Vistaar NEWS

बिहार में कांग्रेस को लगेगा तगड़ा झटका? सभी 6 विधायक JDU में हो सकते हैं शामिल, जानें क्यों लग रही अटकलें

Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे

Bihar Politics: बिहार की राजनीति का गणित बदल सकता है. खबर है कि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सभी 6 विधायक पाला बदल सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो बिहार में कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. क्योंकि बिहार में कांग्रेस के कुल 6 ही विधायक हैं. ऐसे में कांग्रेस के पास एक भी विधायक नहीं बचेंगे. पार्टी ने हाल ही में पटना में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया था, जिसमें एक भी विधायक नहीं पहुंचे थे. तभी से वगावत की अटकलें लगाई जाने लगी. चर्चा है कि सभी कांग्रेसी विधायक जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो सकते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के सभी विधायक मनोज बिस्वान, मोहम्मद कामरूल होदा, आबिदुर रहमान, अभिषेक रंजन, सुरेंद्र प्रसाद और मनोहर प्रसाद सिंह नीतीश कुमार के नेतृव्य वाली पाटी जदयू के संपर्क में हैं. ये सभी विधायक कांग्रेस के कई कार्यक्रमों में भी अनुपस्थित पाए गए. चाहे वह हाल ही में पटना में आयोजित दही-चूड़ा भोज हो या मनरेगा बचाओ अभियान की बैठक दोनों से विधायकों ने दूरी बनाए रखी.

आरसीपी सिंह भी कर सकते हैं JDU में वापसी

ये भी पढ़ेंः तेज प्रताप के दही- चूड़ा भोज में शामिल हुए लालू यादव, बोले- बेटे से कोई नाराजगी नहीं, तेजस्वी रहे गायब

BJP को मिलीं सबसे ज्यादा सीटें

Exit mobile version