साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को गुरुवार, 10 अप्रैल की शाम को भारत लाया गया. जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम राणा को लेकर स्पेशल फ्लाइट से अमेरिका से भारत पहुंच चुकी है. शाम को 6.30 बजे करीब राणा को लेकर स्पेशल फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. पहले खबरें आ रही थीं कि राणा को मेडिकल के बाद एनआईए हेडक्वार्टर लाया जाएगा. हालांकि, पालम एयरपोर्ट पर ही राणा का मेडिकल हुआ.
तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. तहव्वुर इस तस्वीर में सफेद दाढ़ी और ब्राउन रंग के जंपसूट में एनआईए की हिरासत में दिखाई दिया. एयरपोर्ट से उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया. इधर, दिल्ली की तिहाड़ जेल में राणा को रखने की तैयारी की गई है.
भारत के कानून से सजा दिलाएंगे- गोयल
इसके पहले, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर पीएम मोदी की तारीफ की. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस की सरकार ने आरोपियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया. कसाब जो पकड़ा गया था उसे भी बिरयानी खिलाते थे. आज हम सभी को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है. जिन्होंने हमारे देश पर हमला किया था उन्हें हम भारत की जमीन पर, भारत के कानून से सजा दिलाएंगे.’
#WATCH | दिल्ली: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया। अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पण के बाद वह आज भारत पहुंचा। pic.twitter.com/HCnTbNzxSz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया, यहां से सीधे एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा- ‘… यह दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज प्रोग्राम है… मैंने 5 तारीख को कहा था कि यह कार्यक्रम हेल्थ एश्योरेंस है हेल्थ इंश्योरेंस नहीं… इस कार्यक्रम में निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी का विजन रहा जिसके कारण लगभग 62 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा है… इस स्कीम के तहत 2018 से अब तक 8 करोड़ 19 लाख गरीब लोगों का इलाज हो चुका है…’
#watch दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, “… यह दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज प्रोग्राम है… मैंने 5 तारीख को कहा था कि यह कार्यक्रम हेल्थ एश्योरेंस है हेल्थ इंश्योरेंस नहीं… इस कार्यक्रम में निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी का विजन… https://t.co/MiycHxubgF pic.twitter.com/vVGUZixrkp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘आज एक ऐतिहासिक दिन है… आज हमारी सरकार ने भारत सरकार के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लागू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. यह दिल्ली को एक ऐसी स्वास्थ्य योजना देने की दिशा में एक और कदम है जो दिल्ली के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है…’
#watch | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है… आज हमारी सरकार ने भारत सरकार के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लागू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह दिल्ली को एक ऐसी स्वास्थ्य योजना देने की… https://t.co/MiycHxubgF pic.twitter.com/w4Sx1XjrW4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा- ’26/11 मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है. 16 वर्षों के बाद भारत के लिए अपने आप में इस सरकार द्वारा एक बड़ी, कुटनीतिक, ऐतिहासिक सफलता है…उसे 16 वर्षों बाद अपने गुनाहों की सजा मिलेगी… तहव्वुर राणा बताएगा कि इसमें कौन-कौन शामिल था, अब बहुत से राज़ खुलेंगे…’
#watch | सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, “26/11 मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है। 16 वर्षों के बाद भारत के लिए अपने आप में इस सरकार द्वारा एक बड़ी, कुटनीतिक,… pic.twitter.com/0DnhprkEwj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- ‘हनुमान जयंती दो दिन बाद है… हम सभी सनातनी एक छत के नीचे एकत्रित हो रहे हैं… संदेश यह है कि 9% हिंदू वोट नहीं देते हैं, हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे बाहर आएं, वोट करें, हमारा समर्थन करें, अगर TMC सरकार को बदलना है तो यही एकमात्र रास्ता है और कोई दूसरा रास्ता नहीं है…’
#watch | उत्तर 24 परगना: अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “हनुमान जयंती दो दिन बाद है… हम सभी सनातनी एक छत के नीचे एकत्रित हो रहे हैं… संदेश यह है कि 9% हिंदू वोट नहीं देते हैं, हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे बाहर आएं, वोट करें, हमारा समर्थन करें, अगर इस(TMC)… pic.twitter.com/UuNawPfp59
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने CWC की बैठक पर कहा- ‘सामाजिक न्याय की लड़ाई पूरे देश में लड़ी जाएगी और सामाजिक न्याय में सबको समान हिस्सेदारी मिलेगी… खास बात ये रही कि राहुल गांधी ने कहा कि हम जिला अध्यक्षों को सशक्त करने जा रहे हैं और न्याय की राह पर चलकर हम संघर्ष करेंगे…’
#watch | पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने CWC की बैठक पर कहा, “सामाजिक न्याय की लड़ाई पूरे देश में लड़ी जाएगी और सामाजिक न्याय में सबको समान हिस्सेदारी मिलेगी… खास बात ये रही कि राहुल गांधी ने कहा कि हम जिला अध्यक्षों को सशक्त करने जा रहे हैं और न्याय की राह पर चलकर… pic.twitter.com/x2eQhr7CY4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- ‘बिहार समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा. बाबासाहेब के सपने को साकार किया जाएगा.’
