Vistaar NEWS

महागठबंधन के सीएम फेस होंगे तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी होंगे डिप्टी सीएम का चेहरा

Tejashwi Yadav Mahagathbandhan CM Face Bihar Election 2025

मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य और तेजस्वी यादव

Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान के बीच साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान हुआ है. महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं डिप्टी सीएम के लिए मुकेश सहनी के नाम पर सहमति बनी है. इस दौरान पर मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, सीपीआई (एमएल) दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस बिहार अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद रहे. गहलोत ने सीएम फेस का ऐलान करते हुए कहा कि हम सभी ने मिलकर तय किया है कि इस बार चुनाव में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.

‘हमें बिहार बनाने का काम करना है’

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को बिहार बनाने के काम करना है. हम आदरणीय लालू जी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सभी महागठबंधन के साथियों का धन्यवाद देते हैं, जो हम पर विश्वास जताया गया. हम जरूर उम्मीद पर खरे उतरेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये थके हुए लोग हैं, सत्ता के भूखे हैं. हमें अगर 30 महीने का मौका मिलता है तो 30 साल में जो काम इन्होंने नहीं किया वो करके दिखाएंगे.

‘इस बार बदलाव होगा’

अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि देश के जैसे हालात हैं, उससे चिंतित होना जरूरी है. देश किस दिशा में जा रहा है, ये कोई नहीं जान रहा है. देश में बेरोजगारी है. हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे वक्त में देश क्या चाह रहा है, हर बात का ख्याल रखा जाए. किसान, मजदूर, आम आदमी, छात्र और युवओं के हालात एक जैसे हैं. जब ऐसा होता है तो लो बदलाव की चाह रखते हैं और इस बार बदलाव होगा. जिस तरह पब्लिक ने रिस्पॉन्स दिया, पूरा देश इसे देख रहा है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election: महागठबंधन में सीटों की खींचतान के बीच गहलोत ने संभाली कमान, तेजस्‍वी यादव से मुलाकात के बाद बोले – ‘सब ठीक है’

गहलोत ने लालू यादव से की थी मुलाकात

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे की खींचतान के बीच कांग्रेस ने पर्यवेक्षक के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पटना भेजा था. गहलोत ने यहां आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. तीनों के बीच हुई बातचीत के बाद सहमति बनी.

आरजेडी, तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम फेस बनाने की मांग करती रही है. वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी डिप्टी की मांग को लेकर मुखर थे. अब दोनों पदों के चेहरों को लेकर मुहर लग गई है.

Exit mobile version