Bihar Election 2025: बिहार में बागियों पर लगातार एक्शन जारी है. भाजपा ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी के अनुसार यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. जिन 4 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है. उसमें अनूप कुमार श्रीवास्तव, पवन यादव, वरुण सिंह और सूर्य भान सिंह का नाम शामिल है.
बता दें, भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि पार्टी की विचारधारा और अनुशासन सर्वोपरि है. किसी भी नेता को संगठन के खिलाफ काम करने या आधिकारिक उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जा सकती. अगर कोई इसके खिलाफ कार्य करता है तो वह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
4 नेताओं पर गिरी गाज
भाजपा ने केवल उन्हीं नेताओं पर एक्शन लिया है, जो एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला लिए थे. पार्टी ने अनूप कुमार श्रीवास्तव को 6 साल के लिए निष्काषित किया है. क्योंकि वह एनडीए गठबंधन से बगावत कर गोपालगंज से चुनाव लड़ रहे थे. इसके अलावा बहादुरगंज से चुनाव लड़ने वाले वरुण सिंह भी निष्काषित किए गए हैं.
पार्टी के फैसले का उल्लंघन करने के आरोप में पवन यादव निष्काषित किए गए हैं. पवन कहलगांव से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं बड़हरा से सूर्यभान सिंह ने चुनावी मैदान में आने का रुख किया है, जिसकी वजह से इन चारों नेताओं को 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया गया है.
भाजपा ने जिन 4 विधानसभा सीट के नेताओं पर कार्रवाई करते हुए निष्काषित किया है. वहां से एनडीए प्रत्याशी के रूप में गोपालगंज से सुभाष सिंह, कहलगांव से शोभानंद मुकेश, बड़हरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह और बहादुरगंज कलीमुद्दीन चुनावी मैदान में हैं.
