Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर पटना से दिल्ली तक सभी पार्टियों का मंथन जारी है. पिछले दिनों दिल्ली में महागठबंधन की बैठक हुई थी. जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शामिल हुए थे. इसके बाद आज पटना में महागठबंधन का महामंथन होगा. INDI अलायन्स की ये बैठक राजधानी में दोपहर 1 बजे होगी. इस बैठक में बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे सीएम चेहरा सहित कई मुद्दों पर मंथन होगा.
पटना में होने वाली ये बैठक राजद के प्रदेश कार्यालय में होगा. जिसमें राजद, कांग्रेस, वामदल, विकास इंसान पार्टी के प्रमुख नेता सीट बंटवारा, मुख्यमंत्री चेहरा समेत कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. मंगलवार, 15 अप्रैल को दिल्ली में हुई कांग्रेस और RJD की बैठक में किसी भी मुद्दों पर मुहर नहीं लगा था. इसके लिए 17 अप्रैल का समय दिय गया था कि बिहार में बैठक के बाद बिहार चुनाव से जुड़े मुद्दों पर रणनीति तय की जाएगी. इसके अलावा चुनावी रणनीति से जुड़े कुछ वैसे मुद्दों पर भी सहमति बनेगी, जिन पर बाद में राजद और कांग्रेस आलाकमान की सहमति ली जाएगी.
दिल्ली बैठक में क्या हुआ था
मंगलवार को दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ सकारात्मक बैठक की. मुख्यमंत्री के पद पर संशय के बावजूद कांग्रेस ने भी स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
उस बैठक के बाद आज पटना की बैठक के एजेंडा में चुनावी रणनीति तय की जा सकती है. इंडी अलायन्स बिहार चुनाव में एक साथ एक मंच पर साथ हो इसके लिए सभी मुद्दों पर सहमति बनाई जाएगी. इसके साथ ही इंडी अलायन्स के घटक दल अपनी संभावना और अपेक्षा वाली सीटों के संदर्भ में भी चर्चा करेंगे.
बैठक पर बीजेपी का तंज
इधर, इंडी अलायन्स की बैठक पर बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि महागठबंधन महाठगबंधन है. इसमें जितने भी दल शामिल हैं उनसभी के आका खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानते हैं. महागठबंधन में तेजस्वी यादव के सीएम चेहरे के ऊपर सहमति बननी मुश्किल है. बिहार की जनता तेजस्वी के चेहरे पर कभी वोट नहीं देगी.
