Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. कांग्रेस की मांगों को लेकर राजद सहमत नहीं है. दूसरी ओर, सीपीई- ML और मुकेश सहनी की भी अपनी अलग-अलग मांगे हैं. इन सबके बीच तेजस्वी यादव की राहुल गांधी से मुलाकात न होने की खबरों से सियासी हलचल बढ़ी हुई है.
राहुल-तेजस्वी की नहीं हुई मुलाकात
आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सुनवाई के लिए तेजस्वी दिल्ली पहुंचे थे. माना जा रहा था कि दिल्ली दौरे पर तेजस्वी की राहुल गांधी और खड़गे से मुलाकात होगी, इसके बाद सीटों को लेकर जो भी अटकलें हैं उन पर विराम लग जाएगा. लेकिन खबर आई कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी और खड़गे से बिना मिले पटना निकल गए. यही नहीं, इसके बाद पटना में लालू यादव के आवास पर राजद के कई नेताओं को पार्टी का सिंबल बांटा गया.
तेजस्वी के लौटते ही सिंबल वापस
कहा गया कि जिन सीटों पर कोई भी विवाद नहीं है, वहां उम्मीदवारों को टिकट दिया जा रहा है. लेकिन तेजस्वी के पटना पहुंचने के बाद बांटे गए सिंबल वापस भी ले लिए गए. जिन्होंने सिंबल लिए थे, आधी रात को उन्होंने राबड़ी के आवास पर पहुंचकर सिंबल लौटा दिए.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस कुछ ऐसी सीटों पर अड़ी हुई है जो लालू यादव उन्हें देना नहीं चाहते हैं. राजद कांग्रेस को 61 सीट देने पर राजी है लेकिन बात सिर्फ इसी वजह से अटकी हुई है कि कांग्रेस मनमाफिक सीटें चाहती है.
मनोज झा के पोस्ट से शुरू हुई नई बहस
इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इसको लेकर काफी हलचल देखी गई. राजद के वरिष्ठ नेता और सांसद मनोज झा ने एक ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि इन दोनों दलों के बीच कुछ तो गड़बड़ है.
मनोज ने रहीम का दोहा ट्वीट किया- “रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय. टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ परिजाय” और लिख दिया- “हर अवसर के लिए प्रासंगिक…”
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) October 13, 2025
टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय
हर अवसर के लिए प्रासंगिक…
जय हिन्द
कांग्रेस नेताओं ने भी दोहे-शायरी से दिया जवाब
मनोज झा के पोस्ट के बाद तो मानो एक्स पर कांग्रेस नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई. इमरान प्रतापगढ़ी, रागिनी नायक और श्रीनिवास बीवी ने भी शायरी और दोहों से जवाब देना शुरू कर दिया.
मनोज झा के पोस्ट पर कोट करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा, ‘पानी आंख में भरकर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है.’
वहीं रागिनी नायक ने भी लिखा,’खुसरो दरिया प्रेम का, उल्टी बा की धार…जो उतरो सो डूब गया, जो डूब गया सो पार
‘ठगबंधन’ को हराने के लिए प्रासंगिक.
पानी ऑंख में भर कर लाया जा सकता है
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) October 13, 2025
अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है। https://t.co/J9ZV75xSph
सूत्रों के मुताबिक, राजद और कांग्रेस के बीच ये तकरार और तब बढ़ गई जब तेजस्वी राहुल और खड़गे से मिले बिना पटना लौट गए. हालांकि कहा जा रहा है कि तेजस्वी और राहुल की फोन पर बातचीत हुई थी और आज सीट शेयरिंग पर सहमति बन सकती है.
ये भी पढ़ें: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान अभी तक नहीं, RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया
वहीं सीट शेयरिंग पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा है, “सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद सूची भी जारी कर दी जाएगी. हमारी कोशिश बिहार की जनता के लिए एक अच्छी सरकार बनाने की है जिससे गठबंधन को भी नुकसान न हो और बिहार को फायदा हो. बातचीत जारी है.”
