Vistaar NEWS

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA को बंपर बढ़त, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बारिश

Bihar Election 2025

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही शुरुआती रुझानों ने हलचल मचा दी है. अब तक के शुरुआती रुझानों में NDA ने बंपर बढ़त हासिल कर ली है और वह बहुमत का आंकड़ा भी पार करता नजर आ रहा है. महागठबंधन को शुरुआती दौर में NDA से काफी पीछे देखा जा रहा है. हालांकि, यह केवल रुझान है और इनमें बदलाव की संभावना है.

सुबह मतगणना शुरू होने के बाद, शुरू में कुछ सीटों पर महागठबंधन आगे था, लेकिन जैसे-जैसे पोस्टल बैलेट और ईवीएम की शुरुआती गिनती हुई, वैसे-वैसे NDA ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली. प्रमुख गठबंधनों के बीच सीटों की संख्या में लगातार बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. फिलहाल, एनडीए 190 और महागठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रहा है.

सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश

बिहार चुनाव और उसके नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की ‘बारिश’ हो रही है. कई मीम्स में महागठबंधन नेताओं को निराशा भरे अंदाज में दिखाया गया है. इसके साथ NDA की बंपर बढ़त को लेकर उनके समर्थकों की खुशी को दर्शाते हुए मीम्स भी खूब बनाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Live: बिहार में NDA की बहार, बढ़त 190 के पार, BJP-जेडीयू में नंबर वन की होड़, RJD-कांग्रेस की हालत पतली

Exit mobile version