आज राज्यसभा सभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया. बीती देर रात लोकसभा में बिल को पारित किया गया. बिल पर वोटिंग से पहले 12 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा हुई. इसके बाद वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में वोटिंग के जरिए पास हो गया. 288 सांसदों ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाला.
ऊपरी सदन में बिल पेश होने से पहले सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (CPP) की बैठक में कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में जबरन पारित करवाया है. यह विधेयक संविधान पर एक हमला है. सोनिया ने आगे कहा- ‘मोदी सरकार देश को रसातल में ले जा रही है. वह संविधान को ध्वस्त करना चाहते हैं. संविधान केवल कागजों पर रह जाएगा.’
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया था. किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है. बिल को केंद्र की सरकार में शामिल TDP, JDU और LJP ने अपना समर्थन दिया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…
बंगाल के स्कूलों में SSC द्वारा 25,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखे जाने पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा- ‘यह तीसरी बार ममता बनर्जी की सरकार पर एक बहुत बड़ा तमाचा है. ममता बनर्जी की सरकार ने नौकरियां बेची हैं. आज भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से ये पूरी तरह से साबित हो गया है… हमारी मांग है कि ममता बनर्जी इस्तीफा दें। ममता बनर्जी को गिरफ्तार करना चाहिए…’
#watch दिल्ली: बंगाल के स्कूलों में SSC द्वारा 25,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखे जाने पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “यह तीसरी बार ममता बनर्जी की सरकार पर एक… pic.twitter.com/v6V9aH1pt7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर LJP (R) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा- ‘यह बिल्कुल असंवैधानिक नहीं है. यह JPC में गया था, जहां कांगेस पार्टी के तमाम सदस्य मौजूद थे और उनके सुझावों को भी इसमें शामिल किया गया है…क्योंकि विपक्ष को कुछ कहना है इसलिए विपक्ष कह रहा है कि यह असंवैधानिक है. उनको तर्क पेश करना चाहिए कि यह असंवैधानिक कैसे है?…जिस तरीके से ये देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, वो गलत है…’
#watch दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “यह बिल्कुल असंवैधानिक नहीं है। यह JPC में गया था, जहां कांगेस पार्टी के तमाम सदस्य मौजूद थे और उनके सुझावों को भी इसमें शामिल किया गया है…क्योंकि विपक्ष को कुछ कहना है इसलिए विपक्ष कह रहा है कि यह… pic.twitter.com/vwWvUAQr8R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
इंदिरा भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक चल रही है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य शामिल हैं.
#watch दिल्ली: इंदिरा भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक चल रही है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य शामिल हैं। pic.twitter.com/qQl33260N5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर कहा- ‘वक्फ संशोधन बिल को जब 2024 में लाया गया था तो इसे JPC को अध्ययन करने के लिए दिया गया था… वक्फ पर कुछ लोगों का कब्जा था और कोई न्यायिक निगरानी नहीं रही थी. वक्फ संपत्तियों का अधूरा सर्वेक्षण कराया गया था… सभी के दिल में यही था कि वक्फ संपत्ति कानूनी दायरे में होनी चाहिए… इस देश में सभी को अधिकार है और अगर सभी को अधिकार है तो सभी को कानून के दायरे में भी रहना चाहिए…’
#watch पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर कहा, “वक्फ संशोधन बिल को जब 2024 में लाया गया था तो इसे JPC को अध्ययन करने के लिए दिया गया था… वक्फ पर कुछ लोगों का कब्जा था और कोई न्यायिक निगरानी नहीं रही थी। वक्फ संपत्तियों का अधूरा सर्वेक्षण… pic.twitter.com/Hz4wxCy7nw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा- ‘…मैं इस बिल के समर्थन में खड़ा हूं और मुझे उम्मीद है कि सदन भी इस बिल का समर्थन करेगा. मुझे उम्मीद है कि UMEED (यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट) का समर्थन होगा…इस बिल का मूल उद्देश्य है कि सुधार लाकर वक्फ संपत्तियों का उचित प्रबंधन करना है…’
