बिहार में होली को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासन की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किया गया है. प्रशासन की तैयारियों को लेकर बिहार के DGP विनय कुमार ने कहा- ‘त्योहारों के मौके पर पुलिस का एक तय प्रोटोकॉल होता है जिसका हम पालन करते हैं… हम पहले भी त्योहारों के दौरान किसी भी तरह का हंगामा करने वालों से बॉन्ड भरवाते थे. यह एक निवारक के रूप में काम करता है.
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा- ‘हम सोशल मीडिया पर भी नजर रखते हैं, ताकि लोगों को भड़काने वाले फर्जी पोस्ट से निपटा जा सके. हमने डीजे पर ‘अश्लील’ गाने बजाने पर भी रोक लगा दी है.’
मंगलवार, 11 मार्च को पाकिस्तान में BLA विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. इस हाईजैक को लेकर अब पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि बुधवार रात 9:30 बजे ट्रेन हाईजैक खत्म हो गया है. सभी बंधकों को छुड़ा लिए गए हैं.
इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में कुछ बंधक भी मारे गए हैं. पाकिस्तानी आर्मी अफसर ने बताया कि 346 बंधकों को छुड़ा लिया गया है.
वहीं, BLA यानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उन्होंने दो दिन के इस हाईजैक में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए हैं. इनमें से 60 को बुधवार को ही मारा गया है. बता दें, बलूच आर्मी ने मंगलवार दोपहर 1 बजे जाफर एक्सप्रेस के 450 पैसेंजर्स को बंधक बनाया था. इन्हें छुड़ाने का ऑपरेशन लगभग 36 घंटे चला.
देश और दुनिया की तमाम अपडेट के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी होली पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने उनके आवास पहुंचे.
#watch देहरादून: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी होली पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने उनके आवास पहुंचे। pic.twitter.com/JIgI3oJcDp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
BRS कार्यकर्ता BRS MLC के. कविता के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए उनके आवास के बाहर एकत्र हुए
#watch हैदराबाद: BRS कार्यकर्ता BRS MLC के. कविता के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए उनके आवास के बाहर एकत्र हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
(वीडियो: BRS PRO) pic.twitter.com/WxAxhOYh6g
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा की
#watch डीग: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/xW3Dwf2oxW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने कांस्टेबल पद की 60,244 रिक्तियों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने कांस्टेबल पद की 60,244 रिक्तियों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। pic.twitter.com/WfxH9FDuO2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
होली और जुम्मे की नमाज़ से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर DCP सेंट्रल एम. हर्षवर्धन ने कहा- ‘कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हमारी अलग-अलग टीमें चेकिंग और पेट्रोलिंग कर रही हैं…ड्रोन से निगरानी की जा रही है…कल का दिन शांतिपूर्ण रहेगा…संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करके वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है…’
#watch | दिल्ली: होली और जुम्मे की नमाज़ से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर DCP सेंट्रल एम. हर्षवर्धन ने कहा, “कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हमारी अलग-अलग टीमें चेकिंग और पेट्रोलिंग कर रही हैं…ड्रोन से निगरानी की जा रही है…कल का दिन… pic.twitter.com/qk6wOvAfLJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज एक रेस्टोरेंट की रसोई में आग लग गई. आग बुझाने के लिए 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से लगी थी. 6 लोग घायल हुए हैं.
