Vistaar NEWS

Maharashtra: महायुति सरकार का पहला बजट, राज्य सरकार का 56 कंपनियों के साथ MoU साइन, 15.72 लाख करोड़ का होगा निवेश

Ajit Pawar

अजित पवार

Maharashtra: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य विधानसभा में बजट पेश किया. उन्होंंने इस दौरान कहा- ‘मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर रहा हूं. प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है. दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाते हुए कहा- ‘पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर यहां (सदन) चर्चा होनी चाहिए. वोटर लिस्ट सरकार नहीं बनाती है यह बात हम मानते हैं, लेकिन इस पर चर्चा होनी चाहिए. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अंधेर हो गया है.

सोमवार, 10 मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज शुरू हो गया है. आज से शुरू हुआ यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान वित्त विधेयक (बजट) को मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही वक्फ संशोधन विधेयक को भी पेश किया जाएगा. वक्फ संशोधन विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है.

चार अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र के दौरान 16 बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार वक्फ संशोधन समेत 36 बिल पेश कर सकती है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्य का बजट पेश करेंगी. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रपति शासन पर संसद की मंजूरी के लिए प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ

निधि तिवारी

संभल के ASP श्रीश चंद्र ने कहा, ‘… एकादशी पर संभल में जुलूस निकाला जा रहा है… पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ शांति पूर्वक तरीके से जुलूस निकल रहा है और सभी जगह शांति व्यवस्था स्थापित है.’

निधि तिवारी

कृष्ण जन्मभूमि पर नृत्य और संगीत के साथ होली महोत्सव मनाया गया

निधि तिवारी

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बिजय नगर कस्बे में नाबालिग लड़कियों के कथित शोषण पर कहा, “हिंदू समुदाय ने आज बंद का आह्वान किया है. सभी समुदायों से शांति की अपील की गई है. भारी पुलिस बल तैनात है और संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. छतों पर भी पुलिस बल तैनात है… हम अनुरोध करते हैं कि कोई भी समुदाय जबरन बंद न लगाए… करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात हैं. वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं…”

निधि तिवारी

PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने गुलमर्ग फैशन शो पर कहा- ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पर्यटन मंत्रालय उमर अब्दुल्ला के पास है और गुलमर्ग के विधायक भी नेशनल कॉन्फ्रेंस से हैं. उन्हें पता था कि यह कार्यक्रम चल रहा है और आपत्तिजनक तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं, लेकिन उन्होंने इसे नहीं रोका… अब उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं कि वे FIR दर्ज कराएंगे. क्या वह रमज़ान के महीने में इसका प्रचार करना चाहते हैं? उन्हें ज़्यादा समझदार और संवेदनशील होने की जरूरत है…’

निधि तिवारी

“एक निजी पार्टी थी और इसमें कोई सरकारी भागीदारी नहीं थी, हमसे कोई अनुमति नहीं ली गई थी…”- गुलमर्ग फैशन शो पर बोले जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला

निधि तिवारी

बिहार के भोजपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 8 से 10 करोड़ रुपये के गहने लूट लिए. अपराधी Happy Holi बोलकर हथियार छीने और लूटपाट कर फरार हो गए.

निधि तिवारी

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- भाजपा को आरक्षण से कोई मतलब नहीं है. सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण बढ़ाया और फिर लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण बढ़ाया था… उसके बाद आरक्षण नहीं बढ़ा था… जब 17 महीनों तक हमारी सरकार थी, तब आरक्षण बढ़ा… भाजपा पिछड़े और गरीबों से कोई मतलब नहीं है। ये केवल सत्ता का सुख चाहते हैं…’

निधि तिवारी

भारत द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ‘हमारे शानदार खिलाड़ियों ने गजब का खेल खेला. उनमें जोश और उत्साह था…उन्होंने बहुत अच्छा किया…पूरी टीम का प्रदर्शन सराहनीय है…’

निधि तिवारी

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य विधानसभा में बजट पेश किया. मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर रहा हूं. प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है. दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

निधि तिवारी

संभल में स्थानीय लोगों ने पुलिस सुरक्षा के बीच होली खेली

निधि तिवारी

त्रिभाषा नीति पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- ‘मैंने सभी भाषाओं में काम किया है…वे (विपक्ष) देश में विभाजन करने के लिए यह सब कर रहे हैं. पिछले 65 सालों में यही उनकी राजनीति रही है…यह बहुत दुखद है…’

निधि तिवारी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘…देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं…पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए…’

निधि तिवारी

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा- ‘चैंपियंस ट्रॉफी तीसरी बार जीतकर टीम इंडिया ने अपनी परचम लहराया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया है…क्रिकेट के क्षेत्र में भारत की ताकत आज दुनिया देख रही है…मैं टीम इंडिया को बहुत बधाई देता हूं…’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई शिक्षा नीति और तीन भाषाओं के विवाद पर कहा- ‘जिनके पास कोई तथ्य नहीं है, वे केवल हल्ला करके विषय को भ्रमित करना चाहते हैं… पिछले दिनों भारत सरकार की तमिलनाडु सरकार से चर्चा हुई थी. इसमें समझौते का एक रास्ता भी निकला था. उसी रास्ते पर तमिलनाडु सरकार राजी हो जाए, हमें उन्हें पीएम श्री एलोकेशन देने में कोई आपत्ति नहीं है… हम उनसे बार-बार अनुरोध करते आए हैं…’