#watch | पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा। बाबासाहेब के सपने को साकार किया जाएगा।” pic.twitter.com/Npg64b4iGn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- ‘भारत में भारतीयों की सुरक्षा के लिए केंद्र और सभी राज्य सरकारों को आतंकियों के विरुद्ध अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थों को छोड़कर भारतीय कानून के तहत निष्पक्ष और ईमानदार और सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए…’
#watch लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “भारत में भारतीयों की सुरक्षा के लिए केंद्र और सभी राज्य सरकारों को आतंकियों के विरुद्ध अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थों को छोड़कर भारतीय कानून के तहत निष्पक्ष और ईमानदार और सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए…” pic.twitter.com/HSTeoVX1sf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- ‘… 14 अप्रैल 2025 को भारतीय संविधान के निर्माता साथ ही दलित एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा, परमपूज्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मैं पार्टी की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं… उन्होंने भारतीय संविधान में हर स्तर पर जरूरी’
#watch | Lucknow | BSP Chief Mayawati says, “For the safety of Indians in India, all the state governments should leave aside their political interests and take fair and honest strict legal action against the terrorists under Indian law…” pic.twitter.com/w8Jkg3EsIU
— ANI (@ANI) April 10, 2025
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा- ‘प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, पार्षदों, ज़िला अध्यक्षों और सभी पदाधिकारियों की एक कार्यशाला आयोजित की गई. भीमराव अंबेडकर का सम्मान सप्ताह समारोह हम बनाने जा रहे हैं. कांग्रेस ने किस तरह भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है, बिहार के लोगों को इस बारे में बताएंगे.’
#watch पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, “प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, पार्षदों, ज़िला अध्यक्षों और सभी पदाधिकारियों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। भीमराव अंबेडकर का सम्मान सप्ताह समारोह हम बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस ने किस तरह भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है,… pic.twitter.com/ZZCYxMOg1f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
वक्फ संशोधन कानून की अच्छाइयों के बारे में बताएगा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वक्फ संशोधन कानून पर किताब तैयार की है. इस किताब को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जनता के बीच लेकर जाएगा. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस का विंग है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच. बता दें कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पहले ही करीब 100 से ज़्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान कर चूका है.
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- ‘तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है’ अब हमारे देश पर बुरी नजर रखने वाले देशद्रोहियों का कल्याण नहीं है, इन सभी लोगों का सफाया होगा.’
#watch पटना: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है। अब हमारे देश पर बुरी नजर रखने वाले देशद्रोहियों का कल्याण नहीं है, इन सभी लोगों का सफाया होगा।” pic.twitter.com/jWytPh3ICW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा- ‘अपराधी दुनिया में कहीं भी छिपे हों, जिन्होंने भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचा है, उन्हें हर हालत में सजा मिलेगा. तहव्वुर राणा को लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि अगर इस साजिश में कोई भारतीय एंगल है वो भी पता चलेगा. जिन साजिशकर्ताओं को हम अंजाम तक नहीं पहुंचा सके हैं, वो भी अपने अंजाम तक पहुंचेंगे.’