#watch | #waqfamendmentbill | केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “…मैं इस बिल के समर्थन में खड़ा हूं और मुझे उम्मीद है कि सदन भी इस बिल का समर्थन करेगा। मुझे उम्मीद है कि UMEED (यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट) का समर्थन होगा…इस… pic.twitter.com/2NyKPyAdmp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘एक कहावत है ‘100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’. कांग्रेस पार्टी का इतिहास काला रहा है, आपातकाल से बड़ा कुछ नहीं है. 2013 में चुनाव से पहले उन्होंने लुटियंस दिल्ली में 123 संपत्तियां रातों-रात वक्फ को दे दीं. इससे पता चलता है कि तुष्टिकरण की हदें कौन पार करता है, कौन काला अध्याय लिखता है…’
#watch दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “एक कहावत है ‘100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’। कांग्रेस पार्टी का इतिहास काला रहा है, आपातकाल से बड़ा कुछ नहीं है। 2013 में चुनाव से पहले उन्होंने लुटियंस दिल्ली में 123 संपत्तियां रातों-रात वक्फ को दे दीं।… pic.twitter.com/GIBf2k3YVF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
भारी बारिश के बाद हैदराबाद के कुछ हिस्सों में जलभराव देखने को मिला
#watch तेलंगाना: भारी बारिश के बाद हैदराबाद के कुछ हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/5D4b39Siki
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर कहा- ‘वक्फ बोर्ड बिल का पास होना प्रत्येक भारतीय के लिए एक खुशी की बात है… इस देश में कौन चाहेगा कि उसकी संपत्ति को अचानक कोई संस्था कहे कि यह हमारी है… इस देश को समझ आ चुका है कि वक्फ और वक्फ बोर्ड अलग-अलग है… यह देश संविधान से चलेगा और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान सभी के लिए समान है.’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर कहा, “वक्फ बोर्ड बिल का पास होना प्रत्येक भारतीय के लिए एक खुशी की बात है… इस देश में कौन चाहेगा कि उसकी संपत्ति को अचानक कोई संस्था कहे कि यह हमारी है… इस देश को समझ आ चुका है कि वक्फ और वक्फ बोर्ड… pic.twitter.com/X40dUfUwbl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
गीतांजलि फायर स्टेशन के एक फायर मैन ने कहा- ‘यह नेहरू प्लेस है. हमारे आने से पहले यहां गाड़ी में आग लगी हुई थी. हमें सूचना मिली थी कि यह आग जंगल के अंदर लगी हुई है… हम गीतांजलि फायर स्टेशन से आए हैं…’
#watch दिल्ली: गीतांजलि फायर स्टेशन के एक फायर मैन ने कहा, “यह नेहरू प्लेस है। हमारे आने से पहले यहां गाड़ी में आग लगी हुई थी। हमें सूचना मिली थी कि यह आग जंगल के अंदर लगी हुई है… हम गीतांजलि फायर स्टेशन से आए हैं…” https://t.co/THc4j5Z6mQ pic.twitter.com/FQpiwof4i3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
चैती छठ के अवसर पर पटना में श्रद्धालुओं ने संध्या अर्घ्य अर्पित किया
#watch बिहार: चैती छठ के अवसर पर पटना में श्रद्धालुओं ने संध्या अर्घ्य अर्पित किया। pic.twitter.com/qNUS4GApj0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
मुसलमानों पर होंगे सभी प्रयोग- मनोज झा
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा- ‘देश का माहौल खराब किया जा रहा है. क्या सभी प्रयोग मुसलमानों पर होंगे. 30 साल में वक्फ के 8 मामले आए हैं. कुछ समुदाय हाशिये पर धकेले जा रहे हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘भारत आसियान एकता और आसियान केन्द्रीयता का पूर्ण समर्थन करता है. इंडो-पैसिफिक में, फ्री, ओपन, नियम-आधारित व्यवस्था का हम दोनों समर्थन करते है. हम विस्तारवाद नहीं, विकासवाद की नीति में विश्वास रखते हैं.
#watch बैंकॉक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” भारत आसियान एकता और आसियान केन्द्रीयता का पूर्ण समर्थन करता है। इंडो-पैसिफिक में, फ्री, ओपन, नियम-आधारित व्यवस्था का हम दोनों समर्थन करते हैं। हम विस्तारवाद नहीं, विकासवाद की नीति में विश्वास रखते हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
(सोर्स-ANI/DD) pic.twitter.com/vr76uZTzJb
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा- ‘यह एक ऐतिहासिक दिन है. वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और आज यह राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह मील का पत्थर साबित हुआ है…वक्फ संपत्तियों का सही प्रबंधन और सदुपयोग किया जाएगा… यह कौम की बेहतरी के लिए एक अच्छा कदम है.
