Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. अलग-अलग दलों के नेता चुनावी मैदान में प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. एक रैली के दौरान राहुल गांधी की पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी ने सियासी पारे को गरमा दिया है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
दरअसल, बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी वोट के लिए स्टेज पर नाचने भी लग जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी पर छठ पूजा को ड्रामा बनाने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने ये भी दावा किया कि छठ पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाइप से पानी ले जाकर यमुना नदी के पास तालाब बनाने का नाटक किया. वहीं उन्हें यमुना नदी की गंदगी और समस्या से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ वोट चाहिए, अगर लोग उन्हें वोट के लिए स्टेज पर चढ़कर नाचने के लिए कहेंगे तो वो भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट में हर तीसरा चेहरा दागी, टिकट देने में RJD सबसे आगे, ADR की रिपोर्ट में खुलासा
गृह मंत्री ने साधा निशाना
राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी का ही नहीं बल्कि छठी मैया, बिहार और पूर्वांचल में रहने वाले लोगों को अपमान किया है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि सवाल ये है कि राहुल गांधी अपना स्तर कितना नीचे गिराएंगे. चुनाव में पीएम मोदी का विरोध करते-करते वे छठी मैया का अपमान कर बैठे हैं, ये उन्हें मालूम नहीं है.
अमित शाह ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है. पहले भी राहुल गांधी और कांग्रेस पीएम मोदी का अपमान कर चुके हैं. मोदी हर बार कीचड़ में कमल खिलाकर वापस बाहर आए हैं.
