Vistaar NEWS

बिहार चुनाव से पहले पत्रकारों को नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, पेंशन राशि बढ़ाकर 15 हजार की

Nitish Kumar

पत्रकारों की पेंशन काे लेकर नीतीश कुमार का ऐलान

Bihar News: बिहार में चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है. नीतीश कुमार ने बिहार में पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसका ऐलान सीएम नीतीश ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए किया है.

पेंशन राशि बढ़ाकर 15 हजार किया

नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि पत्रकारों को दी जाने वाली पत्रकार सम्मान पेंशन राशि को 6 हजार प्रति माह से बढ़ाकर 15 हजार प्रति माह कर दिया गया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू॰ की जगह 15 हजार रू॰ पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है.”

साथ ही उन्होंने बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त दी जाने वाली पेंशन राशि को प्रतिमाह 3 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने का भी ऐलान किया.

पत्रकार समाज का अहम हिस्सा- सीएम नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें.

ये भी पढ़े: “कुर्सी सिर पर चढ़ जाए, तो यह…”, CJI Bhushan Gavai ने ऐसा क्यों कहा?

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के बड़े ऐलान

बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़े ऐलान किये हैं. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को दी जा रही पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है. आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान किया गया है. यह फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू होना है. इसके अलावा, बिहार सरकार ने आने वाले पांच वर्षों 2025 से 2030 तक एक करोड़ सरकारी रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि यह टारगेट वर्ष 2020-25 के मुकाबले दोगुना है. 

Exit mobile version