#watch दिल्ली: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक दिन है। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और आज यह राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह मील का पत्थर… pic.twitter.com/oYudfIi9Hw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भाजपा राज्य कार्यालय में लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने का जश्न मनाया।
#watch विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भाजपा राज्य कार्यालय में लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने का जश्न मनाया। pic.twitter.com/UrOJH5dCDe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘मैं प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा का हमारे गर्मजोशी स्वागत के लिए आभार व्यक्त करता हूं. 28 मार्च को आए भूकंप में हुए जनहानि के लिए मैं भारत के लोगों की तरफ से गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं…’
#watch बैंकॉक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा का हमारे गर्मजोशी स्वागत के लिए आभार व्यक्त करता हूं। 28 मार्च को आए भूकंप में हुए जनहानि के लिए मैं भारत के लोगों की तरफ से गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की… pic.twitter.com/NBpz2WAsQ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी ‘पौराणिक’ जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था…वक्फ के नाम पर यहां और अन्य शहरों में भी जमीनों पर कब्जा किया गया है…जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड ने मनमाने ढंग से बयान दिया कि प्रयागराज में कुंभ की भूमि भी वक्फ की भूमि है. क्या यह वक्फ बोर्ड है या ‘भू-माफिया’ बोर्ड है? हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया कर दिया है… हम प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाई है…आज यह राज्यसभा में भी पारित होगा…’
#watch प्रयागराज: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी ‘पौराणिक’ जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था…वक्फ के नाम पर यहां और अन्य शहरों में भी… pic.twitter.com/IRaDTQB0V2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा- ‘पीएम मोदी की वजह से ही ये ऐतिहासिक दिन हमें देखने को मिला है…इससे पहले देश की क्या हालत थी, देश देख रहा है कि जो-जो काम इतने सालों से रुके हुए थे वो पीएम मोदी इस देश के लिए कर रहे हैं’
#watch दिल्ली: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “पीएम मोदी की वजह से ही ये ऐतिहासिक दिन हमें देखने को मिला है…इससे पहले देश की क्या हालत थी, देश देख रहा है कि जो-जो काम इतने सालों से रुके हुए थे वो पीएम मोदी इस देश के लिए कर रहे हैं। pic.twitter.com/EdTRhcOjOO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में 8 दिनों में करीब दो लाख पर्यटक पहुंचे
#watch श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में 8 दिनों में करीब दो लाख पर्यटक पहुंचे। pic.twitter.com/hsPFRdw1rk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम और अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की.
#watch वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम और अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की। pic.twitter.com/RgiPMjRwGg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैंकॉक में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
#watch थाईलैंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैंकॉक में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
(सोर्स – डीडी न्यूज) pic.twitter.com/RaG4rdlV6c
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर कहा- ’70 साल से इसकी आवश्यकता महसूस नहीं हुई थी। मौजूदा कानून अपना काम कर ही रहा था… उन्हें (भाजपा) केवल हिंदू मुसलिम करना है… इस देश के लोगों के जो जरूरी मुद्दे हैं, महंगाई, बेरोजगारी या किसानों की आमदनी, आधारभूत संरचना है, इन सबकी वे(NDA सरकार) बात नहीं करेंगे…’
#watch | दौसा: राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर कहा, “70 साल से इसकी आवश्यकता महसूस नहीं हुई थी। मौजूदा कानून अपना काम कर ही रहा था… उन्हें(भाजपा) केवल हिंदू मुसलिम करना है… इस देश के लोगों के जो जरूरी मुद्दे हैं,… pic.twitter.com/pxuQzVD70l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
बैंकॉक पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक देखी-गुजरात का गरबा और स्थानीय थाई समुदाय के मंत्र. सिख समुदाय ने स्वर्ण मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया. जैन समुदाय ने नवजार मंत्र प्रस्तुत किए. इस्कॉन समुदाय ने गीता भेंट की और रामायण का प्रदर्शन देखा.
