Vistaar NEWS

Bihar Election 2025: बीजेपी का ऑफर मंजूर नहीं, क्या चिराग पासवान लेंगे बड़ा फैसला? कल बुलाई आपात बैठक

Bihar Assembly Elections: Chirag Paswan does not like BJP's offer, will hold emergency LJP meeting in Patna

LJP प्रमुख चिराग पासवान और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. दो चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे. पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस सबसे इतर अभी तक NDA में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है. अब एक और रोड़ा आ गया है. बताया जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को बीजेपी का ऑफर पसंद नहीं आया है.

पटना में होगी आपात बैठक

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान राजधानी पटना में चिराग पासवान से मिलने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि चिराग बीजेपी नेताओं से नहीं मिलेंगे. पहले वे खगड़िया से लौटकर पटना में रुकने वाले थे, लेकिन अब दिल्ली की ओर रवाना होंगे. एलजेपी (रामविलास) प्रमुख गुरुवार को पटना में आयोजित पार्टी की आपात बैठक में शामिल होंगे.

इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. मीटिंग में पार्टी सांसद, प्रदेश अध्यक्ष, सभी उपाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और बड़े पदाधिकारियों को बुलाया गया है. सूत्रों के अनुसार, चिराग इस बात से नाराज हैं कि सीट बंटवारे से पहले जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों के नामांकन की तय कर दी है.

सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खबर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. प्रदेश में कुल 243 विधानसभा सीट हैं. बीजेपी और जेडीयू 100-100 सीट पर चुनाव लड़ेंगी. राजनीतिक गलियारों में खबर है कि बीजेपी ने चिराग पासवान की पार्टी को 25 सीट ऑफर की है, जो उन्हें स्वीकार नहीं. वे 35 सीटों की मांग कर रहे हैं.

वहीं ये भी खबर है कि जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 7 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6 सीट मिल सकती हैं, लेकिन सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके मांझी ने 15 सीटों की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Kanpur Blast: कानपुर में सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में जोरदार धमाका, 6 लोग घायल

14 नवंबर को जारी होंगे परिणाम

चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. पहले चरण का चुनाव 121 सीटों के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को होगा. चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे. पहले फेस के लिए नामांकन 17 अक्तूबर और दूसरे फेज के लिए नामांकन 20 अक्तूबर से होगा.

Exit mobile version