Vistaar NEWS

बेगूसराय में जहां तालाब में कूदकर राहुल गांधी ने पकड़ी थी मछली, वहां भी कांग्रेस को मिली करारी हार, 31 हजार वोटों से जीता NDA प्रत्याशी

Rahul Gandhi catch fish in Begusarai seat loss congress

बेगूसराय में राहुल गांधी तालाब में मछली पकड़ते हुए. (फाइल फोटो)

Bihar results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम शुक्रवार (14 नवंबर) को आ गए. जिसमें महागठबंधन को करारा झटका लगा है. इस चुनाव में एनडीए-महागठबंधन दोनों दलों के बड़े-बड़े दिग्गज चुनावी मैदान में प्रचार करते नजर आए. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी इस बार पूरे दमखम के साथ अगल अंदाज में नजर आए. उन्होंने इस दौरान बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में मछुआरों के साथ गहरे पानी में जाकर मछली पकड़ी, जो उनकी जनता से सीधे जमीनी जुड़ाव माना जा रहा था. लेकिन बेगूसराय में महागठबंधन के प्रत्याशी की करारी हार हुई. कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण करीब 31 हजार मतों के अंतर से हार गईं.

इस दौरान राहुल गांधी के साथ वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी साथ रहें. उनकी भी पार्टी का इस चुनाव में खाता नहीं खुला. कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण की हार यह दिखाती है कि मतादाताओं को आकर्षित करने में नाकामयाब रहीं. जिसकी वजह से इतने बड़े अंतर से हार हुई. इस सीट पर पहले ही चरण में मतदान हो गया था, जिसमें कांग्रेस ने अमिता भूषण, भाजपा ने कुंदन कुमार और जनसुराज ने सुरेंद्र कुमार सहाय को प्रत्याशी बनाया था.

ये भी पढ़ेंः ‘कांग्रेस मुट्ठीभर लोगों के हाथों में कैद…’, बिहार में हार के बाद कांग्रेस में घमासान, मुमताज पटेल ने पूछे तीखे सवाल

इस सीट से 8 बार जीती है कांग्रेस

इस सीट पर आज तक सबसे ज्यादा बार जीत कांग्रेस के नाम पर दर्ज है. कांग्रेस ने अब तक 8 बार यहां से चुनाव जीता है. वहीं दूसरे नंबर भाजपा ने 6 बार जीत दर्ज की है. इसके अलावा यहां से 3 बार सीपीआई और एक निर्दलीय प्रत्याशियों को भी जीत मिल चुकी है. बिहार की राजनीति में बेगूसराय हमेशा से ही राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है. हालांकि यहां से ज्यादातर बार कांग्रेस को जीत मिली है, लेकिन इस बार कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई है.

कांग्रेस को मिली सिर्फ 6 सीटें

इस बार बिहार में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को मतदान हुआ. दोनों चरणों में इस बार रिकॉर्ड वोटिंग हुई. वोटिंग की गिनती 14 नवंबर को हुई. जिसमें एनडीए ने एकतरफा जीत अपने नाम कर ली. महागठबंधन की करारी हार देखने को मिली. कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिली. वहीं, महागठबंधन में चुनाव लड़ रही RJD को 25 सीटे मिली हैं.

Exit mobile version