#watch बैंकॉक पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक देखी-गुजरात का गरबा और स्थानीय थाई समुदाय के मंत्र। सिख समुदाय ने स्वर्ण मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया। जैन समुदाय ने नवजार मंत्र प्रस्तुत किए। इस्कॉन समुदाय ने गीता भेंट की और रामायण का प्रदर्शन देखा। pic.twitter.com/biKtRZNllt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘… हमने इस विधेयक में अपील का अधिकार शामिल किया है. अगर आपको ट्रिब्यूनल में अपना अधिकार नहीं मिलता है, तो आप इस अपील के अधिकार के तहत अदालत में याचिका दायर कर सकते हैं.’
#watch दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “… हमने इस विधेयक में अपील का अधिकार शामिल किया है। अगर आपको ट्रिब्यूनल में अपना अधिकार नहीं मिलता है, तो आप इस अपील के अधिकार के तहत अदालत में याचिका दायर कर सकते हैं।”… pic.twitter.com/XCe15EK3Hy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए आगजनी पर अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह ने कहा- ‘सुबह 11.20 पर पीलीभीत फायर सर्विस को आग लगने की सूचना मिली… 3 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं… मौके पर कोई फंसा नहीं हुआ है. आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है…’
#watch | पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह ने कहा, “सुबह 11.20 पर पीलीभीत फायर सर्विस को आग लगने की सूचना मिली… 3 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं… मौके पर कोई फंसा नहीं हुआ है। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है…” https://t.co/VRQ3dbZAPL pic.twitter.com/PQGlYUEFzF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में DMK सांसद संसद में काले कपड़े पहनकर आए, उन्होंने कहा- ‘… यह लोकसभा द्वारा पारित एक कठोर कानून है.’
#watch दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में DMK सांसद संसद में काले कपड़े पहनकर आए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
उन्होंने कहा, “… यह लोकसभा द्वारा पारित एक कठोर कानून है।” pic.twitter.com/ZNUMEpld9k
पीलीभीत के सराफा बाजार में स्थित एक दुकान में आग लग गई. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
#watch | पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: पीलीभीत के सराफा बाजार में स्थित एक दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/DPwMpKzlDb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया
#watch | दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया। pic.twitter.com/tIrQtfNnCe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- ‘… वक्फ संशोधन विधेयक को पारित करने में कोई परेशानी नहीं हुई. यह बिल देश के गरीब मुसलमानों के लिए था. यह उनकी हक की लड़ाई में बहुत काम आएगा. यह बिल उनके बच्चों के भविष्य के लिए था…’ उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव के बयान पर कहा- ‘उन्हें वक्फ बिल से कोई मतलब नहीं है, वे केवल 2027 के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.’
#watch दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “… वक्फ संशोधन विधेयक को पारित करने में कोई परेशानी नहीं हुई। यह बिल देश के गरीब मुसलमानों के लिए था। यह उनकी हक की लड़ाई में बहुत काम आएगा। यह बिल उनके बच्चों के भविष्य के लिए था…”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
उन्होंने समाजवादी पार्टी… pic.twitter.com/95rabQ3JDA
शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने कहा- ‘विपक्ष केवल अल्पसंख्यकों को भड़काने का काम कर रहा है. लोगों के बीच विवाद करके वे अपनी वोटों की राजनीति करना चाहते हैं. विपक्ष से मेरा सवाल है कि कल सदन में राहुल गांधी ने वक्फ तो दूर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन से संबंधित मुद्दे पर एक शब्द भी क्यों नहीं कहा?… कल सदन में केवल 10 मिनट के लिए नेता प्रतिपक्ष हाजिर होते हैं लेकिन वे एक भी बार अपना मत व्यक्त नहीं करते हैं… यह सवाल सभी अल्पसंख्यकों को कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछना चाहिए…’
#watch | दिल्ली: शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने कहा, “विपक्ष केवल अल्पसंख्यकों को भड़काने का काम कर रहा है। लोगों के बीच विवाद करके वे अपनी वोटों की राजनीति करना चाहते हैं। विपक्ष से मेरा सवाल है कि कल सदन में उनके नेता(राहुल गांधी) ने वक्फ तो दूर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन से… pic.twitter.com/woo0UkVoXv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘मैं कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करने की अपील करता हूं.’
