Vistaar NEWS

बिहार में नई सरकार के विभागों का बंटवारा, सम्राट चौधरी को गृह, नितिन नबीन को PWD, देखें पूरी लिस्ट

Bihar cabinet portfolio allocation: Samrat Choudhary appointed home minister, Ramkripal Yadav gets agriculture

File Photo

Nitish Cabinet Department Allocation: बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार के विभागों का शुक्रवार को बंटवारा हो गया. पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि नीतीश कुमार गृह विभाग नहीं संभालेंगे. इस बार बिहार में गृह मंत्रालय सम्राट चौधरी को दिया गया है. वहीं पहली बार मंत्री बनीं शूटर श्रेयसी सिंह को खेल मंत्रालय दिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP कोटे के मंत्री)

1. सम्राट चौधरी

2. विजय कुमार सिन्हा

3. मंगल पांडे

4. दिलीप जायसवाल

5. नितिन नवीन

6. रामकृपाल यादव

7. संजय जायसवाल

8. अरुण शंकर प्रसाद

9. सुन्दर मेहता

10. नारायण प्रसाद

11. रमा प्रसाद

12. ललनन्द पासवान

13. श्रेयसी सिंह

14. प्रमोद चंद्रवंशी

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

सहकारिता विभाग

JDU कोटे के मंत्री

1. मदन सहनी

2. अशोक चौधरी

3. लेसी सिंह

4. श्रवण कुमार

5. विजय चौधरी

6. विजेंद्र यादव

7. जमा खान

8. सुनील कुमार

LJP (R) के 2 मंत्री बनाए गए

वहीं चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) को गन्ना उद्योग विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रण विभाग दिया गया है. वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी HAM का एक मंत्री बनाया गया है. HAM को लघु जल संसाधन विभाग दिया गया है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की RLM पार्टी से एक मंत्री बनाया गया है. RLM को पंचायती राज विभाग दिया गया है.

सम्राट चौधरी संभालेंगे कानून व्यवस्था

ये पहली बार हुआ जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह विभाग नहीं संभालेंगे. गृह विभाग की कमान सम्राट चौधरी को दी गई है. अब पूरी कानून व्यवस्था का जिम्मा सम्राट चौधरी के हाथों में होगा. पुलिस विभाग अब सम्राट चौधरी को रिपोर्ट करेगा.

ये भी पढे़ं: Tejas Fighter Jet Crashes: दुबई में एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, फाइटर जेट तेजस क्रैश, पायलट की मौत

Exit mobile version