निधि तिवारी

नई शिक्षा नीति और तीन भाषाओं के विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘…वे (DMK) बेईमान हैं. वे तमिलनाडु के छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं. वे तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. उनका एकमात्र काम भाषा की बाधाएं खड़ी करना है. वे राजनीति कर रहे हैं…वे अलोकतांत्रिक और असभ्य हैं…’

निधि तिवारी

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा- ‘चुनाव आयोग सरकार के कब्जे में है… अगर लोकतंत्र ऐसे ही चलता रहा और चुनाव आयोग सरकार की पैरवी करता रहा तो निश्चित रूप से जो नतीजे आएंगे, वे आपके सामने है… अगर ऐसी ही व्यवस्था चलती रहेगी तो वह लोकतंत्र नहीं दिखावा है… हमें कई वर्षों से संदेह है…’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट की बैठक शुरु

निधि तिवारी

आज ही के दिन 1990 में लालू यादव बने थे बिहार के सीएम, बीजेपी ने बताया काला दिन… पटना के चौक-चौराहों पर रातों-रात लगे पोस्टर

निधि तिवारी

राज्यसभा के सदस्यों की ओर से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी.

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘मैं यहां ABVP के छात्रों के प्रोग्राम में आई थी. यहां देश के अलग-अलग कोने से छात्राएं आई हुई थी और यहां उनका छात्रा संसद के रूप में कार्यक्रम हुआ. मैंने यहां युवाओं से दिल्ली के लिए उनके सुझाव भी मांगे कि वे दिल्ली को किस दृष्टि से देखते हैं और उनकी अपेक्षाएं क्या हैं?.. इन छात्राओं ने देशहित में काम करने का जो संकल्प लिया है, वह अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है…’

निधि तिवारी

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा- ‘विपक्ष हमेशा चीजों में बाधा डालता है और महत्वपूर्ण मुद्दे पीछे रह जाते हैं…आज भी वो ऐसा ही कुछ करेंगे और हम उसके लिए भी तैयार हैं…संसद में वो ही मुद्दे आएंगे जो जनता के लिए हैं…हमारे एजेंडे में जो भी है वही होगा…’

निधि तिवारी

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- ‘लोकतंत्र की आज की आवश्यकता यही है कि विपक्ष एक स्वस्थ चर्चा करे और सत्ता पक्ष को घेरे और सत्ता पक्ष विपक्ष को अपने अच्छे कार्यों की जानकारी देकर उनको संतुष्ट करे लेकिन विपक्ष तैयार नहीं है. विपक्ष हंगामे के लिए तैयार रहता है, सदन में बाधा डालने के लिए तैयार रहता है…’

निधि तिवारी

हम्पी की घटना पर एसपी कोप्पल डॉ. राम अरसिद्दी कहा- ‘इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया गया है. हमने घटनास्थल का दौरा भी किया है. सूचना के आधार पर हमने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आज तीसरे आरोपी सरनाबसव (27) को चेन्नई में पकड़ा गया है. आज उचित प्रक्रिया पूरी की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो हम उसे आज ही हिरासत में ले लेंगे’

निधि तिवारी

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा- ‘…तेजस्वी यादव ने चुनाव की लंबी लकीर खींच दी है…चाहे माई बहन मान योजना हो या 200 यूनिट मुफ्त बिजली हो या बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की बात हो या सामाजिक सुरक्षा पेंशन हो तमाम चीजों को लेकर लंबी लकीर खींच दी है और उसमें मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार की वैचारिकी कहीं से भी फिट बैठेगी…’

निधि तिवारी

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- ‘देश के खिलाड़ियों का गौरवशाली इतिहास रहा है और हमारे खिलाड़ियों ने हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है…हम खुश हैं कि इस बार भी खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाने का ही नहीं बल्कि आसमान तक पहुंचाने का काम किया है. इस अवसर पर हम अपने खिलाड़ियों को बधाई देते हैं…’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- ‘मैं भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देता हूं. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. वो पल अद्भुत थे…चैंपियन ट्रॉफी के विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई…’

निधि तिवारी

पीड़ित के परिजनों ने अक्षरधाम-गाजियाबाद रोड पर प्रदर्शन किया. वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

निधि तिवारी

पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी-I विनीत कुमार ने कहा- ‘हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल है. जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि उसे गोली लगी है. शुरुआती जांच में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कई टीमें इस पर काम कर रही हैं…’

निधि तिवारी

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘महागठबंधन का निर्णय सामूहिक होता है, सबकी सहमति से होता है…कांग्रेस हमेशा देश और समाज के हित में निर्णय लेती है और जो बिहार के हित में होगा, कांग्रेस उसी हित में निर्णय लेगी…महागठबंधन का निर्णय कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठकर ही होगा…’

निधि तिवारी

भारी संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे

निधि तिवारी

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर लखनऊ में राज्य विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

निधि तिवारी

कठुआ में 3 लोगों के मृत पाए जाने पर जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा, ‘हम सभी विधायक कल कठुआ के बिलावर गए थे। वहां पर हमने प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों से भी मिले। पूरी स्थिति पर हमने चर्चा की…’

निधि तिवारी

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “…अगर उनके (महागठबंधन) गठबंधन को 50 सीटें भी मिलती हैं, तो यह बड़ी बात होगी. तेजस्वी यादव डूबती नाव हैं…”

निधि तिवारी

होली से पहले भारी संख्या में श्रद्धालु हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे

Exit mobile version