Vistaar NEWS

इस राज्य सरकार का बड़ा आदेश, बदल जाएंगे सभी सरकारी स्कूलों के रंग

Government School

सरकारी विद्यालय

Odisha: हाल ही में ओडिशा सरकार ने सरकारी स्कूलों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया गया था. सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की दीवारों के रंग बदल दिए जाएंगे. ओडिशा में पीएम श्री स्कूल सहित सभी सरकारी स्कूलों की इमारतों के लिए एक नया कलर कोड की घोषणा की गई है. जिसके तहत सभी सरकारी स्कूलों की इमारतें अब लाइट ऑरेंज और ऑरेंज टैन रंग का कर दिया जाएगा.

क्या है सरकार का आदेश?

इस सरकारी आदेश को लेकर ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण ने सभी जिला कलेक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश का पालन करने के लिए पत्र भी लिखा है. सरकार के इस आदेश में कहा गया है- ‘यह अनुरोध किया जाता है कि निर्माण, मरम्मत और रेनोवेशन कार्यों के दौरान पीएम श्री स्कूलों सहित सभी सरकारी स्कूलों में स्वीकृत रंग कोड को अपनाने के लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए जाएं. यह आदेश स्कूल भवनों के रंग कोड से संबंधित सभी पिछले निर्देशों को रद्द करता है.’

सरकारी बिल्डिंग के बदले रंग

ओडिशा में पूर्व की नवीन पटनायक सरकार के दौरान राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को हरे रंग से रंगा गया था. इसमें सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग भी शामिल थीं. हालांकि अब सरकार बदल गई है. प्रदेश की भाजपा सरकार आते ही सभी सरकारी बिल्डिंग को नारंगी-भूरे रंग की बॉर्डर के साथ हल्के नारंगी रंग का कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Explainer: छत्तीसगढ़ में सस्ता मिलेगा पेट्रोल, कांग्रेस के कार्यकाल में देखने को मिली कंजूसी; जानिए तेल की क़ीमतों 

इससे पहले भी नई भाजपा सरकार ने शपथग्रहण के कुछ महीनों बाद ही कक्षा 9 और 10 के लिए स्कूल यूनिफॉर्म के रंग और डिजाइन को बदला था. यूनिफॉर्म के रंग और डिजाइन को हरे रंग से बदलकर हल्का भूरा और मैरून कर दिया गया था. अब सरकार स्कूल की इमारतों का भी रंग बदलने जा रही है.

Exit mobile version