Vistaar NEWS

Bihar Election 2025: बिहार में NDA की बहार, ओवैसी की पार्टी ने भी बिगाड़ा महागठबंधन का ‘खेल’

NDA and Mahagathbandhan leaders express confidence ahead of Bihar Assembly Election 2025 results

Bihar Election Results 2025 Live Updates

Bihar Election Counting: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर NDA ने प्रचंड जीत हासिल की है. सभी 243 विधानसभा सीटों के मतों की गिनती के लिए 46 मतगणना केंद्र बनाए गए थे, जहां सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्र की गिनती शुरू हुई. इसके बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) के मतों की गिनती हुई. बिहार की जनता ने NDA पर भरोसा जताया, जिस कारण NDA ने यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बिहार में NDA की बहार आ गई है. पढ़िए बिहार चुनाव रिजल्ट 2025 के हाइलाइट्स-

रुचि तिवारी

Bihar Election Results | बिहार में प्रचंड जीत के बाद ‘जय छठी मईया‘ के नाम से PM मोदी ने शुरू किया संबोधन…


रुचि तिवारी

BJP मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मखाने की माला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया.

रुचि तिवारी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे

Kamal Tiwari

पटना में बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाते भाजपा नेता शक्ति प्रदर्शन करते हुए.

रुचि तिवारी

दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA आगे है. भाजपा मुख्यालय में मखाना खीर बांटी जा रही है.

Kamal Tiwari

“एक तरफ हमने एकजुट एनडीए की ताकत देखी, वहीं दूसरी तरफ राजद के अहंकार की पराकाष्ठा देखिए कि अभी जनादेश भी पूरी तरह घोषित नहीं हुआ है और वे कह रहे हैं कि वे 18 नवंबर को शपथ लेंगे.”- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

#watch | Patna, Bihar | On NDA heading towards a landslide victory in #biharelection2025, Union Minister Chirag Paswan says, “While on one hand we saw the power of a united NDA, on the other hand, look at the RJD’s height of arrogance that the mandate hasn’t even been fully… pic.twitter.com/kaa8f47ONP
— ANI (@ANI) November 14, 2025
रुचि तिवारी

गयाजी, बिहार: HAM (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने NDA के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा- “यह जनता की जीत है. NDA सरकार अच्छा काम करेगी। बिहार खूब तरक्की करेगा. हम अपना संकल्प पूरा करेंगे… बिहार में उद्योग लगेंगे. रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी… विपक्ष मुद्दाविहीन था और लोगों में भ्रम फैला रहा था, लेकिन झूठ ज्यादा देर तक नहीं टिकता और सत्य की जीत हुई.”

Kamal Tiwari

कुछ देर में पीएम मोदी पहुंच सकते हैं भाजपा मुख्यालय, एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पार्टी दफ्तर में जश्न

Kamal Tiwari

AIMIM के दो उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत, 3 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार आगे

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के पटना में अपने परिवार और पार्टी नेताओं के साथ जश्न मनाते हुए. उनकी पार्टी ने अब तक एक सीट जीती है और 18 सीटों पर आगे चल रही है.

सुधीर सिंह

जेडी-यू नेता और सांसद लवली आनंद ने कहा, “यह जीत बिहार के विकास को बढ़ावा देने के लिए नीतीश कुमार और पीएम मोदी के प्रयासों का परिणाम है. विपक्ष ने वोट चोरी का आरोप लगाया है, लेकिन जनता ने उनके दावों को खारिज कर दिया है और बिहार में कानून-व्यवस्था और विकास को सर्वोपरि चुना है.”

सुधीर सिंह

समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने कहा, “भाजपा ने चुनाव से पहले महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये भेजकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया. SIR के नाम पर लाखों वोट कटवा दिए गए, जो मतदान के अधिकार के खिलाफ है. हम साथ बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे और पूरी स्थिति का विश्लेषण करेंगे.”

सुधीर सिंह

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “मोदी को गाली देना बहुत आसान है, लेकिन मोदी बनना बहुत मुश्किल है.