#watch पटना: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “अपराधी दुनिया में कहीं भी छिपे हों, जिन्होंने भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचा है, उन्हें हर हालत में सजा मिलेगा। तहव्वुर राणा को लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि अगर इस… pic.twitter.com/Gk1YQq98HF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उनकी सरकार पिछड़ों और दलितों के समर्थन से बनी थी, लेकिन उनकी सरकार के समय पर सबसे ज्यादा अत्याचार भी पिछड़ों और दलितों पर हुआ था. उन्होंने सभी पिछड़ी जातियों का अधिकार छीनकर केवल अपनी जाति को देने का पाप किया…’
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उनकी सरकार पिछड़ों और दलितों के समर्थन से बनी थी लेकिन उनकी सरकार के समय पर सबसे ज्यादा अत्याचार भी पिछड़ों और दलितों पर हुआ था। उन्होंने सभी पिछड़ी… pic.twitter.com/iFbacYHDl4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा- ‘ये स्वागत योग्य है. देश उस बर्बर हिंसा को भूला नहीं है. अब आर्थिक अपराध करके जो भागे हैं उनकी बारी होनी चाहिए. उनमें भी ढील नहीं होनी चाहिए …’
#watch दिल्ली: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “ये स्वागत योग्य है। देश उस बर्बर हिंसा को भूला नहीं है। अब आर्थिक अपराध करके जो भागे हैं उनकी बारी होनी चाहिए। उनमें भी ढील नहीं होनी चाहिए …” pic.twitter.com/Jto3uH2QXU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा- ‘कांग्रेस की सरकार ने आरोपियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया. कसाब जो पकड़ा गया था उसे भी बिरयानी खिलाते थे. आज हम सभी को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है. जिन्होंने हमारे देश पर हमला किया था उन्हें हम भारत की ज़मीन पर, भारत के कानून से सजा दिलाएंगे.’
#watch मुंबई (महाराष्ट्र): केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, “कांग्रेस की सरकार ने आरोपियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया। कसाब जो पकड़ा गया था उसे भी बिरयानी खिलाते थे। आज हम सभी को प्रधानमंत्री मोदी… pic.twitter.com/oMDo3Oi4RN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर एक कार्यशाला को संबोधित करने के लिए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर भारतीय जनसंघ (बीजेएस) के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की.
#watch दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर एक कार्यशाला को संबोधित करने के लिए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर भारतीय जनसंघ (बीजेएस) के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/ugVZTlwxb2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
रेखा गुप्ता की सरकार में सभी विभाग मिलकर दिल्ली की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. यहां PWD, पुलिस, नगर निगम के साथ मिलकर सरकार यहां पंखा रोड पर साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, कूड़े के निस्तारण के लिए काम कर रही है. हमने यहां का दौरा किया है.
#watch रेखा गुप्ता की सरकार में सभी विभाग मिलकर दिल्ली की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। यहां PWD, पुलिस, नगर निगम के साथ मिलकर सरकार यहां पंखा रोड पर साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, कूड़े के निस्तारण के लिए काम कर रही है। हमने यहां का दौरा किया है: दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद https://t.co/kmB9ge8LE3 pic.twitter.com/nI0dFxJtd9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गेहूं खरीद, पीएम-कुसुम एवं पीएम सूर्य घर योजना पर एक समीक्षा बैठक भी की.
#watch लखनऊ: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गेहूं खरीद, पीएम-कुसुम एवं पीएम सूर्य घर योजना पर एक समीक्षा बैठक भी की। pic.twitter.com/JFsBg9V4n2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
जनवरी में NIA द्वारा मुंबई से उन्हें वापस मंगाने के लिए दायर एक आवेदन के बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुंबई हमलों से संबंधित अपने ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड वापस मंगाए थे.
26/11 मुंबई आतंकी हमलों से संबंधित ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड NIA मामले में साक्ष्य का हिस्सा होने की संभावना है, जिसमें तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली को आरोपी बनाया गया है.
26/11 मुंबई आतंकी हमलों से संबंधित ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड, जिन्हें जनवरी के अंत में मुंबई से दिल्ली लाया गया था. वे हाल ही में पटियाला हाउस कोर्ट को प्राप्त हुए हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बारापूला नाले पर चल रहे कार्यों का किया संयुक्त निरीक्षण
#watch दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बारापूला नाले पर चल रहे कार्यों का संयुक्त निरीक्षण किया। pic.twitter.com/6pr3GNOBE6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि, तूफान और आकाशीय बिजली के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाएं. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके: CMO
लखनऊ में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना हुआ। लोगों को गर्मी से राहत मिली
#watch उत्तर प्रदेश: लखनऊ में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना हुआ। लोगों को गर्मी से राहत मिली। pic.twitter.com/cR3IQfAKZ5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
खालसा साजना दिवस के अवसर पर 1,942 भारतीय तीर्थयात्री आज 10 दिनों की पाकिस्तान यात्रा पर जाएंगे, जहां वे वहां के गुरुद्वारों में दर्शन करेंगे.
#watch अमृतसर: खालसा साजना दिवस के अवसर पर 1,942 भारतीय तीर्थयात्री आज 10 दिनों की पाकिस्तान यात्रा पर जाएंगे, जहां वे वहां के गुरुद्वारों में दर्शन करेंगे। pic.twitter.com/lfs2voOzeX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे
