Vistaar NEWS

तारापुर से सम्राट चौधरी तो दानापुर से राम कृपाल यादव ठोकेंगे ताल… बिहार चुनाव के लिए BJP ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Bihar BJP candidate list

सम्राट चौधरी और राम कृपाल यादव

Bihar BJP Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी अब चरम पर है. इस बीच बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का नाम सबसे ऊपर है, जो तारापुर सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे. वहीं, नीरज बबलू को छातापुर से टिकट मिला है. दानापुर से राम कृपाल यादव चुनावी ताल ठोकेंगे.

किसे कहां से मिला टिकट?

लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवार

71 उम्मीदवारों की लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवारों को भी जगह मिली है. बेतिया से रेणु देवी को मैदान में उतारा गया है. वहीं, परेहार से गायत्री देवी को टिकट दिया गया है. नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से देवंती यादव को टिकट दिया गया है. किशनगंज से स्वीटी सिंह को मौका मिला है. इसके अलावा प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा से कविता देवी, औराई से रमा निषाद, वारसलीगंज से अरुणा देवी, जमुई से श्रेयसी सिंह को टिकट दिया गया है.

ये उम्मीदवारों की पहली सूची है, और आने वाले दिनों में और नामों का ऐलान हो सकता है. 6 और 11 नवंबर 2025 को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को रिजल्ट का बिग डे है. BJP की ये चाल बिहार की सियासत में गहरे तक असर डालने वाली है. वहीं, दूसरी पार्टियां भी अब अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं.

Exit mobile version