#watch दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज एक रेस्टोरेंट की रसोई में आग लग गई। आग बुझाने के लिए 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से लगी थी। 6 लोग घायल हुए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
(वीडियो: दिल्ली फायर सर्विसेज) pic.twitter.com/oINGJYFl9e
बिहार DGP विनय कुमार ने कहा- ‘त्योहारों के मौके पर पुलिस का एक तय प्रोटोकॉल होता है जिसका हम पालन करते हैं… हम पहले भी त्योहारों के दौरान किसी भी तरह का हंगामा करने वालों से बॉन्ड भरवाते थे. यह एक निवारक के रूप में काम करता है. हम सोशल मीडिया पर भी नज़र रखते हैं ताकि लोगों को भड़काने वाले फ़र्जी पोस्ट से निपटा जा सके… हमने डीजे पर ‘अश्लील’ गाने बजाने पर भी रोक लगा दी है…’
#watch पटना: बिहार DGP विनय कुमार ने कहा, “त्योहारों के मौके पर पुलिस का एक तय प्रोटोकॉल होता है जिसका हम पालन करते हैं… हम पहले भी त्योहारों के दौरान किसी भी तरह का हंगामा करने वालों से बॉन्ड भरवाते थे। यह एक निवारक के रूप में काम करता है। हम सोशल मीडिया पर भी नज़र रखते हैं… pic.twitter.com/4knzuxX0L7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
होली के त्यौहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढकने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने कहा- ‘…त्योहारों का राजनीतिकरण करने की कोई ज़रूरत नहीं है…मैं अपने मुस्लिम भाइयों से भी अनुरोध करूंगा कि अगर कोई आप पर रंग डालता है, तो झगड़ा न करें क्योंकि यह माफ करने का महीना है, भाईचारे का महीना है…मस्जिदों को ढका जाना चाहिए ताकि कोई भी रंग उस पर न फेंके और कोई विवाद ना हो…”
#watch मुंबई, महाराष्ट्र: होली के त्यौहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढकने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने कहा, “…त्यौहारों का राजनीतिकरण करने की कोई ज़रूरत नहीं है… मैं कल होली मनाने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इसे उत्साहपूर्वक मनाएं लेकिन बिना सहमति… pic.twitter.com/XLWu8EH0YH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा- ‘…हमने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनाई है. हम दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि हम दिल्ली को विकास के रंग में रंगेंगे…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “…हमने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनाई है। हम दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि हम दिल्ली को विकास के रंग में रंगेंगे…” pic.twitter.com/vQp6iMXEmq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्र अलीगढ़ में नॉन-रेजिडेंट स्टूडेंट्स क्लब (NRSC) में होली मनाते दिखे
#watch | UP | Aligarh Muslim University (AMU) students celebrate Holi at the non-resident students’ club (NRSC), in Aligarh pic.twitter.com/OxZ1ZU26nH
— ANI (@ANI) March 13, 2025
DSP अभय कुमार पांडे ने कहा- ‘वैसे तो AMU में कैंपस के अंदर होली खेलने का प्रावधान था लेकिन कुछ छात्रों का कहना था कि उनको अलग से होली खेलने के लिए व्यवस्था दे दी जाए. इसी संबंध में उन्हें NRSC क्लब को आवंटित किया गया है… इसमें छात्र इकट्ठा होकर होली खेलेंगे. इसी को देखते हुए यहां पुलिस बल को तैनात किया गया है…चेकिंग के बाद वास्तविक छात्रों को ही इस कैंपस में प्रवेश दिया जाएगा…’
#watch अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: DSP अभय कुमार पांडे ने कहा, “वैसे तो AMU में कैंपस के अंदर होली खेलने का प्रावधान था लेकिन कुछ छात्रों का कहना था कि उनको अलग से होली खेलने के लिए व्यवस्था दे दी जाए। इसी संबंध में उन्हें NRSC क्लब को आवंटित किया गया है… इसमें छात्र इकट्ठा होकर होली… pic.twitter.com/SpXM8SU7QC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
होली के त्यौहार से पहले बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला.
#watch संभल, उत्तर प्रदेश: होली के त्यौहार से पहले बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला। pic.twitter.com/WT83nlfPW2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
पाकिस्तान के दावों की खुली पोल, बोलन से बड़ी संख्या में एम्बुलेंस पहुंची क्वेटा
Breaking News: A large number of ambulances reached Quetta last night from Bolan, where the BLA hijacked the Jaffar Express. Casualties among army hostages are higher than the ISPR claims, and several other army hostages are still missing – Regional sources. pic.twitter.com/lMiWdLZOd7
— The Bolan News (@TheBolanN) March 13, 2025
ASP श्रीश चंद्र ने कहा- ‘खग्गू सराय स्थित शिव-हनुमान मंदिर पर स्थिति शांतिपूर्ण है. वहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है. लोग उत्साह के साथ होली खेल रहे हैं… सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से सुरक्षा स्थिति पर नजर रखी जा रही है…’
#watch संभल, उत्तर प्रदेश: ASP श्रीश चंद्र ने कहा, “खग्गू सराय स्थित शिव-हनुमान मंदिर पर स्थिति शांतिपूर्ण है। वहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। लोग उत्साह के साथ होली खेल रहे हैं… सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से सुरक्षा स्थिति पर नजर रखी जा रही है…” https://t.co/IIPWH4t8Or pic.twitter.com/PsVqUcmt8z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
वृंदावन में श्री प्रियकांत जू मंदिर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है.
