Bihar: बिहार के जमुई से रिश्ते की मर्यादा को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जिले के सिकेरिया गांव में 24 वर्षीय आयुषी कुमारी ने अपने पति विशाल कुमार दुबे और तीन साल की बेटी को छोड़कर अपने रिश्ते में भतीजा लगने वाले 23 वर्षीय सचिन दुबे से मंदिर में शादी रचा ली. यह शादी 20 जून को गांव के शिव मंदिर में हुई. जहां आयुषी के पहले पति विशाल और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पति के सामने लिए सात फेरे
आयुषी और विशाल की शादी 2021 में हुई थी. उनकी एक तीन साल की बेटी भी है. करीब दो साल पहले आयुषी की नजदीकियां रिश्ते में भतीजा लगने वाले सचिन दुबे से बढ़ीं. दोनों के बीच प्रेम संबंध पिछले दो साल से चल रहे थे. इस रिश्ते का पता चलने पर विशाल ने स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज की थी, लेकिन आयुषी ने सचिन के साथ रहने की जिद पकड़ ली.
Bihar: चाची-भतीजे की शादी का वीडियो वायरल, चाचा के सामने लिए सात फेरे#Bihar #Jamui #ViralVideo #VistaarNews pic.twitter.com/KOmPKZ1Qyc
— Vistaar News (@VistaarNews) June 23, 2025
पांच दिन तक गायब रहने के बाद दोनों गांव लौटे और मंदिर में सात फेरे लेकर शादी कर ली. शादी के दौरान सचिन ने आयुषी की मांग में सिंदूर भरा और उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया.
‘अट्रैक्शन कभी भी हो सकता है’- आयुषी
आयुषी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘प्यार कब और कैसे हो जाता है, यह कोई नहीं जानता. अट्रैक्शन कभी भी हो सकता है. अब सचिन ही मेरा सबकुछ है.’ वहीं, सचिन ने कहा- ‘हम दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं. अब हमारे रिश्ते को नया नाम मिल गया है, और मैं आयुषी को हमेशा खुश रखूंगा.’
चाची को भतीजे से हो गया प्यार; चाचा के सामने मंदिर में रचाई शादी, कहा- अब नया वाला ही सब कुछ है#Bihar #Jamui #ViralVideo #VistaarNews https://t.co/3PdswMIh5t pic.twitter.com/JFtzuPZBPg
— Vistaar News (@VistaarNews) June 23, 2025
बता दें कि गांव वालों ने इस शादी का जमकर विरोध किया, जिसके बाद आयुषी और सचिन को इलाका छोड़कर कहीं और जाना पड़ा. आयुषी की बेटी अपने पिता विशाल के पास ही रह रही है.
यह भी पढ़ें: IndiGo फ्लाइट में तकनीकी खराबी, इंदौर से भुवनेश्वर जाने वाला विमान टेक ऑफ से पहले लौटा
वीडियो वायरल
इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर इसे ‘प्यार की जीत’ बता रहे हैं, जबकि कई इसकी आलोचना कर रहे हैं. कई यूजर्स रिश्तों की मर्यादा पर सवाल उठा रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘अब तो हद हो गई, प्रभु अवतार लेने का समय आ गया है!’