सुधीर सिंह

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “मैं तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें अगले 10 या 20 साल में सत्ता में आना है, तो उन्हें अपना पैटर्न बदलना होगा. बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है. वे बिहार के लोगों को इस तरह से धोखा नहीं दे सकते.”

सुधीर सिंह

केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा, “नामांकन के दौरान विपक्षी दलों में टकराव की स्थिति दिख रही थी, लेकिन हम शुरू से ही एकजुट रहे. अगर वे आपस में ही लड़ते रहे, तो विकास के लिए काम कब करते?”

सुधीर सिंह

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मोकामा सीट से बाहुबली नेता अनंत सिंह चुनाव जीत गए हैं.

सुधीर सिंह

लोजपा-रामविलास सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वह एक भव्य शपथ लेंगे और हम चुनाव के दौरान बिहार के लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे.”

किशन डंडौतिया

मोदी है तो मुमकिन है- शहजाद पूनावाला

“पीएम मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने हैं, इसलिए पीएम मोदी का मतलब सत्ता समर्थक लहर है. केंद्र में हैट्रिक, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, त्रिपुरा और बिहार में सरकार की पुनरावृत्ति. यह दर्शाता है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है.”- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला

किशन डंडौतिया

बिहार में एनडीए की बढ़त बरकरार रहने पर बीजेपी समर्थक मना रहे जश्न

सुधीर सिंह

पटना में जश्न मनाते हुए भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा वाला एक रथ लेकर आ रहे हैं. कार्यकर्ता ने कहा “धैर्य रखो मेरे भगवान मोदी पर”

सुधीर सिंह

एनडीए 197 सीटों पर आगे चल रही है (भाजपा 89, जदयू 79, लोजपा (रालोद) 21, हमस 4, रालोद 4)

Kamal Tiwari

तेजस्वी यादव 343 वोटों से हुए पीछे, भाजपा उम्मीदवार ने बनाई बढ़त

किशन डंडौतिया

चुनाव आयोग और बिहार की जनता के बीच मुकाबला- पवन खेड़ा

“… मुकाबला सीधे भारत के चुनाव आयोग और बिहार की जनता के बीच है, और देखते हैं कौन जीतता है. मैं पार्टियों की बात नहीं कर रहा हूँ. मैं सीईसी ज्ञानेश कुमार और बिहार की जनता के बीच सीधे मुकाबले की बात कर रहा हूँ.”- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

किशन डंडौतिया

राघोपुर से राजद नेता तेजस्वी यादव 3016 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

किशन डंडौतिया

महुआ सीट से तेज प्रताप यादव 13 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

किशन डंडौतिया

रुझान वाकई उत्साहजनक- मोहन यादव

“ये रुझान वाकई उत्साहजनक हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने 2014 के बाद से एक नई तरह की विकासोन्मुखी राजनीति देखी है.”- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

किशन डंडौतिया

एनडीए शुरुआती रुझानों में 189 सीटों पर आगे

किशन डंडौतिया

कुटुंबा से राजेश राम पीछे चल रहे हैं.

किशन डंडौतिया

राघोपुर से राजद नेता तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं.

किशन डंडौतिया

एनडीए की सरकार बनेगी- मनन मिश्रा

“एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है. यह केवल पीएम मोदी और नीतीश कुमार की वजह से है… बिहार की जनता ने परिणाम दिखा दिया है.”- भाजपा सांसद मनन मिश्रा

किशन डंडौतिया

राघोपुर से राजद नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.

किशन डंडौतिया

“हर चुनाव राजनीतिक दलों के लिए एक लोकतांत्रिक सबक और सार्वजनिक संदेश होता है और इसे विनम्रता से स्वीकार किया जाना चाहिए… हार और पराजय एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.”- भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी

किशन डंडौतिया

तारापुर विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं.

सुधीर सिंह

जेजेडी प्रमुख तेज प्रताप यादव, डिप्टी सीएम विजय सिंहा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और छपरा से खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं.

