Vistaar NEWS

वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया SC का रुख, दाखिल की याचिका

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट

आज कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार के बेगूसराय में पदयात्रा मात्र 24 मिनट में खत्म हो गई. वो कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में 1KM पैदल चले.

इस दौरान राहुल ने बेगूसराय में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अचानक सभा को कैंसिल कर दिया गया. बेगूसराय से राहुल पटना पहुंच गए हैं. यहां वे ‘संविधान सम्मेलन’ में भाग लेंगे. इसके बाद वे पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज जमकर हंगामा हो रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर स्थगन प्रस्ताव को अनुमति न देने पर स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन किया. और वक्फ कानून की कॉपी भी फाड़ी. स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने कहा- ‘…मैंने नियम देखे हैं और नियम 58 के अनुसार, जो भी मामला विचाराधीन है, उसे स्थगन के लिए लाया जा सकता है. चूंकि यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है और मुझे इसकी एक प्रति मिली है, इसलिए नियम स्पष्ट रूप से कहता है कि हम स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा नहीं कर सकते. इसके बाद सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.

आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ा भूचाल देखने को मिला. शेयर बाजार खुलते ही प्री-ओपन ट्रेड में सेंसेक्स 2800 अंकों की भारी गिरावट के साथ 72,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 900 अंक (4.50%) की गिरावट है. ये 22,000 से नीचे कारोबार कर रहा है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन बिल पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- ‘…कोर्ट में जाने का उन्हें(विपक्ष) पूरा अधिकार है. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इसमें संविधान का कहीं कोई उल्लंघन नहीं है. संसद के पास पूरी ताकत है बिल में संशोधन करने की…’

निधि तिवारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा- ‘ममता बनर्जी, आपसे कौन असली हैं, कौन फर्जी (शिक्षक) हैं, कई बार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने इसे अलग करने का अनुरोध किया. पश्चिम बंगाल सरकार, जिसने पैसे के लिए 500-1000 नौकरियां बेची हैं, उन्हें बचाने के लिए असली शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सूची सुप्रीम कोर्ट को नहीं दी. पूर्व CJI चंद्रचूड़ और वर्तमान CJI संजीव खन्ना की पीठ ने 16 बार मामले की सुनवाई की…हमारी मांग है कि जो वास्तविक शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारी हैं, जो मेधावी हैं और जिनके पास अच्छे OMR नंबर हैं, उनकी नौकरी तुरंत बहाल की जानी चाहिए.’

निधि तिवारी

वक्फ बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने पर कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा- ‘केंद्र सरकार ने जो किया है वह बहुत स्पष्ट है. उन्होंने वक्फ बिल को पारित कराने के लिए लोकसभा को रात 2:30 बजे तक और राज्यसभा को रात 1:30 बजे तक चलाया. ठीक उसी समय उनके (PM मोदी) मित्र डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के लिए 26% टैरिफ पेश किया. अपने दोस्त की आर्थिक मूर्खताओं को छिपाने के लिए, वे वक्फ बिल लेकर आए। यह पूरी तरह से असंवैधानिक है और हम इसे अदालत में चुनौती देंगे.’

निधि तिवारी

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा- ‘राहुल गांधी बेगूसराय में पदयात्रा में शामिल हुए हैं और सफेद टी-शर्ट आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार की बर्बादी के लिए कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेदार है. जब कांग्रेस हुकूमत में थी, तो उसने सिर्फ दंगे भड़काए…राहुल गांधी जानते हैं कि यहां भी उनका हाल दिल्ली जैसा ही होगा. दिल्ली में वे जीरो पर आउट हुए और बिहार में भी जीरो पर आउट होंगे… राहुल गांधी राजद पर दबाव बनाने के लिए बिहार गए हैं.’

निधि तिवारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मुलाकात की. सुप्रीम कोर्ट ने SSC द्वारा बंगाल के स्कूलों में 25,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है.


निधि तिवारी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज बिहार के बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में पैदल चले

निधि तिवारी

बेगूसराय की पदयात्रा में शामिल हुए राहुल गांधी

निधि तिवारी

RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- ‘बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं और हर पार्टी और उसके नेता इसकी तैयारियों में जुटे हैं. राहुल गांधी तीसरी बार बिहार आए हैं… इससे विरोधी क्यों परेशान हैं. पूरा NDA राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी से डरा हुआ है… यहां चेहरे को लेकर कोई असमंजस नहीं है, कोई किंतु-परंतु नहीं है. जैसे 2020 में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा थे, वैसे ही 2025 में INDIA गठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं…’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘आजाद भारत ने 1947 से लेकर 2014 आते-आते इन 65-70 वर्षों के दौरान भारत ने कुछ न कुछ तो किया होगा, लेकिन भारत विश्व की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था ही बन पाया था. पिछले 10 सालों में भारत ने जो प्रगति की है, आज हर क्षेत्र में कुछ नया दिखता है, एक नई ऊर्जा दिखती है, आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अगले 2 सालों में यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा…आज भारत दुनिया में खुद को साबित कर रहा है.’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम पर स्थगन प्रस्ताव को स्पीकर द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद हंगामा हुआ


निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कहा- ‘राहुल गांधी बिहार आएं। वे जहां भी जाते हैं, सबसे पहले अपने गठबंधन और अपनी पार्टी के लिए समस्याएं खड़ी करते हैं. यहां वे तेजस्वी के लिए समस्याएं खड़ी करने आ रहे हैं… लालू जी की पार्टी जंगलराज स्थापित करने वाली पार्टी है. बिहार की जनता ने भ्रष्ट लोगों को नकार दिया है. वे विकास चाहते हैं…”

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा और भाजपा सांसद संबित पात्रा के साथ कलिंगा स्टेडियम में योग महोत्सव का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा- ‘इस साल हम 21 जून को 11वां योग दिवस मनाएंगे. इसके लिए हमने 100 दिन का काउंटडाउन कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें 10 बड़े शहरों में 10 कार्यक्रम होने जा रहे हैं… यह कार्यक्रम पहले दिल्ली में हुआ, फिर भुवनेश्वर में और अब 50 दिन का काउंटडाउन कार्यक्रम मुंबई में होगा और 75 दिन का काउंटडाउन कार्यक्रम लद्दाख में होगा…’

निधि तिवारी

ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने कहा- ‘…पर्यटन मंत्री के रूप में, मैं इसका स्वागत करती हूं, केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करती हूं… ओडिशा में योग के अनुकूल वातावरण है। मैं ओडिशा के लोगों से अपील करती हूं कि योग करें और स्वस्थ रहें.’

निधि तिवारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में विकास कार्यों को लेकर की वर्चुअल समीक्षा बैठक

निधि तिवारी

जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा- ‘कांग्रेस की प्रासंगिकता पूरे देश में कमजोर हुई है. बिहार में कांग्रेस पार्टी के अनेक नेता मानते हैं कि कन्हैया कुमार को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. राजद उन्हें घास डालने को तैयार नहीं है… राहुल गांधी क्या करना चाहते हैं किसी को समझ नहीं आ रहा. उन पर कोई स्पष्ट तौर पर दिशा निर्देश न देने का आरोप लगता रहा है, जिससे कांग्रेस की बिहार में दुर्दशा हुई है.’

निधि तिवारी

अमेरिकी टैरिफ से भारतीय बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 3,380 अंक टूटा

निधि तिवारी

बेगूसराय में कन्हैया कुमार की पदयात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी


निधि तिवारी

सेंसेक्स 3,380 अंक गिरकर 71,985 पर खुला. वर्तमान में 72,179 पर कारोबार कर रहा है

निधि तिवारी

भाजपा सांसद कंगना रनौत नैर चौक पर आयोजित मैराथन कार्यक्रम में शामिल हुईं

निधि तिवारी

भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा- ‘इस बार जिस तरह बंगाल में रामनवमी मनाई गई, यह सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक परिवर्तन का सूचक है. बंगाल में जिस तरह से अनाचार, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, हिंदू समाज के मठ-मंदिरों पर हमले हो रहे हैं. हिंदू समाज ने रामनवमी को अपनी रक्षा का आधार बनाया है, इसलिए इस बार लोग बड़ी संख्या में निकले, यह बहुत खुशी की बात है…’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान गोरखनाथ मंदिर में आए बच्चों से बातचीत की और मंदिर परिसर में मोरों को दाना खिलाया.

निधि तिवारी

जवाबी टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘…मैं नहीं चाहता कि कुछ भी गिरे. लेकिन, कभी-कभी, आपको चीजों को ठीक करने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ते हैं.’

निधि तिवारी

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में हेपेटाइटिस फाउंडेशन ऑफ त्रिपुरा द्वारा आयोजित ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ रैली में भाग लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री माणिक साहा ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.

निधि तिवारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोड़े ने कहा- ‘…आग पूरी तरह से नियंत्रण में है…वाड़ा (पारंपरिक लकड़ी का घर) ढह गया, जिसके कारण आग फैल गई…हमने सुनिश्चित किया कि आग आस-पास की इमारतों तक न फैले और आस-पास की इमारतों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया…’

निधि तिवारी

पुणे शहर के नाना पेठ क्षेत्र में एक वाड़े (पारंपरिक लकड़ी का घर) में आग लग गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझाने का प्रयास जारी है. 5 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं- पुणे अग्निशमन विभाग, पीआरओ

निधि तिवारी

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के लिए रवाना हुए. वे बेगूसराय में NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में शामिल होंगे और बाद में पटना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Exit mobile version