Vistaar NEWS

6’क’ से पीएम मोदी ने RJD-कांग्रेस की बताई पहचान, अररिया में बोले- जंगलराज के 15 सालों का रिपोर्ट कॉर्ड ‘जीरो’

PM Modi Araria Rally Speech

पीएम मोदी बिहार के अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए.

PM Modi Araria Rally: बिहार में आज गुरुवार को प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आज बिहार में अररिया के फारबिसगंज में चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे हैं. वहां पीएम ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरी पीढ़ी का भविष्य राजद के नेता खा गए. इसके साथ ही 15 साल के लालू के कार्यकाल को याद करते हुए पूछा कि जंगलराज में कितने एक्सप्रेसवे और पुल बने? यहां पढ़ें पीएम ने क्या-क्या कहा?

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा “आज बिहार के विकास के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. सोशल मीडिया पर बिहार के अलग-अलग कोनों से अद्भुत तस्वीरें आ रही हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। माताएं, बहनें और बेटियां बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आ रही हैं. बिहार के युवाओं में भी अभूतपूर्व उत्साह है. मैं सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घरों से निकलकर मतदान करें.”

पीएम ने 6’K’ से बताई पहचान

पीएम ने कहा कि आज मैं आपको आपके वोट की ताकत के बारे में बता रहा हूं. आपके दादा-दादी, नाना-नानी के एक वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की धरती बनाया था. लेकिन फिर, 90 का दशक आया और राजद के जंगलराज ने बिहार पर हमला कर दिया. जंगलराज का मतलब है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, करष्शन और कुशासन. ये जंगलराज की पहचान बन गई और यही बिहार का दुर्भाग्य बन गया. आपके माता-पिता के सपनों को कुचल दिया गया.

15 साल में एक्सप्रेसवे-फ्लाईओवर की संख्या शून्य

पीएम ने कहा जंगलराज के दौर में बिहार में हुए विकास का रिपोर्ट कार्ड शून्य है. 1990 से 2005 तक यानी 15 साल, इस जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया. उस समय सरकार चलाने के नाम पर आपको बस लूटा गया था. इसलिए मैं कहता हूं, शून्य का आंकड़ा याद रखिए. जनता से सवाल करते हुए बोले बिहार में 15 साल के जंगलराज में कितने एक्सप्रेसवे बने? शून्य. जंगलराज में कोसी नदी पर कितने पुल बने? शून्य. कितने टूरिस्ट सर्किट विकसित हुए? शून्य. मेरे नौजवानों और बेटियों के खेल-कूद के लिए कितने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मेडिकल कॉलेज बने? शून्य. उन 15 साल के जंगलराज में बिहार में एक भी IIT नहीं आया, न ही एक भी IIM आया। एक पूरी पीढ़ी का भविष्य RJD के नेताओं ने निगल लिया.

कांग्रेस के नामदार छठी मैया की पूजा को बताते हैं नाटक

उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस हो या आरजेडी, इन्हें देश की सुरक्षा और आस्था की कोई चिंता नहीं है. इसलिए ये लोग हमारी आस्था और संस्कृति का भी अपमान करते हैं. कांग्रेस के नामदार बिहार आते हैं और छठी मैया की पूजा को नाटक बताते हैं. यह छठी मैया का और हमारी आस्था का अपमान है. हमारी माताएं और बहनें छठी मैया की पूजा के दौरान पानी भी नहीं पीती हैं और ये इसे तमाशा कहते हैं.

कांग्रेस-RJD के झगड़े को किया था उजागर

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “कुछ दिनों पहले मैंने कांग्रेस-RJD के झगड़े को उजागर किया था. अब झगड़ा और बढ़ गया है. कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को RJD के खिलाफ मोर्चे पर उतार दिया है. वे मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं और RJD के जंगलराज की कलई खोल रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इस जंगलराज में दलितों, महादलितों और अति पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ है. अभी तो चुनाव हुए हैं, नतीजे आने पर वे एक-दूसरे के बाल नोचने लगेंगे”

Exit mobile version