Vistaar NEWS

BLA ने पकिस्तान के दावे को बताया झूठा, कहा- सेना से मुठभेड़ जारी, बलूचिस्तान पहुंचे पाक पीएम

Pakistan Train Hijack

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक

बिहार में होली को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासन की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किया गया है. प्रशासन की तैयारियों को लेकर बिहार के DGP विनय कुमार ने कहा- ‘त्योहारों के मौके पर पुलिस का एक तय प्रोटोकॉल होता है जिसका हम पालन करते हैं… हम पहले भी त्योहारों के दौरान किसी भी तरह का हंगामा करने वालों से बॉन्ड भरवाते थे. यह एक निवारक के रूप में काम करता है.

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा- ‘हम सोशल मीडिया पर भी नजर रखते हैं, ताकि लोगों को भड़काने वाले फर्जी पोस्ट से निपटा जा सके. हमने डीजे पर ‘अश्लील’ गाने बजाने पर भी रोक लगा दी है.’

मंगलवार, 11 मार्च को पाकिस्तान में BLA विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. इस हाईजैक को लेकर अब पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि बुधवार रात 9:30 बजे ट्रेन हाईजैक खत्म हो गया है. सभी बंधकों को छुड़ा लिए गए हैं.

इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में कुछ बंधक भी मारे गए हैं. पाकिस्तानी आर्मी अफसर ने बताया कि 346 बंधकों को छुड़ा लिया गया है.

वहीं, BLA यानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उन्होंने दो दिन के इस हाईजैक में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए हैं. इनमें से 60 को बुधवार को ही मारा गया है. बता दें, बलूच आर्मी ने मंगलवार दोपहर 1 बजे जाफर एक्सप्रेस के 450 पैसेंजर्स को बंधक बनाया था. इन्हें छुड़ाने का ऑपरेशन लगभग 36 घंटे चला.

देश और दुनिया की तमाम अपडेट के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ

निधि तिवारी

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी होली पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने उनके आवास पहुंचे.

निधि तिवारी

BRS कार्यकर्ता BRS MLC के. कविता के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए उनके आवास के बाहर एकत्र हुए

निधि तिवारी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा की

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने कांस्टेबल पद की 60,244 रिक्तियों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

निधि तिवारी

होली और जुम्मे की नमाज़ से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर DCP सेंट्रल एम. हर्षवर्धन ने कहा- ‘कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हमारी अलग-अलग टीमें चेकिंग और पेट्रोलिंग कर रही हैं…ड्रोन से निगरानी की जा रही है…कल का दिन शांतिपूर्ण रहेगा…संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करके वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है…’

निधि तिवारी

दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज एक रेस्टोरेंट की रसोई में आग लग गई. आग बुझाने के लिए 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से लगी थी. 6 लोग घायल हुए हैं.

निधि तिवारी

बिहार DGP विनय कुमार ने कहा- ‘त्योहारों के मौके पर पुलिस का एक तय प्रोटोकॉल होता है जिसका हम पालन करते हैं… हम पहले भी त्योहारों के दौरान किसी भी तरह का हंगामा करने वालों से बॉन्ड भरवाते थे. यह एक निवारक के रूप में काम करता है. हम सोशल मीडिया पर भी नज़र रखते हैं ताकि लोगों को भड़काने वाले फ़र्जी पोस्ट से निपटा जा सके… हमने डीजे पर ‘अश्लील’ गाने बजाने पर भी रोक लगा दी है…’

निधि तिवारी

होली के त्यौहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढकने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने कहा- ‘…त्योहारों का राजनीतिकरण करने की कोई ज़रूरत नहीं है…मैं अपने मुस्लिम भाइयों से भी अनुरोध करूंगा कि अगर कोई आप पर रंग डालता है, तो झगड़ा न करें क्योंकि यह माफ करने का महीना है, भाईचारे का महीना है…मस्जिदों को ढका जाना चाहिए ताकि कोई भी रंग उस पर न फेंके और कोई विवाद ना हो…”

निधि तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा- ‘…हमने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनाई है. हम दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि हम दिल्ली को विकास के रंग में रंगेंगे…’

निधि तिवारी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्र अलीगढ़ में नॉन-रेजिडेंट स्टूडेंट्स क्लब (NRSC) में होली मनाते दिखे

निधि तिवारी

DSP अभय कुमार पांडे ने कहा- ‘वैसे तो AMU में कैंपस के अंदर होली खेलने का प्रावधान था लेकिन कुछ छात्रों का कहना था कि उनको अलग से होली खेलने के लिए व्यवस्था दे दी जाए. इसी संबंध में उन्हें NRSC क्लब को आवंटित किया गया है… इसमें छात्र इकट्ठा होकर होली खेलेंगे. इसी को देखते हुए यहां पुलिस बल को तैनात किया गया है…चेकिंग के बाद वास्तविक छात्रों को ही इस कैंपस में प्रवेश दिया जाएगा…’

निधि तिवारी

होली के त्यौहार से पहले बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला.

निधि तिवारी

पाकिस्तान के दावों की खुली पोल, बोलन से बड़ी संख्या में एम्बुलेंस पहुंची क्वेटा

निधि तिवारी

ASP श्रीश चंद्र ने कहा- ‘खग्गू सराय स्थित शिव-हनुमान मंदिर पर स्थिति शांतिपूर्ण है. वहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है. लोग उत्साह के साथ होली खेल रहे हैं… सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से सुरक्षा स्थिति पर नजर रखी जा रही है…’

निधि तिवारी

वृंदावन में श्री प्रियकांत जू मंदिर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है.

निधि तिवारी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट के नए भवन के निर्माण का जायजा लिया. इस दौरन उन्होंने कहा- ‘…इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा और इसका और विस्तार किया जाएगा…’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ‘भारत पर्व, उत्साह और तीज-त्यौहारों का देश है… होली का त्योहार भी ऐसे ही प्रमुख त्योहारों में से एक है… होली का त्योहार इसलिए भी खास है क्योंकि यह अलग-अलग रंगों के जरिए सामाजिक समरसता का संदेश देता है… मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं…’

निधि तिवारी

हाल ही में खुले खग्गू सराय के शिव हनुमान मंदिर में लोगों ने होली खेली और गीत गा रहे

निधि तिवारी

जयपुर के हरमद में रबर के गोदाम में आज भीषण आग लग गई

निधि तिवारी

होलिका दहन के दिन जैसलमेर के श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में होली उत्सव मनाया गया, जैसलमेर के तत्कालीन राजघराने के चैतन्य राज सिंह ने उत्सव में हिस्सा लिया

निधि तिवारी

होली समारोह से पहले सुरक्षा कड़ी की गई। पुलिस ने RAF के साथ फ्लैग मार्च किया

निधि तिवारी

भक्तों ने बाबा महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और ‘भस्म आरती’ में शामिल हुए

निधि तिवारी

गोंडा में एक मिठाई की दुकान में 50,000 रुपए प्रति किलो की दर से ‘गोल्डन गुजिया’ बिक रही हैं.

निधि तिवारी

AAP के नेताओं ने ITO पर भाजपा के मुफ्त LPG सिलेंडर के वादे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बर्फबारी के बीच भद्रवाह घाटी के गुलदंडा में पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं

निधि तिवारी

स्थानीय प्रशासन के निर्णय के अनुसार होली के त्यौहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढका जा रहा है

निधि तिवारी

पाकिस्तान में 30 घंटे की ट्रेन घेराबंदी के बाद सभी बंधकों को मुक्त कराया गया

Exit mobile version