet Resigns: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार शुक्रवार को होने जा रहा है. उससे पहले सीएम पटेल को छोड़कर राज्य के सभी मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, नए कैबिनेट में करीब 10 नए चेहरों को जगह मिल सकती है, जबकि मौजूदा मंत्रियों में से लगभग आधे को बदला जा सकता है. बता दें कि भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर 2022 को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

कल होगा कैबिनेट का विस्‍तार

कैबिनेट विस्तार शुक्रवार सुबह 11:30 बजे हाने वाला है. वर्तमान में मुख्यमंत्री पटेल समेत कुल 17 मंत्री हैं, जिनमें आठ कैबिनेट स्तर के और आठ राज्य मंत्री शामिल हैं. राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जो सदन की कुल संख्या का 15 प्रतिशत होते हैं. इस बीच, राज्य के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा हाल ही में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने सीआर पाटिल की जगह ली है.

ये भी पढ़ें- भारत के इस राज्य में हिंदी गाने, मूवी और होर्डिंग्स पर लगने जा रहा बैन! सरकार विधानसभा में पेश करेगी बिल

बदलाव गुजरात फॉमूले का हिस्‍सा

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बदलाव भाजपा के उस गुजरात फॉर्मूले का हिस्सा है, जिसके तहत पार्टी समय-समय पर नए चेहरों को मौका देती है ताकि एंटी-इनकंबेंसी का असर कम किया जा सके. 2021 में भी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले पूरी कैबिनेट बदल दी थी और विजय रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया था. 2022 के चुनाव में भाजपा ने 182 में से 156 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें 103 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था. माना जा रहा है कि उसी रणनीति को दोहराते हुए अब फिर से कैबिनेट में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि आगामी चुनाव से पहले संगठन और सरकार दोनों में नई ऊर्जा लाई जा सके.

Exit mobile version