Bihar Election: बिहार में चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्म है. इस दौरान लोगों के बीच पहुंचने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं. सासाराम से शुरू हुई इस यात्रा के जरिए दोनों नेता लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. वोटर अधिकार यात्रा के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चाय-पकौड़ों के साथ राजनीतिक चर्चा करते नजर आए हैं. इस दौरान साथ में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश साहनी समेत आम आदमी और कई नेता भी मौजूद रहे. सभी ने चुनावी मुद्दों को लेकर चर्चा की.
गरमा गरम चाय–पकौड़े और राहुल-तेजस्वी
सासाराम से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का सियासी काफिला बढ़ता जा रहा है. इस यात्रा का काफिला बढ़ता हुआ अररिया पहुंचा, जहां राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, राजेश कुमार और मुकेश साहनी समेत अन्य नेताओं और लोगों ने गरमा गरम चाय और पकौड़े का लुत्फ उठाते हुए एक ढाबे पर चर्चा की.
दिलचस्प राजनीतिक चर्चा का VIDEO
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अररिया में हुई इस दिलचस्प राजनीतिक चर्चा का VIDEO शेयर किया है. वीडियो में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, राजेश कुमार और मुकेश साहनी समेत अन्य नेता और आम लोग डिबेट, रैली और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.
बिहार | अररिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान चाय-पकौड़ों के साथ राजनीतिक चर्चा करते दिखे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव
— Vistaar News (@VistaarNews) August 26, 2025
◆ कांग्रेस नेता राहुल राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो #VoterAdhikarYatra #Araria #Rahulgandhi #TejashwiYadav pic.twitter.com/1Z0AGrH5PK
बुलेट पर सवार होकर यात्रा
इससे पहले ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बुलेट पर सवार होकर रैली निकालते नजर आए थे. दोनों नेताओं के पीछे लंबा काफिला था, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे.