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करने की अपील करता हूं।” pic.twitter.com/PSFxl2YV5I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया। pic.twitter.com/6P5qutQgI0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई
#watch | चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
(सोर्स: PRO) pic.twitter.com/X5DVcsbWTA
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा- ‘…ये बिल लोकसभा में पास हो गया है तो ठीक है क्योंकि लोकसभा में सरकार के पास बहुमत है. लेकिन हमारा फर्ज था कि जो गलत हो रहा है उसके खिलाफ हम अंतिम समय तक लड़े. अब हम इसके खिलाफ कोर्ट में भी जाएंगे और सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे.’
#watch वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “…ये बिल लोकसभा में पास हो गया है तो ठीक है क्योंकि लोकसभा में सरकार के पास बहुमत है। लेकिन हमारा फर्ज था कि जो गलत हो रहा है उसके खिलाफ हम अंतिम समय तक लड़े। अब हम… pic.twitter.com/2GnpXvSCEm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
महाराष्ट्र सरकार ने फाइलों की मंजूरी प्रक्रिया में किया बदलाव, सीएम देवेंद्र फडणवीस से पहले अब एकनाथ शिंदे के पास जाएंगी फाइलें
महाराष्ट्र सरकार ने फाइलों की मंजूरी प्रक्रिया में किया बदलाव, सीएम देवेंद्र फडणवीस से पहले अब एकनाथ शिंदे के पास जाएंगी फाइलें#devendrafadnavis #eknathshinde #maharashtra #bjp #vistaarnews pic.twitter.com/V6SjkdezPo
— Vistaar News (@VistaarNews) April 3, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में निषाद राजा गुह्य की जयंती समारोह में हिस्सा लिया
#watch उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में निषाद राजा गुह्य की जयंती समारोह में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/c3hrItkAIq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
जामनगर SP प्रेमसुख डेलू ने बताया- ‘जामनगर के बेदी विस्तार में सायचा गैंग द्वारा अवैध निर्माण कार्य चल रहा था. सायचा गैंग के ऊपर 20 से 25 FIR दर्ज हैं… आज कुल 11 मकानों के ऊपर पुलिस की कार्रवाई जारी है… लगभग 20 करोड़ के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है…’
#watch | जामनगर, गुजरात: जामनगर SP प्रेमसुख डेलू ने बताया, “जामनगर के बेदी विस्तार में सायचा गैंग द्वारा अवैध निर्माण कार्य चल रहा था। सायचा गैंग के ऊपर 20 से 25 FIR दर्ज हैं… आज कुल 11 मकानों के ऊपर पुलिस की कार्रवाई जारी है… लगभग 20 करोड़ के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया… https://t.co/PMq6BNh15m pic.twitter.com/hFSOpXBQKV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
सरकार देश को रसातल में ले जा रही- सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (CPP) की बैठक में कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में जबरन पारित करवाया है. मोदी सरकार देश को रसातल में ले जा रही है. वह संविधान को ध्वस्त करना चाहते हैं. संविधान केवल कागजों पर रह जाएगा. वन नेशन-वन इलेक्शन बिल भी संविधान का एक और उल्लंघन है. हम इसका विरोध करेंगे. कांग्रेस सांसद मोदी सरकार की भारत को निगरानी राज्य में बदलने की मंशा को उजागर करें.
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा- ‘जबलपुर से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई, जहां विश्व हिंदू परिषद द्वारा दो फादर पर हमला किया गया. यह भाजपा-संघ परिवार RSS और भाजपा द्वारा अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे हमलों का एक उदाहरण है. जहां भी उन्हें मौका मिल रहा है, वे ईसाइयों पर हमला कर रहे हैं. केरल के सांसदों ने संसद के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. हमने संसद में एक प्रस्ताव भी रखा, जिसे स्पीकर ने अनुमति नहीं दी.’
