Bihar Election Phase 2: बिहार का विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होना है, जिसमें पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होने वाला है. दूसरे चरण में कितने प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस है और कितने करोड़पति उम्मीदवार है, जो इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके बारे में जानते हैं.
प्रत्याशियों को लेकर बिहार इलेक्शन वॉच और ADR ने एक विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक, दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं आपराधिक पृष्ठभूमि वाले दावेदार भी कम नहीं हैं. रिपोर्ट की मानें तो करीब 32 प्रतिशत उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस और 43 प्रतिशत करोड़पति हैं.
122 सीटों पर होना है चुनाव
दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 122 सीटों पर उम्मीदवारों ने शपथपत्र दाखिल किया है, जिसके अनुसार बिहार इलेक्शन वॉच और ADR ने रिपोर्ट तैयार की है. दूसरे चरण की 122 सीटों पर कुल 1297 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. लेकिन इस बार कि रिपोर्ट थोड़ी चौकाने वाली है. क्योंकि इस बार अपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी है. 1297 प्रत्याशियों में 415 के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 341 के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं तो वहीं 19 उम्मीदवारों ने हत्या से जुड़े मामले बताए हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी’, राहुल गांधी ने फोड़ा ‘हाइड्रोजन बम’, चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
562 प्रत्याशी करोड़पति
जिस प्रकार के क्रिमिनल केस वाले प्रत्याशियों का ग्राफ बढ़ा है. वहीं करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या भी कम नहीं है. सभी दलों ने भरपूर करोड़पति उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. दूसरे फेज में कुल 1297 उम्मीदवारों में 562 यानी कि 43 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं. जिनके पास औसतन 3.44 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
कौशल प्रताप के पास 368 करोड़ की संपत्ति
इसमें सबसे अमीर उम्मीदवार विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह हैं, जिनकी कुल संपत्ति 368 करोड़ रुपए है. दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी नितीश कुमार हैं, जिनके पास कुल 250 करोड़ रुपए की संपत्ति है. वहीं तीसरे सबसे अमीर जेडीयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी हैं, जिनके पास कुल 75 करोड़ रुपए की प्रापर्टी है.
बसपा के प्रत्याशी की प्रापर्टी ‘शून्य’
जहां एक ओर सभी राजनीतिक दल करोड़पतियों को सबसे ज्यादा मैदान में उतारी हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं. जिनके पास कोई संपत्ति ही नहीं है. इसमें बसपा के पीरपैंती विधानसभा से उम्मीदवार सुनील कुमार चौधरी ने अपने हलफनामें में प्रापर्टी शून्य दर्ज की है. वहीं मूलनिवासी समाज पार्टी के वजीरगंज सीट से प्रत्याशी सुरेश राजवंशी के पास कुल 1 हजार की प्रापर्टी है.