#watch मथुरा, उत्तर प्रदेश: वृंदावन में श्री प्रियकांत जू मंदिर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। pic.twitter.com/SHicEMcgxU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट के नए भवन के निर्माण का जायजा लिया. इस दौरन उन्होंने कहा- ‘…इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा और इसका और विस्तार किया जाएगा…’
#watch | Bihar CM Nitish Kumar visits and takes stock of the construction of the new building of Patna airport
— ANI (@ANI) March 13, 2025
Nitish Kumar says, “…It will be completed soon and will be expanded further…” pic.twitter.com/DEpfnfmIEr
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ‘भारत पर्व, उत्साह और तीज-त्यौहारों का देश है… होली का त्योहार भी ऐसे ही प्रमुख त्योहारों में से एक है… होली का त्योहार इसलिए भी खास है क्योंकि यह अलग-अलग रंगों के जरिए सामाजिक समरसता का संदेश देता है… मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं…’
#watch जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “भारत पर्व, उत्साह और तीज-त्यौहारों का देश है…होली का त्योहार भी ऐसे ही प्रमुख त्योहारों में से एक है…होली का त्योहार इसलिए भी खास है क्योंकि यह अलग-अलग रंगों के जरिए सामाजिक समरसता का संदेश देता है…मैं सभी को होली… pic.twitter.com/7mIubXdpfd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
हाल ही में खुले खग्गू सराय के शिव हनुमान मंदिर में लोगों ने होली खेली और गीत गा रहे
#watch संभल, उत्तर प्रदेश: हाल ही में खुले खग्गू सराय के शिव हनुमान मंदिर में लोगों ने होली खेली और गीत गाए। pic.twitter.com/P7SSNb4zmK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
जयपुर के हरमद में रबर के गोदाम में आज भीषण आग लग गई
#watch | Rajasthan | A massive fire broke out today at a rubber warehouse in Jaipur’s Harmad. More details awaited pic.twitter.com/Vl3VOnDyqC
— ANI (@ANI) March 13, 2025
होलिका दहन के दिन जैसलमेर के श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में होली उत्सव मनाया गया, जैसलमेर के तत्कालीन राजघराने के चैतन्य राज सिंह ने उत्सव में हिस्सा लिया
#watch | Rajasthan | Holi celebrations held at Jaisalmer’s Shri Lakshminath Ji temple on the day of Holika Dahan; Chaitanya Raj Singh of the erstwhile kingdom of Jaisalmer takes part in the celebrations pic.twitter.com/0gC7j6cSKy
— ANI (@ANI) March 13, 2025
होली समारोह से पहले सुरक्षा कड़ी की गई। पुलिस ने RAF के साथ फ्लैग मार्च किया
#watch महू, इंदौर (मध्य प्रदेश): होली समारोह से पहले सुरक्षा कड़ी की गई। पुलिस ने RAF के साथ फ्लैग मार्च किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
(सोर्स: महू पुलिस) pic.twitter.com/3Wo3iEI6Rb
भक्तों ने बाबा महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और ‘भस्म आरती’ में शामिल हुए
#watch उज्जैन (मध्य प्रदेश): भक्तों ने बाबा महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और ‘भस्म आरती’ में शामिल हुए। pic.twitter.com/XiOGOuOJik
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
गोंडा में एक मिठाई की दुकान में 50,000 रुपए प्रति किलो की दर से ‘गोल्डन गुजिया’ बिक रही हैं.
#watch उत्तर प्रदेश: गोंडा में एक मिठाई की दुकान में 50,000 रुपए प्रति किलो की दर से ‘गोल्डन गुजिया’ बिक रही हैं। (12.03) pic.twitter.com/UwTyDsakax
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
AAP के नेताओं ने ITO पर भाजपा के मुफ्त LPG सिलेंडर के वादे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
#watch | Delhi | Aam Aadmi Party leaders hold a protest and put up a banner over BJP’s free LPG cylinder promise, at ITO pic.twitter.com/3hOMn1aSAi
— ANI (@ANI) March 13, 2025
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बर्फबारी के बीच भद्रवाह घाटी के गुलदंडा में पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं
#watch भद्रवाह, डोडा (जम्मू-कश्मीर): बर्फबारी के बीच भद्रवाह घाटी के गुलदंडा में पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। pic.twitter.com/zGOw5xY0z2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
स्थानीय प्रशासन के निर्णय के अनुसार होली के त्यौहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढका जा रहा है
#watch अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: स्थानीय प्रशासन के निर्णय के अनुसार होली के त्यौहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढका जा रहा है। pic.twitter.com/nIS4f8SznQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
पाकिस्तान में 30 घंटे की ट्रेन घेराबंदी के बाद सभी बंधकों को मुक्त कराया गया
#breaking Trump says US trade ‘will be abused no longer’ with tariffs pic.twitter.com/6QangMLNyE
— AFP News Agency (@AFP) March 12, 2025
