RJD Madan Shah viral video: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के आवास के सामने आरजेडी नेता मदन साह फूट-फूटकर रोने लगे. मदन साह ने अपना कुर्ता फाड़ दिया और सड़क पर ही लोटने लगे. मदन साह के फूट-फूटकर रोने का वीडियो भी सामने आया है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पहले से ही तकरार थी, लेकिन अब आरेजडी के अंदर भी टिकट बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद खुलकर सड़कों पर आ गया है.
संजय यादव पर टिकट बेचने का आरोप
आरजेडी नेता मदन साह इसके पहले मधुबन विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके हैं. मदन साह ने संजय यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. मदन साह ने कहा, ‘संजय यादव ने टिकट के लिए मुझसे 2 करोड़ 70 लाख रुपये मांगे थे. मैंने पैसे नहीं दिए तो संजय यादव ने टिकट बेच दिया. मैं पूरी तरह से बर्बाद हो गया हूं. चोरी-छिपे टिकट बेच दिया गया.’
लालू आवास के बाहर ड्रामा कुर्ता फाड़ रो पड़े RJD नेता#Bihar #LaluYadav #RJD #BiharElection2025 pic.twitter.com/GOTCgD6jWN
— Vistaar News (@VistaarNews) October 19, 2025
आरजेडी की आपसी कलह सड़कों पर आई!
आरजेडी नेताओं में टिकट बंटवारे को लेकर आपसी कलह अब सामने आने लगी है. नेता सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे हैं. इससे एक बार फिर विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर असंतोष की बात सामने आ गई है. बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर नेताओं में अभी तक सहमति नहीं बन सकी है.
विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में दुविधा
महागठबंधन में अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. कई सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन भर दिया है. पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है, दूसरे चरण का नामांकन 20 अक्टूबर तक होगा. नामांकन वापसी की तारीख पहले चरण के लिए 20 अक्टूबर, और दूसरे चरण के लिए 23 अक्टूबर 2025 की तारीख तय की गई है. अगर तब तक महागठबंधन के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ अपने नाम वापस नहीं लेते, तो ये गठबंधन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. एक ही खेमे से दो-दो उम्मीदवार उतरने से कार्यकर्ता भी दुविधा में हैं कि समर्थन किसे करें, प्रचार किसके लिए करें?
ये भी पढे़ं: बिहार में चुनाव से पहले ही NDA की एक सीट हो गई कम, इस पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन हो गया रद्द