#watch | दिल्ली | कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “जबलपुर से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई, जहां विश्व हिंदू परिषद द्वारा दो फादर पर हमला किया गया। यह भाजपा-संघ परिवार RSS और भाजपा द्वारा अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे हमलों का एक उदाहरण है। जहां भी उन्हें मौका मिल रहा है,… pic.twitter.com/uqhJzhr8bQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
प्रधानमंत्री मोदी बैंकॉक के होटल पहुंचे. इस दौरान भारतीय प्रवासियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
#watch प्रधानमंत्री मोदी बैंकॉक के होटल पहुंचे। इस दौरान भारतीय प्रवासियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
(सोर्स -ANI/डीडी) pic.twitter.com/deC84rMXj7
वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर भाजपा सांसद डॉ. भागवत कराड ने कहा- ‘वक्फ बोर्ड कल लोकसभा में पारित हो चुका है. रात को लगभग 2 बजे यह पारित हुआ. 12 घंटे से ज्यादा इस बिल पर चर्चा हुई… आज यह बिल राज्यसभा में आएगा और जल्द ही इस पर कानून बनेगा… यह देश हित का बिल है…’
#watch | दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर भाजपा सांसद डॉ. भागवत कराड ने कहा, “वक्फ बोर्ड कल लोकसभा में पारित हो चुका है। रात को लगभग 2 बजे यह पारित हुआ। 12 घंटे से ज्यादा इस बिल पर चर्चा हुई… आज यह बिल राज्यसभा में आएगा और जल्द ही इस पर कानून बनेगा… यह… pic.twitter.com/mQMRyEHoEm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कर्नाटक के मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा- ‘…यह पूरी तरह से भारत की वर्तमान सरकार द्वारा लिया गया एक राजनीतिक निर्णय है.’
#watch लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कर्नाटक के मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, “.. यह पूरी तरह से भारत की वर्तमान सरकार द्वारा लिया गया एक राजनीतिक निर्णय है।” pic.twitter.com/6CNPBFvMI1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिल्ली में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिल्ली में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
(फोटो सोर्स: CMO) pic.twitter.com/pSpJFdxwGC
अमेरिका द्वारा भारत पर 26% ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ लगाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- ‘…जो इनकी (अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी) दोस्ती है और जिस तरह से वे गले मिलते हैं और बात करते हैं, उससे पता चलता है कि अमेरिका एक व्यापारी है जिसके व्यापार में हमारा देश फंस गया.’
#watch दिल्ली: अमेरिका द्वारा भारत पर 26% ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ लगाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…जो इनकी (अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी) दोस्ती है और जिस तरह से वे गले मिलते हैं और बात करते हैं, उससे पता चलता है कि अमेरिका एक व्यापारी है जिसके… pic.twitter.com/mSxwk7ZaOH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे. भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे। भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। pic.twitter.com/QIrnD127aR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
अयोध्या के निर्मोचन चौराहे पर मौजूद कूड़े के ढ़ेर में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
#watch | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या के निर्मोचन चौराहे पर मौजूद कूड़े के ढ़ेर में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/r0dXzrPgNi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर कहा- ‘यह अभूतपूर्व बिल है. इससे वंचित वर्ग के मुसलमानों खासकर महिलाओं का उद्धार होगा. वर्तमान समय में वक्फ की कुल संपत्ति रेलवे और रक्षा विभाग की संपत्ति के बाद है लेकिन उसकी आमदनी 153 करोड़ है. कानून बनने के बाद वक्फ की आमदनी 12,000 करोड़ हो जाएगी जिससे आश्रम, स्कूल, मदरसे बनेंगे और विभिन्न प्रकार के धार्मिक और समाज सुधार कृत्य होंगे. यह तुष्टीकरण का बिल नहीं है बल्कि मुस्लिम समुदाय के सशक्तिकरण का बिल है…’
#watch | दिल्ली: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर कहा, “यह अभूतपूर्व बिल है। इससे वंचित वर्ग के मुसलमानों खासकर महिलाओं का उद्धार होगा। वर्तमान समय में वक्फ की कुल संपत्ति रेलवे और रक्षा विभाग की संपत्ति के बाद है लेकिन उसकी आमदनी 153… pic.twitter.com/Y8MLb6nEed
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
CPP की आम सभा की बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा- ‘कल लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पारित हो गया और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है. इस विधेयक को जबरन पारित किया गया. हमारी पार्टी का रुख स्पष्ट है. यह विधेयक संविधान पर एक हमला है. यह हमारे समाज को स्थायी रूप से ध्रुवीकृत रखने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है.’
