Vistaar NEWS

Bihar Election 2025: ‘राजनीति मेरे खिलाफ करो, भगवान राम के खिलाफ नहीं…’ खेसारी पर निरहुआ का जबरदस्त वार

khesarilalyadav_nirahua

खेसारी लाल यादव और निरहुआ

Bihar Election 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा. इस चुनाव के दौरान भोजपुरी सितारों के बीच जमकर बयानबाजी और वार-पलटवार चल रहा है. हाल ही में छपरा से RJD प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के दिए गए बयान पर BJP नेता नेता मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पलटवार किया है.

खेसारी लाल पर निरहुआ का पलटवार

भोजपुरी एक्टर और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने खेसारी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- ‘खेसारी ने खुद कहा है कि वो गरीब थे और पढ़े-लिखे नहीं हैं, तो अब पैसे होने के बाद उन्हें बोलने से पहले थोड़ा पढ़ लेना चाहिए.’ निरहुआ ने आगे कहा- ‘जंगलराज के दौर में वे जब बिहार में शो करने आते थे, तो कहा जाता था कि शाम 6 बजे के बाद प्रवेश नहीं कर सकते. उनकी पार्टी का लक्ष्य किसी व्यक्ति विशेष को हराना नहीं बल्कि महागठबंधन के हर उम्मीदवार को हराना है.’

निरहुआ ने आगे कहा- ‘मेरी उनसे कोई जातिगत लड़ाई नहीं, लेकिन भगवान राम पर बयान देना गलत है, वो सनातनी परंपरा का अपमान कर रहे हैं. राजनीति मनोज जी या मेरे खिलाफ करें, लेकिन भगवान के खिलाफ नहीं.’

BJP नेता मनोज तिवारी ने भी साधा निशाना

BJP नेता और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने भी खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- ‘अब बिहार बदल चुका है, आज महिलाएं सुरक्षित हैं और विकास हर गली तक पहुंच चुका है. जिनके शासन में अपराध पनपा, वो आज विकास पर सवाल उठा रहे हैं. मैं कल एयरपोर्ट पर खेसारी से मिला, उसने पैर छुए, मैंने गले लगाया, वो छोटा भाई है, थोड़ा भटक गया है.’

ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar Padyatra: ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली…’ सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर उमड़ा जनसैलाब, बाबा बागेश्वर ने ‘कास्टवाद’ को लेकर क्या कहा?

इस दौरान मनोज तिवारी और निरहुआ ने बिहार विधानचुनाव में NDA की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद NDA बहुमत से आगे है और जनता नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों पर भरोसा जता रही है. मनोज तिवारी ने कहा- ‘पहले चरण के बाद हमारी स्थिति बहुत मजबूत है, महिलाएं खुलकर NDA को आशीर्वाद दे रही हैं. बिहार आज अपराध और जंगलराज से निकलकर विकास के रास्ते पर है.’

Exit mobile version