Vistaar NEWS

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर भड़के जेपी नड्डा, बोले- घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं, इनका मकसद देश को बदनाम करना

bihar election 2025 vote chori jp nadda on rahul gandhi

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल तस्वीर)

JP Nadda On Rahul Gandhi: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अभी से मान लिया है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है. बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और वे दिल्ली में फर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. चुनाव बिहार में हो रहे हैं और राहुल गांधी हरियाणा की बातें कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि बिहार में महागठबंधन हार रहा है और इसीलिए उन्होंने बहाने ढूंढना शुरू कर दिया है.

‘देश को बदनाम करना मकसद’

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हरियाणा चुनावों में वोट में धांधली के दावों पर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कहा कि चुनाव आयोग उन्हें बार-बार अपने आरोपों को साबित करने के लिए बुलाता है, लेकिन नहीं, अगर वह जाना नहीं चाहते तो न जाएं. वे चुनाव आयोग के सामने अपना केस पेश नहीं करेंगे. उनका एकमात्र मकसद देश को बदनाम करना है. युवाओं को भड़काना और देश में अराजकता और अफरा-तफरी का माहौल बनाना है, लेकिन देश के युवा सच जानते हैं.

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. वे देश के विकास के साथ हैं, देश की तरक्की के साथ हैं. एक तरफ राहुल गांधी हैं, जो देश, उसके लोकतंत्र और देश के संविधान को बदनाम करने में लगे हैं. दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में लगे हैं. वे भारत, बिहार को एक विकसित देश बनाने में लगे हैं. 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 250 मिलियन लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव के दूसरे चरण के 32% उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस, जानें कितने करोड़पति प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (3 नवंबर) को दिल्ली में स्थित इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हरियाणा में वोट चोरी के आरोप लगाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए हैं. वहीं एक महिला पर 2 मतदान केंद्रों में 223 बार वोट देने की बात कही. उन्होंने Zen Z को लेकर कहा कि वे लोग स्पष्ट रूप से इस चीज को समझें क्योंकि यह भविष्य आपके ही बारे में है.

Exit mobile version