Sonia Gandhi, Chairperson, CPP & Congress MP at CPP General Body meeting, says,” Yesterday, the Waqf Amendment Bill, 2024 was passed in the Lok Sabha, and today it is scheduled to come up in the Rajya Sabha. The bill was in effect bulldozed through. Our party’s position is clear.… pic.twitter.com/nSUiA9KdON
— ANI (@ANI) April 3, 2025
लोकसभा में पारित हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा- ‘हम वक्फ बिल को नाजायज बिल मानते हैं. देश की जमीन बड़े उद्योगपतियों को दे दी. अब इस जमीन को भी उन्हीं उद्योगपतियों को देने का इरादा है.’
#watch दिल्ली | लोकसभा में पारित हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ” हम वक्फ बिल को नाजायज बिल मानते हैं। देश की जमीन बड़े उद्योगपतियों को दे दी। अब इस जमीन को भी उन्हीं उद्योगपतियों को देने का इरादा है।” pic.twitter.com/CTwB22CS15
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा- ‘…ऐसा कानून लाया गया है जिसमें समाज के एक वर्ग को दरकिनार किया गया है. जिस प्रकार से संशोधन किए जा रहे हैं वह सही नहीं हैं… इसी प्रकार यदि 1925 सिख गुरुद्वारा अधिनियम में भी संशोधन किया गया तो हम क्या कर पाएंगे?… गैर समुदाय के लोगों को सदस्य बनाना सही नहीं है…’
#watch | #waqfamendmentbill | दिल्ली: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा, “…ऐसा कानून लाया गया है जिसमें समाज के एक वर्ग को दरकिनार किया गया है। जिस प्रकार से संशोधन किए जा रहे हैं वह सही नहीं हैं… इसी… pic.twitter.com/gcqMDMRPMt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
अमेरिका द्वारा भारत पर 26% ‘पारस्परिक टैरिफ’ लगाए जाने पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- ‘ यह बहुत चिंताजनक बात है कि हमारे ऊपर 26% टैरिफ लगाया गया है जो हमारे व्यापार को बहुत ज्यादा प्रभावित करेगा. सरकार को अमेरिका सरकार के सामने इस बात को उठाना चाहिए.’
#watch | #waqfamendmentbill | दिल्ली: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “अब इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा होगी, सब अपने विचार रखेंगे… पार्टी और पूरे विपक्ष ने जो रुख (लोकसभा में)अपनाया वही राज्यसभा में भी जारी रहेगा…”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
अमेरिका… pic.twitter.com/NPR6aPEJg4
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- ‘अब इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा होगी, सब अपने विचार रखेंगे… पार्टी और पूरे विपक्ष ने जो रुख (लोकसभा में)अपनाया वही राज्यसभा में भी जारी रहेगा…’
#watch | #waqfamendmentbill | दिल्ली: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “अब इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा होगी, सब अपने विचार रखेंगे… पार्टी और पूरे विपक्ष ने जो रुख (लोकसभा में)अपनाया वही राज्यसभा में भी जारी रहेगा…”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
अमेरिका… pic.twitter.com/NPR6aPEJg4
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) प्रमुख तपन कुमार डेका ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की
#watch | उत्तर प्रदेश | इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) प्रमुख तपन कुमार डेका ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/NETCDeaE3G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा- ‘…रात की कालिमा के साथ एक काला बिल पास हो गया. यह खतरे की घंटी है सभी धर्मों के लिए… संपत्ति तो हिंदूओं के पास भी है, सिखों के पास भी है या तमाम ऐसे धर्मों और संस्थाओं के पास है, तो क्या अब उनकी भी संपत्ति छीन ली जाएगी?…’ उन्होंने आगे कहा- ‘…(राज्यसभा में) हम (विपक्ष) पूरी ताकत के साथ इस बिल का विरोध करेंगे क्योंकि इस बिल को लेकर सरकार की नीति और नीयत दोनों खराब है.’
