Amit Shah on Bihar Election 2025: बिहार की 243 की विधानसभा सीटों पर अगले महीने चुनाव होना है. राज्य में करीब 20 सालों से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं. चुनाव के बीच एक इंटरव्यू के दौरान जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछा गया कि अगर चुनाव में जीत मिली तो क्या नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विधायक दल के नेता बैठेंगे और अपना नेता तय करेंगे. इस चुनाव का नेतृत्व नीतीश कुमार ही कर रहे हैं.
कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री?
मीडिया संस्थान ‘आज तक’ को एक इंटरव्यू देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला कौन होता हूं? इतनी सारी पार्टियों का गठबंधन है. चुनाव के बाद जब बैठेंगे, विधायक दल के नेता बैठेंगे और अपना नेता तय कर लेंगे. अभी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं और हमारे चुनाव का नेतृत्व नीतीश कुमार ही कर रहे हैं.’
‘अगर BJP के विधायक ज्यादा हुए तो…’
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर बिहार चुनाव में BJP के विधायक ज्यादा हो गए तो भी क्या नीतीश कुमार ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा- ‘हमारे विधायक अभी भी ज्यादा हैं, फिर भी नीतीश कुमार ही CM हैं.’
नीतीश कुमार भारतीय राजनीति के प्रमुख नेता
इस दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार पर भरोसे के सवाल पर जवाब देते हुए कहा- ‘नीतीश कुमार भारतीय राजनीति के बहुत प्रमुख नेता हैं. वो कभी कांग्रेस में नहीं रहे. कांग्रेस के साथ रहने का उनका रिकॉर्ड भी कभी ढाई साल से ज्यादा नहीं रहा. किसी व्यक्ति का मूल्यांकन करने के लिए उसके जीवन के बड़े हिस्से को देखना चाहिए.’
उन्होंने आगे कहा- ‘नीतीश कुमार ठेठ समाजवादी नेता हैं. जन्म से ही कांग्रेस के विरोधी रहे हैं. जेपी आंदोलन के प्रमुख नेता रहे और इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस के खिलाफ अच्छी-खासी लड़ाई लड़ी. मैं मानता हूं कि बीजेपी को तो भरोसा है ही, बिहार की जनता को भी नीतीश कुमार पर भरोसा है.’
ये भी पढ़ें- भरी सभा में भावुक हुईं सपा सांसद इकरा हसन, बोलीं- ‘मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा गया…’