किशन डंडौतिया

महागठबंधन की सरकार बनेगी- अविनाश पांडे

“ज़मीनी स्तर पर माहौल को देखते हुए, मुझे पूरा विश्वास है कि महागठबंधन एक मज़बूत सरकार बनाएगा. कांग्रेस और हमारे नेता राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग को ‘वोट चोरी’ के बारे में सचेत कर रहे हैं.”- अविनाश पांडे

किशन डंडौतिया

लखीसराय सीट से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पीछे चल रहे हैं.

Kamal Tiwari

बहुमत की सरकार बनाएंगे- अनिल कुमार

“हम सीटें जीतेंगे और नीतीश कुमार भारी बहुमत से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. हम पार्टी अपनी लड़ी हुई सभी 6 सीटों पर जीत हासिल करेगी. सीटों का अंतर बढ़ सकता है…”- टिकारी सीट से उम्मीदवार अनिल कुमार

सुधीर सिंह

अनंत सिंह 2700 वोट से आगे

Kamal Tiwari

चुनाव आयोग में 16 सीटों का रुझान आया

BJP- 7

JDU-3

RJD- 2

INC-2

LJPRV- 2

सुधीर सिंह

शुरुआती रुझानों में कई दिग्गज आगे चल रहे हैं. जिसमें राघोपुर से तेजस्वी यादव, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, तारापुर से सम्राट चौधरी, सीवान से मंगल पांडेय, दानापुर से रामकृपाल यादव, बांकीपुर से नितिन नबीन, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, जाले से जिवेश कुमार, सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी, अलीनगर से मैथिली ठाकुर और कटिहार से तारकिशोर प्रसाद शामिल हैं।

सुधीर सिंह

एनडीए बहुमत के पार, शुरुआती रुझानों में 122 सीट पर आगे

सुधीर सिंह

NDA और महागठबंधन में कांटे की टक्कर, दोनों 91-91 सीट पर आगे चल रहे

सुधीर सिंह

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. जो लोग नीतीश कुमार को हाशिये पर रखते थे, वे अब समझ गए हैं कि नीतीश कुमार क्या हैं.”

सुधीर सिंह

एनडीए-84, महागठबंधन 50 सीट पर आगे

सुधीर सिंह

अलीनगर से मैथिली ठाकुर, मोकामा से अनंत सिंह, महुआ से तेज प्रताप यादव, छपरा से खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं.

सुधीर सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू, जनसुराज के पक्ष में आया पहला रुझान

सुधीर सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू.

सुधीर सिंह

गया जी के एसएसपी आनंद कुमार ने कहा, “मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हर स्ट्रांग रूम के चारों ओर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. सभी प्रवेश द्वारों और आसपास के संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं. शहर और आसपास के इलाकों में 10 मोटरसाइकिल क्यूआरटी तैनात हैं. लगभग 200 जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. हमारा जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय है. सभी जगह स्थिति अच्छी है. हम शांतिपूर्ण मतगणना के लिए तैयार हैं. आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है. धारा 163 बीएनएस लागू है. एक स्थान पर 4 से अधिक लोगों का अनावश्यक रूप से एकत्रित होना प्रतिबंधित है.”

सुधीर सिंह

पटना स्थित जेडी(यू) कार्यालय के लगे कई पोस्टर.

सुधीर सिंह

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, “बीजेपी बिना झूठ और चोरी किए बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती. बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने. महिलाओं, युवाओं ने INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है. युवा बदलाव चाहता है.”

सुधीर सिंह

उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “आज लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. आज के नतीजे बिहार और देश के लिए अनुकूल होंगे. डबल इंजन वाली सरकार 21वीं सदी में भारत की मजबूत नींव रखेगी.”

सुधीर सिंह

महागठबंधन 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी: महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद उम्मीदवार मुकेश सहनी

सुधीर सिंह

आज विधानसभा चुनाव के परिणाम 29 मंत्रियों की किस्मत तय करेंगे, इनमें 16 बीजेपी के और 13 JDU के हैं.

Exit mobile version