#watch | दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, “…रात की कालिमा के साथ एक काला बिल पास हो गया। यह खतरे की घंटी है सभी धर्मों के लिए… संपत्ति तो हिंदूओं के पास भी है, सिखों के पास भी है या तमाम ऐसे धर्मों और संस्थाओं के… pic.twitter.com/6wEVOVgkrx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
नेमावर घाट पर गुजरात के बनासकांठा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में जान गवाने वाले श्रमिकों का अंतिम संस्कार किया गया.
#watch | देवास, मध्य प्रदेश: नेमावर घाट पर गुजरात के बनासकांठा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में जान गवाने वाले श्रमिकों का अंतिम संस्कार किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
देवास DM ऋतुराज सिंह ने कहा, “शवों को सम्मानपूर्वक यहां लाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। परिजनों के माध्यम से… pic.twitter.com/tdICv1p28F
MDMK सांसद दुरई वाइको ने कहा- ‘यह वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है. यह संभवतः मुस्लिम समुदाय के हितों को कमजोर करता है, और यह धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है… यह मुस्लिम समुदाय के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, और हम अंत तक उनके लिए लड़ेंगे.’
#watch | दिल्ली | #waqfamendmentbill लोकसभा में पारित | MDMK सांसद दुरई वाइको ने कहा, “यह वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है। यह संभवतः मुस्लिम समुदाय के हितों को कमजोर करता है, और यह धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है… यह मुस्लिम समुदाय के साथ बहुत बड़ा अन्याय है,… pic.twitter.com/qt3qHgbGDn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
प्रधानमंत्री मोदी की थाईलैंड यात्रा पर बैंकॉक में विश्व हिंदू परिषद एसोसिएशन, थाईलैंड की अध्यक्ष वैशाली तुषार उरुमकर ने कहा- ‘मैं महाराष्ट्र के पुणे से हूं और यहां पर पिछले 21 साल से रह रही हूं. हम उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री मोदी यहां आ रहे हैं. जब हम होटल की ओर जा रहे थे, तो हर कोई उनके बारे में बात कर रहा था. हम उनसे मिलने के लिए उत्साहित हैं.’
#watch | प्रधानमंत्री मोदी की थाईलैंड यात्रा | बैंकॉक में विश्व हिंदू परिषद एसोसिएशन, थाईलैंड की अध्यक्ष वैशाली तुषार उरुमकर ने कहा, “मैं महाराष्ट्र के पुणे से हूं और यहां पर पिछले 21 साल से रह रही हूं। हम उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री मोदी यहां आ रहे हैं। जब हम होटल की ओर जा रहे… pic.twitter.com/Vo6FQiXzFI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की थाईलैंड यात्रा पर बैंकॉक में भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने कहा- ‘…यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड आ रहे हैं. आज उनसे मिलकर हमें बहुत खुशी होगी. यदि संभव हुआ तो हम उनके साथ थाईलैंड-भारत संबंधों पर चर्चा करेंगे.’
#watch | छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की थाईलैंड यात्रा पर बैंकॉक में भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने कहा, “…यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड आ रहे हैं। आज उनसे मिलकर हमें बहुत खुशी होगी। यदि संभव हुआ तो हम उनके साथ थाईलैंड-भारत… pic.twitter.com/RcPjPeqnr6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा- ’13 घंटे से अधिक समय तक चर्चा के बाद लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हो चुका है… मैं इसका स्वागत करता हूं. यह संविधान की सुरक्षा की जीत है… वक्फ जो मन चाहे अब उस पर दावा नहीं कर पाएगा… सामाजिक न्याय की जीत हुई है. गरीब मुसलमानों, महिलाओं, अनाथ बच्चों आदि को भी वक्फ की संपत्ति से लाभ मिलेगा… यह सुशासन की भी जीत है… अब यह बिल राज्यसभा में जाएगा और जब यह कानून बन जाएगा तो सभी बुराइयां जो वक्फ प्रणाली में थीं वह खत्म हो जाएंगी… यह बिल गरीब मुसलमानों के अधिकारों को सुनिश्चित करेगा और संवैधानिक व्यवस्था को कायम रखेगा…’
#watch | दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, “13 घंटे से अधिक समय तक चर्चा के बाद लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हो चुका है… मैं इसका स्वागत करता हूं। यह संविधान की सुरक्षा की जीत है… वक्फ जो मन चाहे अब उस पर दावा नहीं… pic.twitter.com/qU0cVOQFSD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
