Vistaar NEWS

Gujarat: पहलगाम हमले के बाद गुजरात में बड़ा एक्शन, पाकिस्तानियों की खोज में दबोचे गए सैकड़ों बांग्लादेशी

Gujarat News

गुजरात पुलिस ने शनिवार को करीब एक हजार अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया

Gujarat: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर से केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का निर्देश दे दिया है. जिसके बाद से देशभर में पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जा रहा है. इसी बीच गुजरात में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया गया. जिसमें भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों और बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए पुलिस का बड़ा अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने एक हजार से ज्यादा बांग्लादेशियों को दबोचा है.

एक हजार बांग्लादेशियों को पुलिस ने पकड़ा

गुजरात पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को एक बड़ी कार्रवाई के दौरान अहमदाबाद और सूरत शहरों से सैकड़ों की तादात में बांग्लादेशियों को पकड़ा है. गुजरात के अहमदाबाद से 890 और सूरत से 134 बांग्लादेशी को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत महिलाओं और बच्चों सहित करीब एक हजार अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया है. वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उन्हें भारत से निकाला जाएगा.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राजयान ने बताया कि शनिवार सुबह 3:00 बजे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एसओजी, ईओडब्ल्यू, जोन 6 और मुख्यालय की टीमों के साथ मिलकर अहमदाबाद शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया था. इस अभियान के दौरान संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है.

पकड़े गए सैकड़ों बांग्लादेशी

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया- गृहमंत्री, पुलिस कमिश्नर और डीजीपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2024 से अब तक 2 FIR दर्ज की हैं. 127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया और 77 को डिपोर्ट किया गया. हमें इनपुट मिले थे कि चंदोला इलाके में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं. आज सुबह पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. हमने अब तक करीब एक हजार लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ के बाद डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ‘धर्म पूछें और पढ़वाएं हनुमान चालीसा…’, महाराष्ट्र के मंत्री की हिंदुओं को सलाह, खरीदारी से पहले करें ये काम

इधर, सूरत में भी पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के डीसीपी राजदीप सिंह नकुम ने बताया- ‘सूरत शहर की एसओजी, डीसीबी, एएचटीयू, पीसीबी और पुलिस कर्मियों ने शुक्रवार रात एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. इस कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया. पकड़े गए सभी लोग अवैध रूप से भारत में घुसे थे और फर्जी दस्तावेजों के साथ कई सालों से सूरत में रह रहे थे. डीसीपी ने कहा कि जांच के बाद इन सभी को बांग्लादेश भेज दिया जाएगा.

Exit mobile version