Vistaar NEWS

बिहार में ये कैसा गठबंधन? कांग्रेस की यात्रा में जाने से तेजस्वी यादव ने किया इनकार

Bihar Election 2025

कांग्रेस की यात्रा में शामिल नहीं होंगे तेजस्वी यादव

Bihar Election 2025: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. हर पार्टी ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस और राजद लगातार ये बयान दे रहे हैं कि वो एक साथ हैं. बिहार में महागठबंध NDA के खिलाफ एकसाथ चुनाव में उतरेगा. मगर ये कैसा गठबंध कि महागठबंध की पार्टियां एक दूसरे कि यात्रा या रैली में शामिल नहीं होगी…?

तेजस्वी ने किया इनकार

आज बिहार के पटना में कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा होनी है. जिसका नेतृत्व कन्हैया कुमार करेंगे. मगर इसमें तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा का आज 26वां दिन है. पटना में होने वाले इस यात्रा का सीधा निशाना बिहार की NDA सरकार पर है. जिसके खिलाफ महागठबंधन इस बार चुनाव लड़ने जा रही है. मगर इस गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा है.

कांग्रेस की यात्रा को लेकर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि यात्रा महागठबंधन की नहीं है. इसीलिए तेजस्वी यादव इसमने शामिल नहीं होंगे. मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस की यात्रा में तेजस्वी के शामिल होने पर कहा- ‘यह यात्रा कांग्रेस की अपनी यात्रा है. महागठबधन की यात्रा नहीं है. जब महागठबंधन की यात्रा होगी और राहुल गांधी होंगे तब तेजस्वी यादव नहीं उनके साथ रहेंगे. फ़िलहाल ये यात्रा कांग्रेस की है, इसीलिए तेजश्वी इसमें शामिल नहीं होंगे.’

बता दें कि, 7 अप्रैल को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस यात्रा में शामिल हुए थे. राहुल सोमवार को बिहार के बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा से जुड़े थे. इस दौरान उन्होंने कन्हैया कुमार के साथ 1 किलोमीटर तक की यात्रा की थी. जिसके बाद वह पटना रवाना हो गए थे. उस वक्त भी तेजस्वी यादव इस यात्रा में या फिर पटना के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. वहीं, राहुल गांधी भी न तो लालू से मिले थे और न ही तेजस्वी यादव से.

पटना सिटी गुरुद्वारा से शुरू होगी यात्रा

बता दें कि पटना में कन्हैया कुमार की इस यात्रा शुरुआत पटना सिटी गुरुद्वारा से होगी. जो शाम 6 बजे पटना यूनिवर्सिटी के सेंट्रल गेट पर खत्म हो जाएगी. सदाकत आश्रम में इसका बेस कैंप तैयार किया गया है. कन्हैया कुमार इस यात्रा के माध्यम से हजारों युवाओं को साधेंगे. मुसल्लहपुर हाट और पटना यूनिवर्सिटी युवाओं का गढ़ है. जहां हजारों युवा नौकरी की तलाश में पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें: 15 साल और NIA की अटूट मेहनत…आतंकी Tahawwur Rana को अमेरिका से भारत लाने की पूरी कहानी

5 सालों मे सबसे बड़े प्रदर्शन की तैयारी

इस यात्रा का समापन 11 अप्रैल को होगा. शुक्रवार को बिहार कांग्रेस सीएम हाउस का घेराव करने वाली है. सीएम आवास के घेराव के साथ ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा का समापन होगा. जिसमें 5 हजार कार्यकर्ताओं के साथ सीएम हाउस का कांग्रेस घेराव करेगी. कांग्रेस राजधानी में पिछले 5 सालों मे सबसे बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है. इस घेराव में राजस्थान से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट भी शामिल हो सकते हैं.

Exit mobile version